समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

शराब दुकान गाव से बाहर लगाने को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन

*************************

टकरावद/जोधापिपलिया(पंकज जैन-मानसिंह डांगी)-मल्हारगढ तहसील के गाव चिताखेडी के ग्रामीणो ने गाव के अंदर से शराब दूकान हटवाने को लेकर अनुविभागिय अधिकारी को ग्यापन सोपा |

चिताखेडी के विजयपाल सिंह, नंदलाल मीणा, कुलदीप सिंह, धनपाल सिंह,मनोहर सिंह राजपूत,अशोक शर्मा,बद्रीलाल ,उदयलाल, राहुल,नाथुलाल,देवीलाल,जालमसिंह सहित अनेक ग्रामवासियो ने अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ को ज्ञापन सोपकर गाव के अंदर से शराब दुकान हटवाने की मांग की ग्रामीणो ने बताया की शराब दुकान के पास राम जानकी मन्दिर व देवनारानायण मन्दिर होने से महिलाओ का आना जाना लगा रहता हे तो वही शराब की दुकान पर लोग शराब पीकर लडाई झगडा व गाली गलोच करते रहते हे जिससे महिलाओ को काफी परेसानी का सामन करना पडता हे इसलिये शराब दुकान गाव से हटवाकर गाव से बाहर लगवाने की मांग की

सीएम की सभा मे भी दे चुके आवेदन:- गाव के अंदर मंदिर के पास से शराब दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणो ने 2 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिन्ह चौहान की सभा मे भी ज्ञापन दिया था तो पिछ्ले रविवार को भी ग्रामीणो ने तालाब से अवेध खनन को लेकर धरना प्रदर्शन किया था उस समय भी ग्रामीणो ने गाव से शराब दुकान हटवाने की मांग की थी

आखिर क्यो नही हटती शराब दुकान:- जब ग्रामीणो नही चाहते की गाव के अंदर शराब दुकान हो तो फिर प्रसासन आखिर ग्रामीणो की बाद पर ध्यान क्यो नही देता क्या इसके लिए ग्रामीणो को कानुन हाथ मे लेना पड़ेगा तब की दुकान हटेगी आखिर आबकारी विभाग क्या देख रहा हे वो शराब दुकानो का भौतिक सत्यापन नही करते की दुकान मंदिर से कितनी दुर हे क्या ग्रामीणो को कोई समस्या तो नही यह सभी देखने वाले आखिर ध्रतराष्ट्र क्यो बने हुए या मंत्री जी के क्षेत्र मे प्रशासन बेलगाम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}