
*****************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
सीएम फेलो मयंक पांडे सर के निर्देश अनुसार जन सेवा मित्र टीम आलोट द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंथ पिपलोदा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के 18 वर्ष के छात्रों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा वोट डालने हेतु प्रेरित किया किया जिसमें वहां के बीएलोमोहनलाल पंवार ओर ईश्वरलाल धाकड़ व सरपंच गोविन्द कुमावत तथा जनसेवा मित्र कमल सूर्यवंशी, गोविन्द सोलंकी, आशाराम भाटी, दीवान सिंह आदि उपस्थित थे।