रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 अगस्त 2023

 

************************

स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित

रतलाम 23 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लक्ष्य को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम के श्री प्रकाश शुक्ला व टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों शेरानीपुरा, खातीपुरा, जय भारत नगर, मिल्लत नगर उकाला रोड, हरिजन बस्ती, हाकिम वाडा मार्ग, हाकिमवाड़ा, पुजारी गली, मोचीपुरा, चारभुजा गली, थावरिया बाजार, शनि गली, चिंगीपुरा, ब्राम्हण बावड़ी, भंडारी गली में भी मतदाता जागरूकता रथ एवं ईवीएम वीवीपेट मशीन  से डेमो कार्यक्रम संचालित किया गया।

मतदाता जागरूकता अंतर्गत विशेष कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र 220, रतलाम शहर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत श्री गुजराती समाज उ.मा.विद्यालय न्यूरोड परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम द्वारा अद्भुत मानव श्रृंखला ‘मतदान’ की आकृति निर्मित कर एवं ‘मतदाता शपथ कार्यक्रम’ आयोजन के साथ-2 जागरूकता रथ से वीडियो और वीवी पेट, बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट द्वारा डमी मतदान करवाकर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम  ‘नई दुनिया परिवार’ ने भी सहयोग प्रदान किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम’ में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता, शाला प्राचार्य दुबे, ट्रस्ट के सदस्य, स्टॉफ, एवं स्वीप टीम उपस्थित रहे।

विधानसभा क्षेत्र 220, रतलाम शहर की स्वीप टीम प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में स्वीप टीम  द्वारा ‘शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम’ में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा वीडियो और वीवीपेट, बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट द्वारा  डमी मतदान करवा कर जागरूक किया गया।

शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में अध्ययनरत छात्राओं ने स्वीप टीम द्वारा आयोजित ‘मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम’ में भाग लिया जिसमें कॉलेज के प्राचार्य श्री कटारे, स्टॉफ के साथ साथ सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। नवीन मतदाता छात्राओं में ईवीएम डेमो के माध्यम से वोट डालने को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया। छात्राओं ने भी मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने के लिए एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीम को आश्वस्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप टीम के श्री प्रकाश शुक्ला, श्री जितेंद्र चौहान, श्री सत्यनारायण माली, श्री अर्जुन राठौड़, श्री तोलाराम पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

=======================

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पाती पहुंचाई जा रही है जिले की लाडली बहनों को

रतलाम 23 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पाती रतलाम जिले की लाडली बहनों को घर-घर पहुंचाई जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा पाती पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी रक्षाबंधन की बधाई देते हुए लाडली बहनों को अपनी पाती में कहा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर तुम्हारे भाई की ओर से स्नेह एवं शुभकामनाएं। प्यारी बहन तुम्हारे आशीर्वाद से ही आज तुम्हारा भाई सबकी सेवा और विकास का काम कर रहा है। तुम सभी जानती ही हो कि अपनी बहनों को लेकर मेरे हृदय में अगाध प्रेम और स्नेह है। मेरी बहने एवं बेटिया समाज में अपना हक पाए, बराबरी से खड़ी हो सके यही मेरा सपना रहा है। इसलिए मैंने लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना जैसी योजनाएं शुरू की, फिर सरकारी नौकरियां जैसे पुलिस, शिक्षक, पटवारी से लेकर डिप्टी कलेक्टर तक हर जगह बहनों को आरक्षण दिया। ग्राम पंचायत, नगर पालिकाओं एवं नगर निगमो में बहने बैठकर अपने फैसले ले सके। इसलिए मैंने 50 प्रतिशत आरक्षण दिया।

तब भी मन में एक कसक थी कि हर महीने मेरी बहन के हाथ में इतने रूपया हो कि वह अपनी इच्छा से खर्च कर सके, बच्चों की फीस, दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत के लिए सास, मां, ननद, भोजाई एवं बहन को कुछ देने के लिए मेरी बहन को किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े और फिर मैंने दिल से निर्णय लिया कि प्रतिमाह की 10 तारीख को 1 हजार रुपए मेरी बहन के खाते में डाले जाएं। मेरी बहन मध्यप्रदेश में तुम्हारी जैसी सवा करोड़ से भी ज्यादा बहने हैं जिनके खातों में हर माह एक-एक हजार रुपए मतलब लगभग 1250 करोड रुपए प्रति माह से भी ज्यादा राशि पहुंच रही है। तुम्हारा भाई इस 1 हजार रुपए माह को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति माह तक ले जाएगा।

