कल्ला बाबजी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

==========================
सद्भावना समिति सहित अनेक संस्थाओं ने कल्ला बावजी का सम्मान किया
मल्हारगढ़-नगर में प्रथम बार कला बावजी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया नगर में ढोल धमाके साथ ध्वज निशान निकल गया रात्रि में कल्ला बावजी की ढोल धमाके के साथमहा आरती की गई एवं कल्याण ग्रुप सद्भावना समिति न्यू धार्मिक गणेश मंडल बस स्टैंड सहित अनेक संस्थाओं ने कल्ला बाबजी का स्वागत सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया महा आरती के बाद एक शानदार भजन संध्या आयोजित की गई इस अवसर पर सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल जी तंवर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पत्रकार राधेश्याम बैरागी पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा पार्षद दिलीप तिवारी डॉक्टर बंगाली शिवलाल जी जोशी गोपाल राठौर देवीलाल राठौर बंसीलाल सोनी सहीत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक कल्याण ग्रुप के सदस्य एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी*कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रजापति ने किया*
=======================