समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 अगस्त 2023

भारत ने रच दिया इतिहास, चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग शान से लहराया तिरंगा
सांसद गुमानसिंह डामोर ने इसरों वैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंचलवासियों की ओर से दी बधाई
रतलाम । बुधवार को चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफलतम लेंडिग को लेकर क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इसरों के वैज्ञानिकों द्वारा किये गये अथक परिश्रम के करने तथा देश कों विश्व के मानचित्र पर चन्द्रमा पर फतह पाने वाला सफलदश बनाने के लिये बधाईया दी हैै। श्री डामोर ने कहा कि इसरो ने सफलतापूर्वक चंद्रयान-3 की चांद पर नियत समय पर लैंडिंग करके एक कीर्तिमान रच दिया है । इस सफलता के साथ भारत चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। भारत का मिशन चंद्रयान सफलता के शिखर पर पहुंच चुका है। 23 अगस्त शाम 6.04 मिनट पर चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने रोवर सहित चांद के दामन पर पहला कदम रख लिया है। इस ऐतिहासिक पल का हर भारतवासी को बेसब्री से इंतजार था। चंद्रमा के दक्षिणी धु्रव पर सफल लैंडिंग करते ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। साथ ही चांद पर अपना यान उतारने का कारनामा करने वाला दुनिया का चैथा देश भी। भारत से पहले मिशन मून को अमेरिका, रूस और चीन अंजाम दे चुके हैं। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी ने चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग पर इसरो चीफ एस सोमनाथ से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। इससे पूरे देश का सिर गर्व से उंचा हो गया है ।
श्री डामोर ने कहा कि इसरों की इस उपलब्धि के लिए इसरो और देश के हर वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने भी इसरों के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इस पल के लिए वर्षों से इस पल का इंतजार किया है। उन्होने इस भावुकता से भरे इस पल के लिए देश के 140 करोड़ देशवासियों को भी कोटि-कोटि बधाई दी है । हमारे वैज्ञानिकों के परिश्रम से भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच सका है। आज के बाद से चांद से जुड़े मिथक और कहानियां बदल जाएंगे और नई पीढ़ी के लिए कहावतें भी बदल जाएंगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम भारतवासी धरती को मां और चांद को मामा बुलाते हैं। बहुत पहले कहा जाता था कि चंदा मामा दूर के हैं। लेकिन, एक दिन वो भी आएगा जब बच्चे कहेंगे कि चंदा मामा एक टूर के हैं। श्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आज के दिन को देश हमेशा याद रखेगा। यह दिन हमे उज्जवल भविष्य की ओर प्रेरित करेगा। ये दिन हमे अपने संकल्पों की याद दिलाएगा। यह दिन इस बात प्रतीक है कि हार से सबक लेकर जीत कैसे हासिल की जाती है।
जिले में 5 लाख 81 हजार बच्चों, किशोरो एवं
प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
रतलाम 24 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिले के 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु समूह के बच्चे एवं किशोरी बालक बालिकाओं को सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों, मदरसों, छात्रावासों, केंद्रीय विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की टेबलेट 12 सितंबर को खिलाई जाएगी। इस संबंध में न्यू कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में अंर्तविभागीय कार्यशाला संपन्न की गई ।
सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि इस वर्ष अभियान के दौरान 12 सितंबर को 581802 बच्चों को गोलियां खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 12 सितंबर को गोली से वंचित बच्चों को 15 सितंबर मॉपअप दिवस के दिन गोलियां खिलाई जाएंगी। प्रजनन आयु वर्ग 19 से 49 वर्ष आयु समूह की महिलाओं (गर्भवती एवं धात्री माताओं को छोडकर) 12 सितंबर से 30 सितंबर तक एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाऐंगी। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके पीसकर, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चूरा करके, 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जाएंगी।
कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण देते हुए एविडेंस एक्शन के संभागीय समन्वयक श्री कपिल यति ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण के कारण खून की कमी, कुपोषण, कमजोरी, थकावट एवं बीमारियों की आशंका रहती है । बच्चों में कृमि नियंत्रण से लाभ होता है जिनमें अनीमिया नियंत्रण प्रतिरक्षा में सुधार पौष्टिकता बढना समुदाय में कृमि संक्रमण को कम करने में मदद, स्कूल आंगनवाडी में एकाग्रता एवं उपस्थिति में सुधार कार्यक्षमता में सुधार आदि मुख्य हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार पाल ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचने के लिए नाखून साफ एवं छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिऐं, अपने हाथ साबुन से धोंएं विशेषकर खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद , साफ पानी से फल और सब्जियों को धोएं, खाने को हमेशा ढंक कर रखें, खुले में शौच ना करें हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, आसपास सफाई रखें, पैरों में जूते/ चप्पल पहनें ।
=======================लाडली बहना की एक हजार की राशि से नंदूडीबाई ने खरीदी है गृह उपयोगी सामग्री
रतलाम 24 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना रतलाम जिले की जनजातीय वर्ग की बहनों के लिए सौगात बनकर आई है। जनजातीय बहने लाडली बहना की राशि से अपने घर की जरूरत की सभी सामग्रियां खरीद रही हैं।
जिले के आदिवासी विकासखंड सैलाना के दूरस्थ गांव खंखई की रहने वाली नंदूडीबाई के खाते में जब एक हजार की राशि आई तो आदिवासी समाज की इस बहन के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई वह खुशी से झूम उठी। उसने कहा हमारे मुख्यमंत्री भैया ने हमारे परेशानी दूर कर दी हैं, आप हर महीने हमें एक हजार मिलेंगे और हमारे घर की हर जरूरत की चीज अब हम खरीद लाएंगे। नंदूडीबाई ने 10 तारीख को जब खाते में एक हजार योजना की राशि प्राप्त की तो वह दूसरे ही दिन निकट हाट बाजार पहुंची और अपने घर की जरूरत का स्टील का घड़ा खरीद कर लिया। उसका कहना है कि अगले महीने जब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की एक हजार की राशि मिलेगी तो उस राशि से वहां घर की रसोई के लिए अन्य जरूरी स्टील के बर्तन खरीदेगी। इसी प्रकार के खुशियों से भरे उद्गार जनतीय समाज की अन्य बहनों ने भी व्यक्त किए हैं। इस योजना को लागू करने के लिए सभी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देती हैं।
=======================लाडली बहना बनकर खुश है दीपिका
रतलाम 24 अगस्त 2023/ श्रीमती दीपिका प्रजापत रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल की निवासी है। वे कहती हैं लाडली बहना योजना के अंतर्गत मेरे खाते में 1000 रूपए की राशि आई है जिससे में अपने बच्चों को कोचिंग के लिए, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए, बचत करने के लिए कुछ पैसे दे पाउँगी।
श्रीमती दीपिका बताती है कि महिलाओं में एक-एक रूपये जोड़कर बचत करने की आदत होती है मैं और मेरी जैसी अन्य महिलाएं जो गृहणी होती है उन्हें अपनी बचत के लिए एवं अपनी जरूरतों के लिए पति पर ही निर्भर रहना होता है लेकिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से मिलने वाले एक हजार रूपए से हम जैसी महिलाओं को अपने एवं अपने परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अब अपने पति से पैसे नहीं मांगने पड़ेगे। इसके लिए मैं प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत- बहुत आभार व्यक्त करती हूँ।
=====================
रतलाम में आयोजित रोजगार दिवस में लगभग 6 हजार हितग्राही लाभान्वित
शासन की योजनाओं से 45 करोड रुपए का लाभ प्रदान किया गया
रतलाम 24 अगस्त 2023/ रतलाम में गुरुवार को आयोजित रोजगार दिवस में शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओ में 6000 हितग्राही लाभान्वित किए गए। उक्त हितग्राहियों को 45 करोड रुपए के ऋण तथा अनुदान लाभ प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, एलडीएम श्री दिलीप सेठिया, शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक आदि उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए। उन्होंने आयोजन की जानकारी दी। प्राप्त की जा रही ऋण राशि का सदुपयोग अपनी तरक्की के लिए करने का आग्रह किया। समय पर ऋण की वापसी के लिए भी मार्गदर्शन दिया। रोजगार दिवस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
