मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अगस्त 2023

 

**************************

ट्रक चालक की लापरवाही से व्यक्ति को करंट लगने से मृत्यु होने पर ट्रक चालक को 1 वर्ष का कठोर कारावास और अर्थदण्ड से दंडित किया

मंदसौर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान राहुल सोलंकी सा0 द्वारा आरोपी जाकिर पिता हसनुद्दीन उम्र 37 साल नि0ग्रा0 कचनारा तह0 दलौदा जिला मंदसौर को लापरवाही से ट्रक चलाकर मृत्यु कारित करने के अपराध में दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कठोर कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 19.09.2015 को सुरपाल, दिनेष, कालू, लालजी, मुकेष, हूमा, लगभग 20 मजदूर ट्रक में सोयाबीन का सुखला लाने गांव कचनारा से पिपलिया जोधा रोड पर जा रहे थे रोड पर एक पेड आ जाने से पेड की डाल अलग करने के लिए लालजी, मुकेष, दिनेष, तीनों ट्रक के नीचे उतरे और पेड को अलग करने लगे तभी आरोपी जाकिर ने ट्रक को आगे बढा दिया जिससे ट्रक के उपर बिजली के तार टच हो गये जिससे मुकेष व लालजी को करंट लग गया, करंट लगने से मुकेष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। आरोपी जाकिर की लापरवाही से दुर्घटना होने से उसके विरूद्ध पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।  प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।

===================================

गुरु एवं माता-पिता को हमेशा याद रखना चाहिए : मंत्री श्री डंग

नई शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किए : विधायक श्री सिसोदिया

जिले में 145 विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया

मंदसौर 23 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल से प्रदेशके 7800 विद्यार्थियों को ई स्कूटी प्रदान की। इसके अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट महाविद्यालय कार्यक्रम के दौरानजिले के 145 विद्यार्थियों को ई स्कूटी तथा स्कूटी का वितरण नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरणविभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादवने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास, डीपीसी श्री ड़ांगी, उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, पालक, पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री डंग द्वारा बच्चों को कहा गया कि, हम सभी को गुरु तथा माता-पिता कोकभी नहीं भूलना चाहिए। उनसे हमें हमेशा आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने सभी से कहा कि सभी बच्चे अच्छेसे परिश्रम करें। आज आप सभी इस मुकाम पर खड़े हो। वह सिर्फ परिश्रम की वजह से हैं। आपके माता-पिताने उस परिश्रम में आपका सहयोग दिया है। सभी सुख सुविधा माता-पिता प्रदान करते हैं। उसे हम याद रखनाचाहिए। सभी बच्चों को शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। साथ में अन्य गतिविधियों में भी भाग लेनाचाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए। जिससे किसीकी मदद की जा सके। जो बच्चे 18 वर्ष के हो चुके हैं। वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि नई शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तनकिया है। अब मध्य प्रदेश स्वर्णिम मध्य प्रदेश बन चुका है। हम सभी लोग अब सुविधाओं के बहुत नजदीक आचुके हैं। 35-35 करोड रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। जहां पर शिक्षा के क्षेत्र में हर वोसुविधा मिलेगी जो विद्यार्थियों के पास होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज में भी अब हिंदी माध्यम वाले बच्चों कोभी प्रवेश मिलेगा। आगे से हम इंजीनियरिंग डिग्री भी हिंदी माध्यम वालों को भी देंगे। जिले में सिखों कमाओयोजना के माध्यम से 192 युवाओं को चयन किया गया है। जिन बच्चों को ई स्कूटी प्राप्त हुई है। उससे अन्यबच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और प्रतियोगिता का भाव निर्मित होगा।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया की स्कूटी पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी है। इससेपर्यावरण के प्रति सभी लोगों में जागरूकता उत्पन्न होगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी पालकों को भी बधाईदी। उन्होंने पेरेंट्स से भी कहा कि बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करें। बच्चों को मोटिवेट करें।

