नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 अगस्त 2023

************************************

बैंक शाखाएं प्राप्‍त  सभी ऋण प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी कर हितग्राहियों को लाभांवित करें-श्री जैन

जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 23 अगस्त 2023, स्‍व सहायता समूहों को स्‍वीकृत किये बैंक ऋण में नीमच जिले में शतप्रतिशतरिपेमेन्‍ट होता है। एनपीए शून्‍य है। अत: सभी बैंक शाखाए स्‍वसहायता समूहों को सीसीएल के प्रकरणों मेंस्‍वीकृति प्रदान करें। विभिन्‍न स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत प्रस्‍तुत सभी ऋण प्रकरणों कोप्राथमिकता से स्‍वीकृत कर हितग्राहियों को रोजगार दिवस काय्रक्रम में लाभ पत्र वितरित करवाये। यह निर्देशकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिलास्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वयसमिति की बैठक में विभिन्‍न हितग्राही, स्‍वरोजगार मूलक योजना के तहत बैंको को प्रदत्‍त लक्ष्‍य प्रस्‍तुतप्रकरण एंव स्‍वीकृत प्रकरणों की प्रगति की बैंक शाखावार, विभागवार समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, नीमच विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार, जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा, नाबार्ड के श्री योगेन्‍द्र सेनी , श्रीविश्रामसिंह , परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री राजेश शाह व जिला अधिकरी एंव बैंक शाखाओं के प्रबंधकउपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांतियोजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना, स्‍वहायता समूह  योजना, स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना, किसान क्रेडिटकार्ड, मत्‍स्‍य पालन विस्‍तार, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयनयोजना, की बैंक शाखावार , विभागवार, प्रस्‍तुत प्रकरण बैकेो द्वारा स्‍वीकृत प्रकरणों की संख्‍या, हितग्राहियोंको लाभ वितरण, की स्थिति आदि की समीक्षा की ।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा ,कि सभी विभागों के जिला अधिकारी, फिल्‍ड अधिकरियों कोनियमित  रूप से बैंक शाखाओ से सम्‍पर्क कर, प्रकरण में स्‍वीकृति सुनिश्चित करवाये। कलेक्‍टर नेकहा , कि आगामी रोजगार दिवस कार्यक्र मे सभी बैंक शाखाएं अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ वितरणकरवाये। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे,  व विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार  ने भी अपनेमहत्‍वपूर्ण सुझाव दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि सभी बैंक
शाखाएं अपने बैंक में लम्बित सभी प्रकरणों को आगामी बैठक के पूर्व स्‍वीकृति जारी करें और स्‍वीकृतप्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरित करवाये।

=======================
सशस्‍त्र झंडा दिवस-लक्ष्‍य से अधिक उपलब्धी पर नीमच जिले को शिल्‍ड व प्रशस्ति पत्र
नीमच 23 अगस्‍त 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस  वर्ष 2021-22 में जिलाधीश नीमच व्‍दारा सहयोग राशिनिर्धारित लक्ष्य रुपए 3.3 लाख से अधिक 3.90 लाख एकत्रित करने में सराहनीय योगदान रहा है। इस उत्कृष्टकार्य के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने जिलाधीश नीमच को  शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानितकिया है। यह शील्ड और प्रशस्ति पत्र महामहिम राज्यपाल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टनश्री अजय शर्मा व्‍दारा बुधवार को नीमच में अतिरिक्त जिला कलेक्‍टर श्रीमती नेहा मीना को सौंपा गया है।

