सहकारी संस्था के कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर गुजरात के विधायक श्री पटेल को दिया ज्ञापन

*************””************
कर्मचारी बोले अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो नहीं बटेगा राशन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पैक्स कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार ब्लॉक ताल आलोट के कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 25/08/2023 को अपनी मांगों को लेकर आज गुजरात के विधायक श्री अक्षय पटेल को संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ भोपाल ब्लॉक ताल द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया एवं सहकारी संस्था के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिस पर आदरणीय पटेल जी ने सभी कर्मचारियों आश्वासन दिया वे जल्द से जल्द मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे।
अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर मध्य प्रदेश संयुक्त सहकारी समितियां पैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहकारिता कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल जारी है समस्त कर्मचारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा ताल के सामने 16 अगस्त से धरने पर बैठे हैं जिसमे ताल, करवा खेड़ी, माधोपुर, कछालिया, आक़्याकला, सेमलिया, जमुनिया शंकर, बरखेड़ाखुर्द, केलुखेड़ा, खरवाखुर्द, मकनपुरा उक्त संस्थाओं के कर्मचारी सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में हड़ताल की जा रही है कर्मचारियों की मांग का निराकरण नहीं हुआ तो समस्त जिले के कर्मचारी शपथ लेंगे की हम विधान सभा चुनाव में वर्तमान सरकार को मतदान नहीं करेंगे।