
*****************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम के द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा नगर ताल में प्रवेश हुई। बिलपांक जिला रतलाम से होकर जिले के अलग-अलग गांवों से होकर के स्नेह यात्रा ने ताल में प्रवेश किया। जिनका भव्य स्वागत नगर परिषद ताल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा संतों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। यात्रा में इस्कॉन संस्था उज्जैन के संत गण एवं गायत्री परिवार के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। संत श्री द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल की छात्राओं व उपस्थित गणमान्य नागरिकों को इनके द्वारा सामाजिक समरसता व स्नेह यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।मध्य प्रदेश शासन एवं जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक एवं यात्रा की व्यवस्था जिला समन्वयक रत्नेश विजय वर्गीय, ब्लॉक समन्वयक मुकेश कटारिया, शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने विस्तृत प्रकाश डाला। यात्रा का नेतृत्व नवांकुर संस्था एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, शिक्षक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, नगर परिषद कर्मचारीगण, शमशुद्दीन खान, जगदीप कुशवाह, नरेश कुमार गोयल, मोहित शर्मा, रवि दरकुनिया, मुकेश पाटीदार, कमल माली आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया व आभार विरेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम पश्चात यात्रा ने ग्राम पंथ पिपलोदा की ओर प्रस्थान किया। यात्रा वापसी में पुनः बिलपांक की ओर प्रस्थान करेगी।