========================

आत्‍मनिर्भर भारत बनाने के लिए ए.आई.,एनीमेशन जैसी रोजगारोंन्‍नुमुखी शिक्षा जरूरी है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा नीमच में 116 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्‍क स्‍कूटी वितरित
नीमच 23 अगस्‍त 2023,आत्‍म निर्भर भारत बनाने के लिए सबसे पहले हमे आत्‍मनिर्भरबनना होगा। इसके लिए आर्टिफिशियल इन्‍टेलीजेस एवं एनीमेशन जैसी रोजगारोन्‍नुमुखी शिक्षाहांसिल करना जरूरी है। ऑनलाईन कक्षाओं के माध्‍यम से छात्र-छात्राएं आर्टिफिशियलइन्‍टेलीजेंस एवं एनीमेशन की शिक्षा प्राप्‍त कर, घर बैठे रोजगार हांसिल कर सकते है। यह बातप्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नेनीमच के शासकीय उत्‍कृष्‍ट बालिका छात्रावास में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिलास्‍तरीय नि:शुल्‍क स्‍कूटी वितरण समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एंव जनपद मनासा के अध्‍यक्षप्रतिनिधि श्री कमल डांगी, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल एंव श्रीमती छांया जायसवाल भी मंचासीनथी।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षैत्र के विद्यालयों मे ए.आई. और एनीमेशन कीऑनलाईन पढाई करवाई जा रही है। नीमच क्षैत्र व जिले के जो भी छात्र-छात्राएं ए.आई. वएनीमेशन की पढाई करने के इच्‍छुक है, उन्‍हे भी ऑनलाईन अध्‍यापन की नि:शुल्‍क सुविधा
प्रदान की जावेगी। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि देश को विश्‍वगुरू बनाने के लिए शिक्षा प्रद्धतिमें परिवर्तन लाकर शिक्षा मंदिरों को अपडेट करना जरूरी है। उन्‍होने जावद क्षैत्र में शिक्षा केमामलें में किए गये नवाचारों और प्राप्‍त परिणामों के बारे मे भी विस्‍तार से बताया।विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि प्रदेश में मख्‍यमंत्री जी ने जो कहा है, वहकिया है। डूंगलावदा से भाटखेडा तक की सडक के लिए 138 करोड रूपये स्‍वीकृत हुए है।भादवामाता में मास्‍टर प्‍लान के तहत 10 करोड की लागत से निर्माण कार्य प्रारम्‍भ हो गयाहै। उन्‍होने कहा, कि प्रतिभाओं को स्‍कूटी प्रदान कर,उन्‍हे आगे बढने का साधन मुख्‍यमंत्री जीने उपलब्‍ध कराया है। नीमच जिले के 116 छात्र-छात्राओं व नीमच तहसील के 40 विद्यार्थियोंको नि:शुल्‍क स्‍कूटी मिली है।
कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन ने अपने उदबोधन में कहा, कि नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति केक्रियान्‍वयन में म.प्र.देश के अग्रणी राज्‍यों में शामिल है। सरकार ने मेडीकल व इंजीनियरिंगकी पढाई हिन्‍दी में करवाने की व्‍यवस्‍था की है।शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार औरविद्यार्थियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की है।जिला शिक्षाअधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने स्‍कूटी वितरणयोजना के बारे में विस्‍तार से बताया।कार्यक्रम को श्री कमल डांगी ने भी सम्‍बोधित किया। अंत में मनासा विधायक श्री अनिरूद्धमारू ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।मंत्री श्री सखलेचा, विधायक श्री परिहार, श्री मारू व अ‍तिथियों ने स्‍कूटी की चाबी प्रदानकर, प्रतीक स्‍वरूप 10 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्‍क स्‍कूटी प्रदान की। प्रारम्‍भ में अतिथियों नेमॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया।डीईओ श्री सी.के.शर्मा, श्री एस.एम. मांगरिया,श्री मनोज जैन एवं प्राचार्यो ने अतिथियों कास्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर व श्री अनिल व्‍यास ने किया। इसअवसर पर शहडोल से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्‍य आथित्‍य में आयोजितराज्‍य स्‍तरीय नि:शुल्‍क स्‍कूटी वितरण समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।मुख्‍यमंत्री जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण अतिथियों और बडी संख्‍या में उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने देखा व सुना। इस समारेाह में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशके 7800 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्‍क स्‍कूटी वितरित की ।

=========================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 28 को

नीमच 23 अगस्‍त 2023, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच (डूंगलावदा) मे एक दिवसीयप्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 28 अगस्त 2023 को प्रातः10 बजे से किया जा रहाहै। मेले में अडानी विलमार लिमिटेड नीमच -5, एम.एस.साल्वेक्स नीमच कुल पदः-3, धानुका सोयाप्रायवेट लिमिटेड नीमच-5, आर एण्ड डी इलेक्ट्रीकल एण्ड पावर-3, स्वराज सूटिंग इण्डस्ट्री एरियाझांझरवाडा-3, पदों के लिए आवेदको का चयन करेगा,18 से 25 वर्ष (आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड)इच्‍छुक आवेदक मेले में भाग लेना चाहते हैं, तो समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 28अगस्त 2023 को प्रातः10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।