रोजगार दिवस में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में 82 खिलाड़ियों को 81 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 40 हितग्राहियों को 368 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 148 हितग्राहियों को 1067 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 24 खिलाड़ियों को 10 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 12 हितग्राही को 53 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 2750 हितग्राहियों को लगभग साढ़े 4 करोड़, शहरी 36 स्वयं सहायता समूह को 54 लाख, ग्रामीण स्वयं सहायता समूह के 588 सदस्यों को 951 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता में 168 हितग्राहियों को 16 लाख 80 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 9 हितग्राहियों को 4 लाख 96 हजार, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 5 हितग्राहियों को 32 लाख, पशुपालन विभाग की केसीसी योजना में 1568 हितग्राहियों को 785 लाख तथा मत्स्य विभाग की केसीसी योजना में 153 हितग्राहियों को 12 लख रुपए की ऋण सहायता लाभ प्रदान किए गए हैं।
=====================उत्कृष्ट उ.मा.वि. में आयोजित हुई जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी
रतलाम 24 अगस्त 2023/ जिला स्तरीय (स्किल एक्सपो) कौशल प्रदर्शनी का आयोजन शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मितेश गादिया थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रुप में एडीपीसी श्री अशोक लोढा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत उपस्थित थे। प्रदर्शनी में 25 विद्यालयों के लगभग 240 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में वर्किंग, नान वर्किंग माडल, पोस्टर चार्ट तथा लघु नाटिकाओं के प्रथम तीन प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
वर्किंग, नान वर्किंग माडल में शा. सी.एम. राईज उ.मा.वि. जावरा की जान्हवी (एग्रीकल्चर) ने प्रथम, शा.उ.मा.वि. धौंसवास के रोहित (एग्रीकल्चर) में द्वितीय तथा शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. के पुनीत (सिक्योरिटी) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर चार्ट में शा.उ.मा.वि. खारखाकलां के कुन्दन जोशी (आईटी) ने प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. की रिद्धि (सिक्योरिटी) में द्वितीय) तथा उ.मा.वि. धौंसवास की जेशिका (एग्रीकल्चर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान के विजेता 17 सितम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
लघु नाटिका में शा. उत्कृष्ट सी.एम. राइज सैलाना (आईटी) में गिरवर भावर, सुजल बारिया, कुशाल पांचाल तथा गौरव पांचाल प्रथम स्थान पर रहे। शा. कमला नेहरु उ.मा.वि. जावरा (ट्रेड ब्यूटी एण्ड वेलनेस) में नैना, रानू, दिपांशी मीणा, सेफरीना मेव द्वितीय रहे। शा. उ.मा.वि. रतलम (आईटी) में गरिमा व्यास, मेघा गौराना, खुशबू पाटीदार तथा करिश्मा जाट तृतीय स्थान पर रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल एवं मूल्यांकनकर्ताओं में श्री अमर वरधानी, जिला योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी, सी.एम. राईज विनोबा प्राचार्य संध्या वोहरा, श्री एस.के. गौतम, उ.मा.वि.क्र. 1 प्राचार्य नीरु वर्मा, सी.एम. राईस सैलाना के उपप्राचार्यङ श्री गिरीश सारस्वत, सी.एम. राईज बिरमावल प्राचार्य श्री अरविन्द गुप्ता थे।
समग्र शिक्षा अभियान के श्री योगेश पाल ने बताया कि छह अलग-अलग बिन्दुओं पर 10-10 अंकों के आधार पर मूल्यांकन कर निर्णायकों द्वारा एक्जाई तैयार की गई जिसके आधार पर निर्णय किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट उ.मा.वि. के श्री पुनीत मेहता व शा. कन्या उ.मा.वि. के श्री विरेन्द्र सिसौदिया ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य गिरीश लहवासिया, श्री अनिल मिश्रा, श्री रोहित शर्मा, अंजली पंड्या, जया जैन, श्री पुरुषोत्तम रायकवार तथा श्री फकीरचंद का सराहनीय सहयोग रहा।
===========================स्नेह यात्रा का आलोट विकासखंड पहुंचने पर भव्य स्वागत
