सावन के छठवें सोमवार को महंत जितेंद्र दासजी, थाना प्रभारी श्री प्रजापति, समाज सेवी श्री वर्मा ने नीलकंठ महादेव के दर्शन और महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया

**********************”””””
सावन के सोमवार सात, भक्त भी शिव के साथ और शिव भी भक्तों के साथ उनकी नहीं बिगड़ती है बात- महंत जितेंद्र दास जी
सीतामऊ। श्रावण मास के छठवें सोमवार को सीतामऊ नगर के रतन कुंड स्थित चारभुजा नाथ मंदिर तथा महादेव मंदिर को भव्य आकर्षक सजावट के साथ नीलकंठ महादेव का मनोहरम श्रृंगार किया और ढोल ढमाके ताशे के मधुर वादन के साथ केसरिया हिंदु वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में पूजारी एवं महंत जितेंद्र दास जी के करकमलों द्वारा नील कंठ महा आरती प्रारंभ कि गई तत्पश्चात महाआरती समाज सेवी श्री गणेश वर्मा थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने बाबा भोलेनाथ कि महा आरती कर सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना कि।
महंत जितेंद्र दास जी ने अपने ज्ञानामृत में कहा कि इस बार दो माह तक बाबा भोलेनाथ देवाधिदेव महादेव की भक्ति करने का हमें संयोग प्राप्त हुआ है।जिसमें सात सोमवार महारथी का बड़ा ही सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। महंत जितेंद्र दास जी ने कहा कि सावन के सोमवार सात, भक्त भी शिव के साथ और शिव भी भक्तों के साथ उनकी नहीं बिगड़ती है बात, बाबा भोलेनाथ देवों के भी देव महादेव में जो भी उनके भक्त सेवा करता है उनकी भक्ति कभी भी निष्फल नहीं जाती है हर भक्त को बाबा भोलेनाथ आशीर्वाद देते हैं। जो बाबा भोलेनाथ महाकाल की भक्ति करता है। उसके घर रोग दोष कलह सब मिट जातें हैं।
समाजसेवी श्री गणेश वर्मा ने कहा कि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो परिवार से परिवार को जोड़कर था समाज को जोड़ने के साथ साथ एक दुसरे के सुख दुख में जुड़े रहने का भाव प्रकट करता हैं। जिसने सनातन धर्म को जान लिया उसमें ऊंच-नीच जातिवाद भेदभाव सब मिट जाते हैं और वह मानव मात्र के कल्याण को लेकर सदैव एक दूसरे के मदद लिए तैयार रहता है। हमारे गुरुजी जितेंद्र जी महाराज समाज के बीच में रहकर सनातन धर्म की अलख जगा रहें। जिस प्रकार से महाराज जी सनातन धर्म के लिए पुजा अर्चना महा आरती प्रवचन आदि के माध्यम से हमको सनातन धर्म से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं ऐसे ही मैं समाज के बंधुओं समाजसेवियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने समीप मंदिर पर सनातन धर्म से संबंधित आयोजनों का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण कारा शुक्ला रवि गोड, मुकुन बापू, भोला, प्रकाश, दीपू अभय, प्रदीप कालू रोहित, भावेश, अर्जुन, विनीत निकी, वरिष्ठ, संजय भाटी, जितेंद्र बापू , गुरुजी, प्रहलाद बापू भेरुलाल राठौर पिंटू सुनील गौड़, संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी नरेंद्र सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या नील कंठ महादेव के भक्तों ने महाआरती और महा प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।