गरोठमंदसौर जिला
कालेश्वर मंदिर बंजारी में नाग पंचमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया

**************************
गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत चंदवासा के समीप ग्राम बंजारी में नाग पंचमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया चमत्कारी कालेश्वर मंदिर से झांकी निकाली गई इसमें गांव के व आसपास गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी यहां मंदिर पुजारी रामलाल जी पंडा द्वारा बताया है कि कई वर्षों से इस चमत्कारी मंदिर पर सर्पदंश के कई व्यक्ति आते हैं और ठीक भी होते हैं आज पूरे गांव में कालेश्वर प्रतिमा रथ द्वारा बैंड बाजे के साथ गांव में भ्रमण किया गया उसके पश्चात हजारों संख्या में भोजन परसादी के रूप में भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।