मंदसौर जिलासीतामऊ
नपं सीएमओ माथूर ने कि मतदाताओं से किया आह्वान, मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं

सीतामऊ। नगर पंचायत क्षेत्र में क्रमांक 80 से 91 तक कुल बारह मतदान केंद्र है जिसमें पांच पीक मतदान केंद्र तथा नपं भवन, कन्या छात्रावास, सरस कुंवर हाई स्कूल, कन्या स्कूल तथा तितरोद दरवाजा से श्मशान के पास प्राथमिक विद्यालय पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं तालाब किनारे प्राथमिक विद्यालय में लगने वाले मतदाता केंद्र को संवेदनशील मतदान केंद्र बनाया गया है। नपं सीएमओ जीवनराय माथुर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर नगर परिषद द्वारा कि जानें वाली व्यवस्थाएं पूरी हो गई है। सीएमओ माथूर ने सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं।