
**********************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार सु- राज योजना अंतर्गत अनाधिकृत कॉलोनियों मे नागरिक अधोसंरचना विकास और भवन अनुज्ञा जारी करने के शुभारम्भ के साथ मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम नगर परिषद ताल परिसर में मुख्य अतिथि राजेश परमार पूर्व नपा अध्यक्ष , विशेष अतिथि अरुण पाठक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रतलाम, मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल के आथित्य एवं अध्यक्षता में आयोजित किया गया। स्वागत भाषण पार्षद पंकज शुक्ला वार्ड क्रमांक 4 के द्वारा दिया गया। पश्चात मुख्य अतिथि राजेश परमार एवं विशेष अतिथि परियोजना अधिकारी द्वारा अवैध कॉलोनी में की जा रही कार्रवाई को लेकर उपस्थित कॉलोनी निवासियों को संबोधित किया। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा बताया कि नगर ताल अंतर्गत वर्ष 2016 से पूर्व की चयनित 8 अनाधिकृत कॉलोनी में नागरिक अधो संरचना प्रदान करने एवं भवन अनुज्ञा जारी करने की कार्यवाही निकाय द्वारा शुरु कर दी है ।चरणबद्ध तरीके से सभी कॉलोनियों में विकास कार्य किये जायेंगे शेष बची 22 कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही शासन स्तर से प्रचलन में है। वार्ड क्रमांक 1 सिद्धार्थ जैन की कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 15 काजी कुआ की कॉलोनी के निवासियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश परमार, अध्यक्ष मुकेश परमार, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रतलाम अरुण पाठक, सभापति गुड्डू खान, गोवर्धन पोरवाल, आजाद मेव, पार्षद हारुन खान, पंकज शुक्ला, , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राधेय यादव, भोला परमार, बलराम राठौड़, नारायण कहार, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं कॉलोनी के निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार जगदीप सिंह कुशवाह ने माना।