====================
दलोदा में विधायक एवं कलेक्‍टर ने उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया
मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया एवं कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमारयादव ने उप पंजीयक कार्यालय का दलोदा में शुभारंभ किया। विधायक श्री सिसोदिया कहा कि आम जनताएवं कृषकों को कार्यालय खुलने से बहुत लाभ होगा। दलोदा के विकास यात्रा में यह एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव केरूप में साबित होगा।कलेक्‍टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि दलोदा के उप पंजीयक कार्यालक को सुचारू रूप सेसंचालित करें।

=============

देश की पहली इस योजना जिसने युवाओं को सिखाने के साथ रोजगार प्रदान किया : मंत्री श्री डंग
योजना के माध्यम से जिले के 192 युवाओं को लाभ मिला : विधायक श्री सिसोदिया
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ किया
मंदसौर 23 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानने भोपाल से ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले में कुशाभाऊठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया। जिसे सभी युवाओं ने देखा और सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौराननवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्रीयशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीतामऊ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र
चौहान सहित वाणिज्य कर अधिकारी श्री रौनक दुबे, आईटी प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य सहित अन्यजिलाधिकारी, बड़ी संख्या में युवा, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि देश की पहली ऐसी योजना है। जिसने युवाओं कोसीखने के साथ रोजगार भी प्रदान किया। पढ़ाई के पश्चात हर युवा को रोजगार चाहिए। रोजगार के लिए पूरेपरिवार को आस रहती है। इससे परिवार भी मजबूत होता है। रोजगार मिलने पर जिंदगी में अधूरापन समाप्तहो जाता है। इस योजना ने इतिहास रच दिया है। जिसने रोजगार के साथ सिखाया भी है। उन्होंने सभीयुवाओं से कहा कि जहां भी जाए वहां पर मन लगाकर काम करें। हर काम को अच्छे से सीखे। यह अनुभवजीवन में बहुत काम आएगा। 18 वर्ष की उम्र हो गई है, वे सभी मतदान सूची में नाम जुड़वाएं तथा लोकतंत्रको मजबूत बनाएं।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि इस योजना के माध्यम से जिले के 192 युवाओं कोअनुशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। इसके लिए जिले में 17 हजार युवाओं ने पंजीयन करवाया है। इसमें 276कंपनियां निर्धारित की गई थी। पूरे मध्य प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 8 लाख युवाओं ने आवेदन किया।सरकार ने एक नहीं कई योजनाएं चलाई हैं। जिनसे हर हितग्राही को लाभ मिल रहा है। 3 लाख बेटे, बेटियों की फीस सरकार भर रही है। मेडिकल की पढ़ाई हो, चाहे इंजीनियर की पढ़ाई हो अब हिंदी माध्यम में होगी।

==================

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण उद्यानिकी महाविद्यालय में संपन्न

मंदसौर 23 अगस्त 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभीजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया गया। इसप्रशिक्षण में राज्य स्तर से आए चार मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह सभी चार मास्टरट्रेनर प्रत्येक विधानसभा में चारों विधानसभा में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एकराज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर को जिले की संपूर्णजानकारी रहनी चाहिए। साथ ही यह सभी जानकारी मौखिक भी याद रहे। जिले में 116 सेक्टर बनाए गए हैंतथा 116 रूट भी रहेंगे। पीठासीन के दायित्व को अच्छी तरीके से समझना चाहिए। इसके साथ ही मतदानअधिकारी एक, दो, तीन के दायित्व के संबंध में भी भली-भांति जानकारी होनी चाहिए। मतदाताओं के लिए14 दस्तावेज मान्य किए गए हैं। उसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। मतदान अधिकारी क्रमांक 1की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अब मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप दी जाएगी। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।

=====================

एपिक कार्ड के साथ सेल्‍फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 23 अगस्त 23/ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करनेके लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा एपिक कार्डके साथ सेल्‍फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान केप्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगेतथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को
किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभीगतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहाहै।

==================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 23 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

======================

हम सभी एक ही प्रभु की संताने,फिर हम जातियों में क्यों बटते जा रहे हैं-श्यामवल्लभ प्रभु

मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा पहुच रही गांव-गांव

​  मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ संतश्री श्यामवल्लभ दास प्रभु द्वारा संबोधित करते हुआ कहा कि देश मेंकोरोना से भी खतरनाक है जातियों में बटतीजनता। निरंतर सनातन धर्म जातियों में बठने से हमें हरि नामका टीका लगाना होगा । हम सभी एक ही प्रभु की संताने हैं , हम सभी एक हैं तो हम जातियों में क्यों बटतेजा रहे हैं। सनातन धर्म में जातियों की व्यवस्था नहीं थी, कर्म के आधार पर हमने वर्ण का विभाजन किया था। देश को एकबनाने के लिए हमें इन जातियों के भेदभाव से ऊपर उठना होगा । इस दौरान राम मनोहर दास
प्रभु, हार्दिक प्रभु, हरिओम प्रभु, म.प्र. जन अभियान परिषद् के संभागीय समन्‍वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सीतामऊ क्षेत्र में यात्रा प्रारंभ केलुखेड़ी, कचनारा, पायाखेड़ी, रामगढ़ मेंपहुंची। जहां खिचड़ी का प्रसाद वितरीत किया गया। धानङी, गुराडिया विजय ,कोटडी, देवरिया विजय,गोवर्धनपुरा पहुंची । जहां भजन कीर्तन एवं रात्रि विश्राम किया गया। स्नेह यात्रा के दौरान गांव -गांव मेंभजन कीर्तन एवं रक्षा सूत्र बांधे गए।साथ ही भजन कीर्तन करते हुए मंदिर प्रमुख को गीताजी भेंट की गई। इस
अवसर परगांव-गांव में प्रसादी का वितरण भी किया गया।

====================
प्रदेशव्‍यापी रोजगार दिवस का आयोजन आज

मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रदेशव्‍यापीरोजगार दिवस का आयोजन किया गया है। प्रदेशव्‍यापी रोजगार दिवस 24 अगस्‍त 2023 को प्रात: 11 बजेकुशाभाऊ ठाकरे ऑडीटोरियम हॉल मंदसौर में किया जाएगा।

=======================

आयुक्‍त नि:शक्‍तजन म.प्र. श्री रजक आज मंदसौर आएंगे

मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ डिप्‍टी कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि आयुक्‍त नि:शक्‍तजनमध्‍यप्रदेश श्री संदीप रजक 24 अगस्‍त 2023 को भोपाल से प्रस्‍थान कर मंदसौर आएंगे एवं रात्रि विश्रामकरेंगे। 25 अगस्‍त 2023 को एडव्‍होकेसी की बैठक एवं अन्‍य कार्यक्रम के संबंध में जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा करेगें एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 26 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे नीमच के लिये प्रस्‍थान करेंगे।

============================

वन्यजीव के शिकार करने पर आरोपी को 3 वर्ष का कारावास

मंदसौर 23 अगस्त 23/ वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि वनपरिक्षेत्र मंदसौर अंतर्गत बीट बरदल कक्ष पी-06 पित्‍याखेड़ी मार्ग पर 18 जून 2015 को वनभ्रमण के दौरानतीन व्‍यक्ति दिखाई दिए जिन्‍हें आवाज देने पर भागने लगे। बीटगार्ड द्वारा एक व्‍यक्ति लालूनाथ पिताकालूनाथ निवासी पलवई को मौके पर पकड़ा गया। जिसके पास कुल 5 गोह जीवित अवस्‍था में पाई गई तथा1 सब्‍बल व मोटर सायकल हिरो होन्‍ड़ा क्रमांक एमपी 14 एम‍एफ 5112 जप्‍त की गई। सामग्री विधिवतजप्‍त कर अभियुक्‍त लालूनाथ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्‍त से पुछताछ करने पर दो साथी पीरूनाथपिता हरीसिंग व अर्जुननाथ पिताकालूनाथ दोनों निवासी पलवई को गिरफ्तार किया गया। वन्‍यप्राणी(संरक्षण) अधिनियम 1972 के निमयों के विरुद्ध दंडित किये जाने हेतु प्रकरण प्रस्‍तुत किया गया । प्रकरण मेंनिर्णय पारीत कर अभियुक्‍त लालूनाथ पिता कालूनाथ पर दोष सिद्ध करते हुवें 3 वर्ष का कठोर कारावासऔर 10 हजार रूपयें अर्थदंड से दंण्डित किया।

