
नगर परिषद ताल द्वारा श्रमदान के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 एवं अंगीकार अभियान का शुभारंभ किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का संचालन दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एवं अंगीकार अभियान का संचालन किया जा रहा है इन दोनों पखवाड़े ओर अभियान का आज दिनांक 17-09-2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार जी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा सम्मानित सभापति गुड्डू खान सभापति गोवर्धन पोरवाल सभापति दिनेश माली पार्षदगण अनवर मिर्जा, पंकज शुक्ला कि उपस्थिति मे कि गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमदान कर किया गया उपस्थित अतिथियों ने अम्बामाता मंदिर प्रांगण मे झाड़ू लगाकर सफाई कि साथ ही स्वच्छता कि शपथ ली गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के बिंदुओं पर विशेष चर्चा की। अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा कर्मचारी गण जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिकों से स्वच्छता ही सेवा पखवाडा, अंगीकार अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु आग्रह किया।कार्यक्रम में समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारीगण एवं नागरिक बंधुओं द्वारा श्रमदान एवं पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संचालन मोहित शर्मा द्वारा किया गया।