मंदसौर जिलासीतामऊ
डॉ कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्री जैतपुरा बालाजी मंदिर दिपाखेड़ा में श्री राम हनुमान कथा

लदुना। समीपस्थ ग्राम दीपाखेड़ा के श्री जैतपुरा बालाजी मंदिर में श्री राम हनुमान कथा का आयोजन 15 अप्रैल से होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को हिमाद्री स्नान प्रातः 7 बजे तथा 15 अप्रैल सोमवार को कलश यात्रा प्रात 9 बजे गंगा माता मंदिर से प्रारंभ होगी कलश यात्रा के पश्चात यज्ञाचार्य पं. श्री बलदेव प्रसाद जी शास्त्री के मार्गदर्शन में आचार्य पंडितों द्वारा देव पूजन और हवन 16 अप्रैल को देव पूजन हवन 17 अप्रैल बुधवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रातः 11.30 बजे से होगा। आयोजन के दौरान प्रतिदिन श्री राम हनुमान कथा समय दोपहर 12.30 बजे से 3.30 तक राष्ट्रीय संत डॉक्टर कृष्णानंद जी महाराज के मुखारविंद से उपस्थित भक्त ज्ञानामृत पान करेंगे।