रतलामजावरा

 जावरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का तस्करी / परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

======================

115 किलो ग्राम डोडा चूरा किमती 1,72,500/- रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे ) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा निरी.ओ. पी. सिंह  द्वारा मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 10.12.2023 को सफलता प्राप्त करते हुए तस्करी कर बैचने के लिए जा रहा अवैध डोडाचुरा जप्त कर अपराध क्रं. 843/2023 धारा 8/15 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 10.12.2023 को मुखबीर सुचना मिली कि एक व्यक्ति डोडाचुरा के कट्टे लेकर कालुखेडा रोड, कांकड बगिचे के पास खडा है जो चार पहिया वाहन पिकअप मे लोड करने एवं कही भेजने की फिराक मे हैं। मुखबीर सुचना पर सउनि. जसराज सिंह चंदेल द्वारा हमराह टीम के साथ कालुखेडा रोड, कांकड का बगिचा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर घेरा बन्दी कर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति को पकडा जिसके पास सात कट्टे मिले जिसमे कुल डोडाचुरा 115 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 1,72,500/- रूपये का भरा हुआ मिला। पकडे गये आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम घनश्याम देवडा निवासी भाटखेडा थाना कालुखेडा का होना बताया । जो मौके की विधिवत कार्यवाही कर आरोपी घनश्याम देवडा का कृत्य धारा 8/15 NDPS Act के तहत दण्डयनीय होने से डोडाचुरा जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 843/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा गिरफ्तार शुदा आरोपी घनश्याम देवडा से पुछताछ करने उसने बताया कि उसने यह डोडाचुरा उसी के गांव के रामनिवास कुमावत एवं रणछोड कुमावत से लेकर और स्वयं आरोपी घनश्याम देवडा ने अपना डोडाचुरा मिलाकर उसी के गांव पवन भील (सांसरी) व उसके एक अन्य साथी के कहने पर पवन की मोटर सायकल से काकड बगिचे के पास उक्त डोडाचुरा इक्कट्ठा कर किसी व्यक्ति को देने के लिए पिकअप का इंतजार कर रहा था एवं पवन ने कहा था कि बगिचे के पास इतंजार करना वहां पर गांव सेमलिया से भी एक व्यक्ति डोडाचुरा लेकर आयेगा उस डोडाचुरा को भी शामिल कर लेना । इसलिए मै पवन के बताये अनुसार पिकअप वाहन व गावं सेमलिया से आने वाले डोडाचुरा का इतंजार कर रहा था कि इसी दौरान पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-1. घनश्याम देवडा पिता रणसिंह देवडा उम्र 34 साल निवासी भाटखेडा थाना कालुखेडा ।

2. रामनिवास पिता नरसिंह कुमावत उम्र 47 साल निवासी भाटखेडा थाना कालुखेडा।

3. रणछोड पिता कारू कुमावत उम्र 65 साल निवासी भाटखेडा थाना कालुखेडा।

जप्त मश्रूका :– 1. कुल 115 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 1,72,500/- रूपये

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक ओ. पी. सिंह, सउनि जसराज सिंह चंदेल, प्र.आर.300 कमल परमार, आर. 23 रवि कुमार, आर 96 ललित जगावत, आर.992 अर्जुन चंदेल, आर.482 महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}