कार्यवाहीदलौदामंदसौर जिला

थाना भावगढ़ चोरी गई मोटरसायकल को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया

*****************************

भावगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी, एवं  एसडीओपी ग्रामीण मंदसौर श्री क्रिती बघेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी भावगढ़ उपनिरीक्षक जोर सिंह  डामोर की टीम द्वारा धाना भावगढ़ के अपराध क्र. 1802023 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल को बरामद कर चोरो को गिरफ्तार किया गया।

04.08.2023 को फरियादी विरेन्द्र द्वारा उसकी मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्र. MP 14 NG 4205 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा कर ले जाने के संबंध में थाना भावगढ़ पर रिपोर्ट किया जिस पर थाना भावगढ़ पर अपराध क्र. 180 2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

25.08.2023 को सउनि सुरेश कुमार निनामा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जो मोटर सायकल ग्राम जवासिया बालाजी मन्दिर के पास से चोरी हुई है वह मोटर सायकल ग्राम करनाखेडी बस स्टेण्ड चौराहे पर एक व्यक्ति लिये खड़ा है उक्त व्यक्ति ने लाल व सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट पहले है अगर तत्काल तबीश दी जाती है। तो आरोपी का मोटर सायकल सहित पकड़ा जा सकता है। जो मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से धाने से टीम बना कर सूचना कि तस्दीक हेतु सउनि सुरेश कुमार निनामा. प्र. आर. कार्य. 305 गोपाल सिंह झाला, आर. 631 अर्जुन सिन्दल को मय शासकीय वाहन के रवाना किया गया जो टीम द्वारा ग्राम करनाखेडी पहुंचकर लाल व सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट पहने व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकड़ा व मोटर सायकल पर नम्बर प्लेट नही होने से इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर से मिलान करते धाना भावगढ़ के अपराध क्र. 150/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गया मशरूका होना पाया गया उक्त लाल व सफेद रंग की टीशर्ट पहने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम शुभम पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी नावनखेडी धाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर का होना बताया जिसे थाने पर लेकर आये व हिकमत अमली से पुछताछ करते उसने अपने साथी रवि पिता घनश्याम पाटीदार निवासी शक्कर खेडी के साथ उक्त मोटर सायकल क्र. MP 14 NG 4205 हीरो स्प्लेण्डर कम्पनी की ग्राम जवासिया से चोरी करना बताया जो आरोपी शुभम के द्वारा अपने साथी रवि का पता बताने पर आरोपी शुभम को हमराह लेकर दबश देकर आरोपी रवि पाटीदार को ग्राम राकोदा बस स्टेण्ड से पकड़ा दोनो आरोपीगणों से पुछताछ करते धाना भावगढ़ के ग्राम गुराडियालाल मुहा से दिनांक 02.08.2023 को गाड़ी चोरी करना व दिनांक 18.06.2023 की रात में ग्राम बनी से भी एक मोटर सायकल चोरी करना व डर के कारण गुराडियालाल मुहा की मोटर सायकल व बनी की मोटर सायकल जंगल में फेक देना बताया जो ग्राम बनों व गुराडियालाल मुहा से चोरी गई मोटर सायकल पूर्व में बरामद की गई है। आरोपियान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पीआर हेतु पेश किया गया जो पीआर प्राप्त होने पर आरोपीगणो से अन्य अपराधो व चोरी गये माल व साथियो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार सुदा आरोपियान 01. शुभम पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी नावनखेडी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर , 02. रवि पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी शक्कर खेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर

मशरूका:- 1.एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्र.MP 14 NG 4205 कीमत 80000 रू.2. एक LML कम्पनी को CRD 100 मोटर सायकल क्र. MP 14 BC 7323 कीमती 20000 रू.3. एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्र. MP 14 NE 7933 कीमती 20000 रुकुल 03 मोटर सायकल कुल कीमत 120000 रु.

सराहनीय कार्य – उपनिरीक्षक जोर सिंह डामोर, सउनि सुरेश कुमार निनामा, सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. कार्य, 680 कुलदीप सिंह चौहान, प्र. आर. कार्य. 117 मुकेश राठौर, प्र. आर. कार्य. 305 गोपाल सिंह झाला. प्र. आर. कार्य. 553 भुपेन्द्र सिंह चौहान, आर. 631 अर्जुन सिन्दल, आर. 919 हेमन्त चौहान, आर.चा. 669 चन्दन ओझा, आर.695 देवेन्द्र लबाना आर. 853 नागेश्वर पाटीदार

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}