हर वर्ग को परेशान करने में लगी भाजपा सरकार, पेक्स के धरने को समर्थन दिया कांग्रेस नेता जोकचन्द्र व गुर्जर ने
**********************
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। संयुक्त सहाकारी समिति (पेक्स) कर्मचारी महासंघ की ओर से मांगों को लेकर मंदसौर जिला सहकारी बैंक परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन कलमबंद धरना प्रदर्शन को कांग्रेस ने समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री व मल्हारगढ़ विस के पूर्व प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा मप्र की भाजपा सरकार कंुभकर्णी नींद में सोई हुई है, सरकार के कान पर जंू तक नही रेंग रही। भाजपा सरकर गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों हर वर्ग को परेशान करने में लगी हुई है। पहले सोयासटी सेवा का माध्यम था, लेकिन भाजपा सरकार ने हर चीज में लाभ कमाने का उद्देश्य बना लिया। भाजपा के राज में शासकीय स्कूल व शासकीय अस्पताल बन्द होने के कगार पर है। यह सरकार पंूजपतियों व निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। जोकचन्द्र ने कहा पेक्स की मांगे जायज है, कमलनाथ सरकार बनने के बाद मांगों का निराकरण कराया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री मंदसौर विस से पूर्व प्रत्याक्षी महेन्द्रसिंह गुर्जर ने सहकारिता का जब गठन हुआ था तब कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखकर इसकी नींव रखी गई थी। लेकिन पिछले 20 वर्ष में भाजपा सरकार ने इस सहकारिता विभाग को समाप्त करने का काम किया है। सहकारी संस्था लाभ का सौदा नही होकर सेवा का माध्यम है। पहले कृभको, इफको के माध्यम से किसानों को लाभ मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने खाद का वितरण प्राइवेट सेक्टर को दे दिया, इस कारण सोसायटियों को काफी नुकसान हुआ है। इस अवसर पर संयुक्त सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष चतरभुज परिहार, नन्दकिशोर धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।
——