
***********************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल तहसील संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर को ताल तहसील को रतलाम में रखने को लेकर दावा फाईल ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व पार्षद नवीन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रतलाम में ताल तहसील संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी से मुलाकात कर ताल तहसील को रतलाम जिले में ही रखने हेतु एक और दावा आपत्ती फाइल दी गई। इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी फाइल में भोपाल भेज दूंगा इस पर आवश्यक कार्रवाई होगी। प्रतिनिधी मंडल में व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, पार्षद पवन मोदी एवं गोल्डी धनोतिया सम्मिलित रहे।