=================

जिले में अब तक 428.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 428.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवंभावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 394 मि.मी., सीतामऊ में 585.4 मि.मी. सुवासरामें 552.1 मि.मी., गरोठ में 267.6 मि.मी., भानपुरा में 293.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 454 मि.मी., धुधंड़कामें 462 मि.मी., शामगढ़ में 394.8 मि.मी., संजीत में 558 मि.मी., कयामपुर में 413.1 मि.मी. एवं भावगढ़में 343 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1299.96 फीट है।

==========================
नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक 31 अगस्त तक कर सकेंगे पदभार ग्रहण

मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 31अगस्त तक बढ़ाई गई है। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमति अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकनियोजन 2023 अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 10 अगस्त को प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्तिआदेश जारी किए गए थे। जारी आदेशों के क्रम में शिक्षकों को पदांकित संस्था में 17 अगस्त तक पदभारग्रहण करने के लिए सूचित किया गया था। ऐसे प्राथमिक शिक्षक जिन्होंने अभी तक पदभार ग्रहण नहींकिया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उक्त समयसीमा में वृद्धि कर कार्यभार ग्रहण करने कीअंतिम तिथि 31 अगस्त की गई है।समयसीमा में कार्यभार ग्रहण न करने पर ऐसे प्राथमिक शिक्षकों कीनियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।

============================

छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 अगस्त को

मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वरोजगार योजनाओं के लाभान्वितों को हितलाभ वितरण करेंगे
8 लाख से अधिक को 5 हजार करोड़ से ज्यादा की ऋण राशि का होगा वितरण
मंदसौर 23 अगस्‍त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 24 अगस्त को छिंदवाड़ा मेंराज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत  लाभान्वित हुए 8 लाखसे अधिक हितग्राहियों को 5 हजार करोड़ से अधिक  की ऋण राशि का प्रतीकात्मक वितरण करेंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम का सभी जिलों मेंसजीव प्रसारण भी होगा।
उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसमएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवसकार्यक्रमों की श्रृंखला में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 रोजगार दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कर 13 लाख63 हजार 120 युवाओं को 7698 करोड़ 87 लाख रूपये की ऋण राशि तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5रोजगार दिवस कार्यक्रमों में 30 लाख 64 हजार 235 युवाओं को 22777 करोड़ की ऋण वितरण की जाचुकी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 24 मई 2023 को उमरिया में रोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के 2लाख 22हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित कर 2114 करोड़ 47 लाखकी ऋण राशि वितरित की गयी थी, इस प्रकार अभी तक आयोजित किये जा चुके सभी रोजगार दिवसकार्यक्रमों के माध्यम से 46 लाख से अधिक युवाओं को 32 हजार करोड़ से अधिक की ऋण राशि बैंकों केमाध्यम से उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। आगामी 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में होने वाले
रोजगार दिवस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 8 लाखसे अधिक लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग 5 हजार करोड़ से अधिक की ऋण राशि का वितरण करस्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

=========================

अग्रसेन नगर स्थित शिवशक्ति मंदिर पर 56 भोग का आयोजन हुआ
मन्दसौर।  शिव शक्ति मंदिर महिला मंडल अग्रसेन नगर द्वारा शिवशक्ति मंदिर में  56 भोग का हुआ आयोजन किया गया। इस दौरान मातृशक्ति ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति से भजन कीर्तन भक्ति नृत्य करते हुए मां जगदंबा और भगवान भोलेनाथ की भक्ति में तल्लीन होकर आराधना की।
उल्लेखनीय है कि शिव शक्ति मंदिर अग्रसेन में श्रावण मास प्रारंभ से प्रतिदिन भजन कीर्तन हो रहे है। मॉ शक्ति का प्रतिदिन नित्य नवीन सुंदर श्रृंगार से सजाया जाता है।
महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन और भोलेनाथ का अभिषेक आदि निरंतर जारी है जो श्रावण मास की पूर्णिमा तक जारी रहेगा। जानकारी  धर्मसेवी बंसीलाल टांक ने दी।

===========================

राज्य स्तरीय वुशु (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में दिव्यांश राव का चयन

 मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्ययनरत छात्र दिव्यांश राव पिता संतोष राव (कक्षा 11) का जूनियर वर्ग में राज्य स्तरीय वुशु ( मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में चयन हुआ।
विद्यालय कोच सुश्री असमा बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 24 से 28 अगस्त 2023 तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली स्कूल  शालेय राज्य स्तरीय वुशु ( मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था संचालक मोहसिन अख्तर, प्राचार्य नरेंद्र सिंह सोलंकी, उप प्राचार्य मनोज शर्मा, वुशु (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षक सुश्री असमा बी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
=====================
प्रभु महावीर से प्रेरणा ले, जीवन को नियम (व्रत) से चलाये-श्री पारसमुनिजी

मंदसौर। जैन आगमों से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने जीवन को सम्यक दृष्टि बनाये अर्थात मिथ्या दृष्टि से बचे। प्रभु महावीर का जीवन चरित्र हमें धर्मपथ पर पुरुषार्थ करने की प्रेरणा देता है अर्थात मनुष्य को अपना जीवन नियम या अनुशासन से जीना चाहिये। जिन मनुष्यों के जीवन में नियम (व्रत) नहीं होते है वे अज्ञानी की श्रेणी में आते है। इसलिये जीवन को नियम (व्रत) के अनुसार चलाना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन में कहे। आपने बुधवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि जो लोग धर्म में पुरूषार्थ नहीं करते है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है। कई मनुष्य धर्म पथ पर बढ़ना तो चाहते है लेकिन नियम व्रत पंचकाण नहीं लेते। ऐसे मनुष्य जान बूझकर पापकर्म करने वाले बन जाते है। मनुष्य को संसार में जन्म मरण करने की अपनी श्रृंखला को छोड़ना है तो उसे धर्म पथ पर पुरूषार्थ करना ही होगा तभी वह मोक्षगामी बनेा।
संत श्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि प्रभु महावीर को श्रमण भगवान भी कहते है क्योंकि उन्होंने धर्म के लिये श्रम किया जो ऐसा करता है वह श्रमणी कहलाता है। उन्होंने अपनी दीक्षा के बाद 42 वर्ष कासमय स्वयं की आत्मा के उद्धार व अन्य आत्माओं के उद्धार में लगाया। आपने धर्मसभा में कहा कि संसार में तीन प्रकार के मानव होते है। सामान्य मानव, शीर्ष मानव व विशिष्ठ मानव। हमें कौन सा मानव बनना है विचार करे।
—————-
12 से 19 सितम्बर तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पर्युषण पर्व होंगे
मन्दसौर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमन्त मेहता, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद अध्क्ष अशोक झेलावत ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में बताया कि 12 सितम्बर से 19 सितम्बर 2023 तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व मनाये जायेंगे। पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिदिन प्रातःकाल 8.30 बजे से 10.30 बजे तक शास्त्र वाचन व सतों के प्रवचन होंगे। सायंकाल सूर्यास्त के समय मंदसौर के विभिन्न स्थानकों में महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग प्रतिक्रमण होंगे। धर्मालुजन से आग्रह है कि वे पर्युषण पर्व में धर्म आराधना का धर्म लाभ ले।
——————–
जीवन में 14 नियम ले और पापो से बचे- साध्वी श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी
मंदसौर। साध्वी अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में कल बुधवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा. ने 14 नियमों के प्रत्याखान कराये। कोई भी मनुष्य प्रतिदिन उपयोग होने वाले पदार्थों एवं जीवन उपयोगी वस्तुओं का कम उपयोग करने के प्रत्याखान लेकर पापकर्म से बच सकता है। मनुष्य को कच्ची सब्जी, फल, सलाद व पानी, दही, मिठाईयां तली हुई चीजों का त्याग करना चाहिये या उसका सीमित उपयोग करना चाहिये। जीवन उपयोगी चीजे कपड़े, जूते, तेल, साबुन, क्रीम के भी सीमित उपयोग के प्रत्याखान करने चाहिये। साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करके भी जीव हिंसा के पाप से बचा जा सकता है। विद्युत अग्नि का भी सीमित उपयोग करना चाहिये। यदि परिवार व रिश्तेदार सीमित दिशा में हो तो हमें निश्चित कि.मी. का भी नियम लेना चाहिये कि हम इससे ज्यादा यात्रा नहीं करेंगे। ऊपर से भोजन में नमक नहीं डालने का नियम भी हमें लेना चाहिये। धर्मालुजनों ने प्रत्याखान भी लिये।