====================

जिले में निपुण प्रोफेशनल की नियुक्ति

नीमच 23 अगस्‍त 2023, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जिले में संचालित अंकुर गतिविधियों केसुचारु संचालन एवं निरीक्षण के लिए निपुण प्रोफेशनल सुश्री अर्पिता शर्मा की नियुक्ति की गई है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत निपुण भारत अभियानचलाया जाकर कक्षा 1, 2 और 3 केविद्यार्थियों को बोलना, पढना, लिखना, गणितीय प्रारंभिक ज्ञान एवं दैनिक जीवन में भाषा एवं अंक
ज्ञान में बच्चों को निपुण किया जावेगा है।

===========================

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के कार्य में तेजी लाई जाये-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री जैन ने किया जावद में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का निरीक्षण
नीमच 23 अगस्‍त 2023, प्रदेश एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन ने बुधवार को जावद के चिकित्‍सालय स्थित डोम में स्वस्‍थ्‍य जावद की पहल के तहतनागरिको के नि:शुल्‍क हेल्‍थ चेकअप शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया। मंत्री श्री सखलेचा नेजावद के चिकित्सालय स्थित डोम मे पर्याप्‍त संख्‍या में ए.सी.लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही
स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर में स्‍वावस्‍थ्‍य परीक्षण के लिए आने वाले लोगों को तत्‍परतापूर्वकहेल्‍थ चेकअप की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने एम्‍बुलेंस सुविधा के बारे में जनकारी ली और बीएमओं को निर्देश दिए,कि स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के दौरान यदि कोई ऐसा गम्‍भीर मरीज चिंहित होता है,तो उसे नि:शुल्‍कउपचार के लिए उपलब्‍ध एम्‍बुलेंस से ही रेफर्ड संस्‍था में उपचार के लिए भेजने की व्‍यवस्‍थाकी जाये।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने हैदराबाद से आए चिकित्‍सकों के दल से चर्चा कर, स्‍वास्‍थ्‍यपरीक्षण शिविरों की प्रगति की जानकारी ली। अवगत कराया गया,कि जावद क्षैत्र की 13 चिकित्सासंस्‍थाओं में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे है। अब तकलगभग बीस हजार लोगों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जा चुका है।साथ ही नि:शुल्‍कआभाआई डी (हेल्‍थ कार्ड) बनाने का कार्य भी निरंतर जारी है। कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए, किस्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविरों को वृहद स्‍तर पर आयोजित कर, तेजी से स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण काकार्य पूर्ण करवाये। इस मौके पर एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍देएवं बीएमओं डॉ.राजेश सिंह ठाकुर, सीडीपी ओ श्री फकरूद्दीन बोहरा व अन्‍य चिकित्‍सकगणउप‍स्थित थे।

=======================
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 102 पंचायतों से संग्रहित मिट्टी का कलश  सौंपा
नीमच 23 अगस्‍त 2023, बुधवार को जनपद पंचायत मनासा में सभी 102 ग्राम पंचायतो से लाईगई मिट्टी का जनपद पंचायत मनासा में संग्रहण किया गया। ग्राम पंचायतों से प्राप्त मिट्टी काएक कलश तैयार किया गया। जिसे नेशनल युथ वालिन्टीयर श्री लोकेश पाटीदार एवं धीरज राठौर कोसौंपा गया। जो नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी नीमच को सौपेगें, जिसे वह राष्ट्रीय राजधानी में
27 से 30 अगस्‍त 2023 को होने वाले समापन समारोह हेतु भेजेगें।

उक्त कलश जनपद पंचायत मनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.मशराम व जनपदपंचायत के स्टाफ के सदस्यों एवं सचिव और सहायक सचिव द्वारा दोनो नेशनल युथ वालिन्टीयरको सौंपा गया है।

=======================

जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष
नीमच 23 अगस्त 2023। स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत जमुनियां खुर्द में ढोंढी पीटकर गांव के मध्य माताजी मंदिर पर ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से मोनो एक्टिंग द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया। तत्पष्चात् ग्रामीणों के साथ सत्संग भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द सरपंच देवकरण, सचिव दयाषंकर नागदा, गोविन्दरामजी, लालारामजी, सरदारजी, भंवरलालजी, रामजीलालजी, गोरधनजी, मोहनजी, रामचरणजी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
आज नीमच सिटी में होगा जादूगर ढोंढूराम का कार्यक्रम
आज 24 अगस्त को खेडी मोहल्ला नीमच सिटी स्थित न्यू सरस्वती हैप्पी स्कूल में जादूगर ढोंढूराम विद्यालयीन छात्र छात्राओं व आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में हाथ की सफाई जादू एवं मोनो एक्टिंग के माध्यम से प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}