गरोठमंदसौर जिलाराजनीति
आदमी आम आदमी पार्टी को गरोठ विधानसभा में मिल रहा जनसमर्थन

****************************
गरोठ। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सक्रियता से लोगों के बीच में पहुंच रहे हैं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सहसचिव सुरेश चौहान ने भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष श्यामसिंह एवं सर्किल प्रभारी गिरिराज मीणा के साथ गरोठ भानपुरा क्षेत्र के ग्राम पिपलिया जती, बरखेड़ा गंगासा, खड़ावदा ,सिमरोल, पीपलखेड़ा, बांसगोन, गढ़ी, रामनगर, सूरजना ,देथली दूर, देथली छोटी, गारियाखेड़ी, डलमू, चचावदा पठारी,मगरा उदलाखेडी,कौटडी, छोटी कोटडी,थगी ,सांवत,श्रीनगर, नावली, बडोदिया, प्रेमपूरीया, धामनिया रामनगर आदि गांव में आम आदमी पार्टी की योजना एवं दिल्ली सरकार के काम के बारे में जानकारियां दी और पार्टी के पंपलेट बांटे। इसमें कई लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।