राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन संचार कार्यक्रम झरनेश्वर महादेव में संपन्न

***********************
भारत विश्व गुरु बने इसके लिए समाज में एकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव का अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना- खंड संघ चालक श्री राठौर
सीतामऊ -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन संचार कार्यक्रम नीमच जिले के मनासा तहसील क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल चारों ओर हरियाली से परिपूर्ण वातावरण के साथ रूप नदी के गोद में विराजे देवाधिदेव झरणेश्वर महादेव के दर्शन आशीर्वाद का अवसर सीतामऊ खंड के स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। सीतामऊ खंड के लगभग 90 स्वयंसेवक झरनेश्वर महादेव स्थल पर पहुंचे जहां पर रुपा नदी में स्नान कर भजन कीर्तन जयकारों के साथ देवाधिदेव महादेव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन प्रकृति के मनोहरम दृश्य खेल कबड्डी प्रतियोगिता योग आदि का आनंद लिया।
इस अवसर पर खंड संघ चालक श्री राधेश्याम राठौर खंड कार्यवाह एवं सामाजिक समरसता जिला सहसंयोजक श्री गणेश वर्मा खंड सह कार्यवाह महेंद्र सिंह केशावत सहित विभिन्न दायित्ववान अधिकारी स्वयंसेवकों की उपस्थिति में बैठक हुई।
बैठक में स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन में संघ चालक श्री राठौर ने कहा कि हिंदू समाज में अभी भी कई कुरुतीयां है इन कुरुतीयां को समाप्त करने के लिए हम स्वयंसेवकों को निरंतर कार्य करना है। भारत विश्व गुरु बने इसके लिए समाज में एकता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है।
खंड कार्यवाहक श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है इसलिए हम सब का दायित्व है कि हमें संघ को घर-घर पहुंचना है। साथ ही जात पात भेदभाव कैसे समाप्त हो और सामाजिक समरसता का भाव हर नागरिक में जागे इसके लिए हमें कार्य करना है आज भी गांव में दो शमशान, दूल्हे को घोड़ी से उतारना ,भोजन के समय दो पंगत आदि जातिवाद की समस्या बनी हुई हैं। यह विचार नहीं है इस समस्या को हम सबको मिलकर समाप्त करना है।
खंड सह कार्यवाह महेंद्र सिंह केशावत ने विस्तारक योजना शाखा स्तर से खंड जिला प्रांत स्तर तक आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित नगर गांव के स्वयंसेवकों का चयन और शाखा स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करना। साथ ही उपखंडों में स्वयंसेवकों का अभ्यास वर्ग सत्र वार निरंतर जारी रहे यह सभी दायित्ववान स्वयं सेवकों कि जिम्मेदारी है। आगामी 09 सितंबर से 17 सितंबर तक दलोदा में प्राथमिक वर्ग आयोजित होगा।