मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रियों का स्वागत सीतामऊ नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला नेतृव परिषद द्वारा किया गया

*********************
सीतामऊ- मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सीतामऊ से हरिद्वार यात्रा हेतु 24/08/23 को प्रातः 10 बजे नगर परिषद प्रांगण से प्रस्थान कर रहे नगर के वरिष्ठजन एवं वरिष्ठ माताओ का चरण स्पर्श, आशीर्वाद लेकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला नेतृत्व में एवं नप. सभापति विवेक सोनगरा, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, मुख्य नपा. अधिकारी जीवन रॉय माथुर,पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द राठौर, पार्षद प्रतिनिधि महेश सोनी,परिषद टीम द्वारा स्वागत किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा तीर्थ यात्रियों को यात्रा के लिए बधाई शुभकामनाएं दी गई, एवं यात्रियों से आग्रह किया कि नगर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि हेतु, “हरिद्वार मां गंगा मैया से प्रार्थना कर आशीर्वाद नगर क्षेत्र नागरिकों को भी प्राप्त हो यह निवेदन किया यात्रियों के सुख मंगलमय यात्रा की कामना की गई, इस अवसर पर यात्रियों के परिवारजन वरिष्ठ, माताएं ,बहने युवा भी उपस्थित रहे,स्वागत कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा एवं स्वागत आभार विधायक प्रतिनिधि पूरणदास बैरागी द्वारा किया गया।