रतलाम 24 अगस्त 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एव जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जा रही स्नेह यात्रा का गुरुवार को विकासखंड आलोट के डेलवास में प्रवेश हुआ, जहां से स्नेह यात्रा डेलवास, चापलाखेड़ी ,कसारी चौहान, भेसोला, गुरूखेड़ी होते हुए बरसी पहुंची।
यात्रा प्रभारी ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभु, श्री अद्वैत सिंह प्रभु, यश प्रभु, गायत्री परिवार से श्री गोपाल दुबे, श्री शंकरलाल पांचाल, श्री बालकृष्ण तिवारी की उपस्थिति में स्नेह यात्रा प्रत्येक गांव मे पहुंची जहां ग्रामीण जनो ने अपने परम्परा क़े तहत यात्रा का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल से भव्य स्वागत किया। प्रत्येक गांव में कलश यात्रा निकाली और सत्संग कीर्तन के साथ रक्षा सूत्र बांधे गए। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने साथी की रक्षा का संकल्प लिया गया। पूज्य गुरुवर ने संबोधित करते हुए धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताया, व समाज को संगठित होकर रहने का संदेश दिया। आपने कहा कि सभी में सामाजिक और समरसता का भाव रहे, हम एक हैं और सभी एक साथ मिलकर रहे, तभी हम परम वैभव पर पहुंचेंगे।
संत श्री ने कहा कि जातिवाद समाज का सबसे बड़ा रोग है स्नेह से उपचार संभव है। इसलिए हम सबको मानव जाति से प्रेम करना चाहिए। जब हरि का भजन करके सब हरि के हो जाते हैं तो फिर जाति कहां रह जाती है। भक्त की कोई जाति नहीं होती हमें यह ध्यान रखना होगा। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें। मध्यप्रदेश शासन की यही मंशा है। इसलिए यह स्नेह यात्रा है। इस समय यात्रा में आप सभी लोग इसकी मूल अवधारणा को समझकर कार्य करें। भगवान ने सबको समान अवसर दिए हैं। जब ईश्वर ने भेदभाव नहीं किया तो आप कैसे कर सकते हैं। इसलिए हमें जातियों से ऊपर उठकर सोचना होगा। गांवों में आज भी भेद का भाव आता है लेकिन उसे स्नेह से दूर किया जा सकता है। इस यात्रा में जिस प्रकार का स्नेह मिल रहा है यह अविभूत है। जैसे ही द्वेष खत्म होगा और प्रेम का विस्तार होगा इस यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
स्वामी जी के द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जातिपांति, उंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत इन सबसे उपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता क़े साथ रहने का संदेश दिया, पूज्य प्रभु जी द्वारा कसारी गांव मे पप्पू लाल चौहान तथा गुरूखेड़ी मे जगदीश डाबी क़े घर जाकर समरसता का संदेश दिया यात्रा में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, तहसीलदार श्री डाबी, ब्लॉक समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, परामर्शदाता श्री ऋषिकांत सिंह पंवार, श्री हेमेंद्र निगम, श्री संदीप सांखला, श्री अमित रामावत, श्री नरेंद्र पांचाल, नवांकुर संस्था के श्री अमरसिंह झाला, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री किशोर सिंह डोडिया, श्री लाल सिंह पंवार एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के श्री रविंद्र सिंह कसारी, श्री उमेश सिंह कोलुखेड़ी, श्री जितेंद्र सिंह डोडिया डेलवास, श्री लाल सिंह, श्री मनोहर सिंह चापलाखेड़ी, श्री पुरसिंह, श्री गोविन्द सिंह बरसी, श्री विनोद दांगी गुरूखेड़ी, श्री बालाराम भेसोला, सदस्यगण, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और आंगनवाडी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
========================आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा और लहान जब्त
रतलाम 24 अगस्त 2023/ आबकारी वृत्त रतलाम स अंतर्गत वृत्त प्रभारी श्री पुष्पराज सिंह एवं स्टाफ द्वारा गस्त के दौरान नग्जी पिता कमजी से 10 ली हाथ भट्टी व 250 केजी लाहन, राजू पिता बालू पालसोडी से 10 ली हाथ भट्टी, शिवलाल पिता सरदार पालसोड़ी से 15 पाव प्लेन देसी मदिरा जब्त की। इस प्रकार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 03 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये । कुल जप्त मदिरा 20 ली हाथ भट्टी, 250 केजी लाहन एवम् 15पाव प्लेन देसी मदिरा की अनुमानित कीमत 30350 रूपए हैं। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विक्टोरिया बोरासी, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी, कमलेश परमार का विशेष योगदान रहा।
================================