मेरी बहन इस बार का रक्षाबंधन मेरे लिए बहुत विशेष है क्योंकि मैं हृदय से प्रसन्न हूं कि मेरी बहने अब अपने आत्मसम्मान को महसूस कर सकती हैं। मेने तुम्हारे ह्रदय के भाव से अपनी कलाई पर तुम्हारी राखी को आत्मा से महसूस किया है। तुम्हारी राखी की रक्षा और सम्मान का मेरा वचन है। मेरी बहन तुम्हारी खुशी और स्वाभिमान के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मेरी बहना में बसते मेरे प्राण हैं। मेरी खुशी  तुम्हारा सुख और आत्मसम्मान है।

==========================

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग बनी यादगार “

रतलाम 23 अगस्त 2023/  शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. रतलाम के सभी विद्यार्थियों ने एलईडी के माध्यम से चंद्रयान 3 की चंद्रमा के दक्षिण पोल पर उतरने की सफलता के  इस पल को यादगार बनाया। आज प्रातः से ही विद्यार्थियों में चंद्रयान के लैंडिंग  के जीवंत कार्यक्रम को देखने का उत्साह था। कई विद्यार्थियों ने तो विद्यालय में बने मां सरस्वती के मंदिर में इस हेतु प्रार्थना भी की एवं सफलता की कामना की। अंतरिक्ष अनुसंधान एवं अंतरिक्ष अन्वेषण की सफलता का जीवंत चित्रण देख कर तालियों की गूंज के साथ खुशी का इज़हार किया।

विद्यार्थियों के मन में अंतरिक्ष अन्वेषण के बारे के कई प्रकार के प्रश्न थे, जिनका समाधान इस कार्यक्रम के माध्यम से हुआ । कई विद्यार्थियों में जिज्ञासा थी की अंतरिक्ष अन्वेषण केंद्र जैसे इसरो आदि में किस प्रक्रिया से जाकर देशहित में कार्य किया जा सकता है । कार्यक्रम शुरू होने के पहले डॉ. ललित मेहता द्वारा विद्यार्थियों को चंद्रयान 3 के बारे में एवं लैंडिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में  जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. सी. शर्मा, प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, विद्यालय के श्री सुनील कुमार कदम, श्री आर. सी. पांचाल, श्री शरद शर्मा, श्री मनोज मूणत, श्रीमती माया मोर्या, सुश्री यशस्वी वर्मा, डॉ. ज्योति चांवला, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती हेमलता शिवहरे, श्रीमती अंकिता पाल, श्री एस. एल. प्रजापति, श्री अनिल शर्मा के साथ सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ।

=====================

स्कूटी पर बैठकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी

रतलाम 23 अगस्त 2023/ रतलाम की उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार का दिन एक त्यौहार की तरह बन गया था। स्कूल परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। इसका कारण था मामाजी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने प्रिय भांजा-भांजियों को उपहारस्वरूप स्कूटी प्रदान करना था। इस त्योहारी माहौल में बच्चों के पेरेंट्स भी शामिल थे। रतलाम जिले के 156 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री की योजना के द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। बच्चों की इस खुशी में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल भी शामिल थे।

उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्र दीक्षिता जैन को भी स्कूटी प्राप्त हुई। प्रसन्नता के साथ उसने मुख्यमंत्री अपने मामाजी को धन्यवाद दिया। दीक्षिता जैन को कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभावान छात्र मुदित चारेल को भी स्कूटी प्रदान की गई। मुदित ने बायोलॉजी संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका चयन एमबीबीएस के लिए भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो चुका है।

इसी प्रकार ग्राम मुंदड़ी की छात्रा सपना मुनिया, जावरा के ग्राम शक्करखेड़ी की प्रिया के अलावा खुशी बैरागी, साहिल भूरिया जैसे कई सारे विद्यार्थी प्रसन्न थे जिनको मुख्यमंत्रीजी की योजना से स्कूटी मिली थी जिनके चेहरे खुशी से चहक रहे थे। सभी विद्यार्थियों ने हृदय से अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया उनका आभार व्यक्त किया।

==========================

सांसद आदर्श ग्राम कलालिया में 411 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए

रतलाम 23 अगस्त 2023/ जिले के जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत कलालिया को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस गांव में अब तक 411 लख रुपए लागत के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, इनमें 39 कारी प्रगतिरत है। 443 कार्य पूर्ण की जा चुके हैं। पूर्ण किए गए कार्यों पर 366 लाख रुपए वहन किए गए हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि ग्राम कलालिया में 12.30 लाख रुपए वहन करके एक सेवा केंद्र मनरेगा के तहत बनाया गया है। इसी प्रकार 7 लाख रुपए की लागत से एक आंगनवाड़ी भवन, 8.5 लाख रुपए लागत से दो सीसी रोड निर्माण सांसद निधि एवं मनरेगा से एवं अन्य दो सीसी रोड निर्माण 7 लाख रुपए खर्च करके बनाए गए हैं। गांव में 40 लाख रुपए व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए खर्च किए गए हैं। उक्त राशि से 340 व्यक्ति का शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन में हुआ है। सुदूर ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांव में लगभग 3.30 लाख रुपए खर्च करके दो सड़के बनाई गई है।

इसी प्रकार 40 लाख रूपए की लागत से एक खेल मैदान का निर्माण किया गया है। इसके अलावा कलालिया गांव में नाला निर्माण, कपिलधारा कूप निर्माण, नंदन फलोद्यान, बगीचा निर्माण, मांगलिक भवन निर्माण, अमृत सरोवर आदि निर्माण किए गए हैं।

=====================

जिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत साढ़े 17 हजार मिट्टी के नमूने एकत्र करने का लक्ष्य

रतलाम 23 अगस्त 2023/ रतलाम जिले में कृषि विभाग की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 17 हजार 500 मिट्टी के नमूने एकत्र करने का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध 12 हजार 500 नमूने ने एकत्र किए जा चुके हैं। विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने किसानों के खेत से एकत्र किए जाकर प्रयोगशाला जांच करवाई जाती है। जांच रिपोर्ट किसान को उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह अपनी मिट्टी में आवश्यक सुधार करके बेहतर उत्पादन ले सके।

=========================

जिले में पौने ने नो लाख से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए

रतलाम 23 अगस्त 2023/ आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में पौने 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत  आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में 9 लाख 46 हजार 738 लक्षित हितग्राही है जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिसके विरुद्ध 92 प्रतिशत से अधिक कार्य किया जा चुका है। जिले में लगभग 50 हजार व्यक्तियों द्वारा आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया जा चुका है। उपचार लाभ प्राप्त किए गए व्यक्तियों पर शासन ने 57 करोड रुपए से भी अधिक राशि वहन की है।

================

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना से जिले के 156 विद्यार्थियों को स्कूटी मिली मिली

प्रसन्नचित्त भांजे-भांजियों ने अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया धन्यवाद

रतलाम 23 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री की स्कूटी योजना की एक बहुत बड़ी सौगात रतलाम जिले के विद्यार्थियों को बुधवार को दी गई, जब जिले के 156 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को अपने स्कूल में 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मुख्यमंत्री की ओर से यह सौगात मिली है। अतिथियों के हाथों में स्कूटी लेते हुए भांजे-भांजियां अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद दे रहे थे। कार्यक्रम में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के मामा की उपाधि को सार्थक किया है। उनकी कार्यशैली और चिंतन सदैव अनुकरणीय है। उनकी दूरदृष्टि है कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और गति देने के लिए स्कूटी प्रदान करने की योजना बनी है। प्रदेश के सुदृढ़ शैक्षिक परिदृश्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सदैव नवाचार किए जाते रहे हैं। आपने विद्यार्थियों को जीवन में उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूटी योजना विद्यार्थियों की प्रतिभा का सम्मान है जो प्रेरणादायक भी है। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए योजना बनाई गई है। विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात है। डॉ. पांडे ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने जीवन में सकारात्मक को बनाए रखें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक वर्ग के लिए अनगिनत योजनाएं बनाई है। प्रदेश में अब  शासकीय स्कूलों में शिक्षा की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई है। स्कूल भवनों पर भी बड़ी राशि खर्च की जा रही है। सीएमराइस स्कूलों का निर्माण 35 करोड रुपए खर्च करके किया जा रहा है। आज स्कूटी योजना से विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता देखते ही बनती है।

विधायक श्री दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री स्कूटी योजना बच्चों के भविष्य को गति देने के लिए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइस, स्कूल गणवेश, पुस्तक, साइकिल स्कॉलरशिप जैसी अनेक योजनाएं लागू की गई है। कार्यक्रम को महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने दिया। संचालक श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}