===================
पूज्य संतों और विद्वत विप्रजनों के सानिध्य में होगा ब्रह्म समागम
मंदसौर। आगामी 10 सितम्बर 2023 रविवार को मंदसौर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने जा रहे वृहद ब्रह्म समागम की व्यापक तैयारियां चल रही है। विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी निरंतर बैठके चल रही है यह ब्रह्म समागम पूज्य संतो और विद्वत विप्र जनों  के सानिध्य व संरक्षण में सम्पन होगा इस कार्यक्रम के निमित्त संरक्षण मंडल एव जिनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा वे है महामंडलेश्वर 1008 चिन्मयानंद महाराज श्रीश्री विद्याधाम इंदौर,महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हितेश्वरनाथ महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा,महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर गोपालदास  महाराज पंचकुइया इंदौर, महामंडलेश्वर श्री सुखदेव  महाराज हरिधाम इंदौर, महामंडलेश्वर मधुसुदनानंद महाराज सेमलिया, 1008 परमहंस स्वामी सांदीपनी महाराज नलखेड़ा, श्यामदास महाराज धामनोद,अखिलेश महाराज उज्जैन,पूज्य चौतन्यानंद महाराज, रामगोपाल शर्मा खाटू श्याम मन्दिर इंदौर, पवन शर्मा हंसदास मठ इंदौर, पं. मिथिलेश मेहता निनोरा आश्रम,पं.भीमाशंकर शास्त्री, पं. देवेंद्र शास्त्री धारिया खेड़ी, पं. शिवकरण प्रधान अध्यक्ष खाटू श्याम मन्दिर मंदसौर, पं. दशरथ  शर्मा ‘भाईजी‘, पं. राजेश शर्मा, पं. राजेश राजौरा, पं गोपालकृष्ण शर्मा सभी मंदसौर  प्रमुख हैं।जिनके सानिध्य में यह ब्राह्मण समागम संपन होगा।
महिला मण्डल द्वारा किया जा रहा है घर घर संपर्क-
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा आयोजित विशाल ब्रह्म समागम में सकल ब्राह्मण समाज की महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए राष्ट्रीय परशुराम सेना की प्रदेश सचिव विद्या उपाध्याय,संगठन मंत्री सीमा नागर ,नगर अध्यक्ष नीता चौबे,कोषाध्यक्ष किरण गौड़ के नेतृत्व में नगर भर में घर-घर संपर्क किया गया। संपर्क के दौरान शीतल उपाध्याय, स्वाति तिवारी, शकुंतला भट्ट, दया जोशी, मंजू शर्मा, अमृत बाला शुक्ला, संगीता नागर, रेखा सुखवाल, सोमलता जोशी, पूजा त्रिवेदी, चित्रा उपाध्याय, अलका जोशी खुशबू चौबे गीता, विमला, काजल और जया चौबे भी सम्मिलित थीं। घर-घर ब्राह्मण समाज की महिलाओं से ब्राह्मण समागम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया जा रहा है।
=======================
अच्छी बारिश को लेकर वात्सल्यधाम में किये भजन कीर्तन

मन्दसौर। अल्प वर्षा के कारण कृषक, व्यापारी, आमजन सभी परेशान है। भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना को लेकर लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने वात्सल्यधाम में वृद्धजनों के साथ भजन कीर्तन किये।  भजन कीर्तन के दौरान वृद्धजनों गजब का उत्साह था। ढोल की थाप के साथ भजनों पर वृद्धजनों एवं क्लब की सदस्याओं ने नृत्य भी किया। भजन के उपरांत प्रसाद भी वितरित किया गया।
लायंस क्लब डायनेमिक अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि बढ़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें हमेशा  सुख प्रदान करता है। उनके द्वारा की गई प्रार्थनाएं भी भगवान जल्दी सुनता है। इसलिये अच्छी बारिश की कामना को लेकर क्लब द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम वात्सल्य धाम में आयोजित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, चन्द्रकांता पुराणिक, सपना  पमनानी, नीलम जैसवानी, हेमा लोढ़ा, चीना बड़जात्या सहित वृद्धजन उपस्थित थे।
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}