
बिहार में नगर निकाय चुनाव की हुई घोषणा, दो चरण में होगा चुनाव
इस वक्त की बड़ी खबर नगर निकाय चुनाव से जुड़ी हुई सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसकी मतगणना 20 दिसंबर को कराई जाएगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को पटना हाई कोर्ट ने बिहार में चल रहे नगर निकाय चुनाव पर रोक लगा दिया था। पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। हाईकोर्ट ने सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी थी। हाईकोर्ट ने बिहार का राज्य निर्वाचन आयोग को अपने संवैधानिक जिम्मेवारी का पालन करने में विफल बताया था।