गुजरात विधायक श्री परमार का हुआ दलोदा मंडल प्रवास, विभिन्न विभिन्न प्रकार की बैठके लेकर कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

************************
दलोदा,
राजकुमार जैन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व जिले के निर्देशानुसार आज दलोदा मंडल में गुजरात के विधायक गजेंद्र सिंह परमार का भ्रमण हुआ आपके द्वारा सर्वप्रथम श्री ॐ कृष्ण पैलेस विभिन्न विभिन्न प्रकार से कार्यकर्ताओ की बैठके ली ओर उनसे चर्चा की सर्वप्रथम भाजपा दलोदा मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई जिसको विधायक श्री परमार द्वारा सम्बोधित किया ओर मंडल मे होने वाले भाजपा के कार्यो की समीक्षा की बैठक को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजू चावला एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने भी सम्बोधित किया द्वितीय बैठक शक्ति केंद्र की टोली एवं बूथ अध्यक्षों की हुई जिसमे श्री परमार द्वारा शक्ति केंद्र पर होने वाले कार्यो की समीक्षा की ओर साथ हि बूथ पर बूथ अध्यक्ष के द्वारा किए जाने वाले करणीय कार्यो को बताया ओर बूथ अध्यक्षों से संवाद किया ओर बूथ की जानकारी ली साथ हि बूथ पर वोटिंग प्रतिशत बधाने की बात कही साथ हि बैठक को मंडल प्रभारी श्री राजेश पालीवाल ने भी सम्बोधित किया द्वितीय बैठक् मे विधानसभा प्रभारी राजू चावला, मंडल अध्यक्ष विकास सुराना, फतेहसिंह आंजना, गजेंद्र सिसोदिय, विनोद मालवीय मंचासीन रहे साथ हि तृतीय बैठक मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की ली जिसमे श्री परमार ने मोर्चो के द्वारा किए गये कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा की मोर्चे भाजपा के मुख्य अंग होते हे आने वाला समय चुनाव का हे ओर चुनाव मे हम सबको लग्ना हे अपने अपने मोर्चो को मजबूत करना हे साथ हि चतुर्थ बैठक जन प्रतिनिधियों की ली जिसमे विधायक श्री गजेंद्र सिंह परमार ने
भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ली साथ हि एक जुट होकर कार्य करने को कहाँ । साथ हि श्री परमार द्वारा घर घर जनसम्पर्क अभियान के तहत नगर के अनील सुराणा एवं सौरभ भंडारी के निवास पर सिए, वकील, पत्रकार ,डॉक्टर, व्यापरि से चर्चा की ओर् उनका स्वागत सम्मान किया इस अवसर् पर ड्रॉ सुरेश पंडित, अनील सुराना, आर पी सोनी, तेजराम मीणा, कर्मवीर सीह, नविन जैन , सौरभ भंडारी, योगेंद्र सिंह वकील का सम्मान किया साथ हि घरघर सम्पर्क अभियाम के तहत ग्राम पटेला मे अनुसूचित जाति बस्ती मे घर घर सम्पर्क किया ओर सभा का आयोजन हुआ सभा को सम्भोधित करते हुए विधायक श्री परमार द्वारा महिलाओ के लिए मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह् चौहान् द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना की जानकरी दी ओर सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ हि पटेला मे कार्यक्रम को विधानसभा सयोजक श्री नरेश चंदवानी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर पटेला मे मच पर राजू चावला, फतेहसिंह आंजना, मंडल अध्यक्ष विकास सुराना, सुमित सेन्, सरपंच तारा पाटीदार उपस्तिथ थे उसके बाद दलोदा के महाराणा प्रताप रिसोर्ट मे किसान्, व्यापारी, स्वछता मित्रो की बैठक ली ओर् सरकार की योजनाओ की जानकरी दी ओर उनका सम्मान किया साथ हि नगरी मे लाभार्थी बैठक का आयोजन हुआ जिसमे सरकार की योजनाओ का जिन को भी लाभ मिला लाभार्थियों का सम्मान किया जिसमे आयुष्मान कार्ड, आवास योजना की जानकरी दी बैठक को नरेश चंदवानी ने भी सम्बोधित किया साथ हि समापन के अवसर पर दलोदा नगर मे विजय मेहता के निवास स्थान पर वरिष्ठ जन की बैठक आयोजित हुई जिसमे परमार ने वरिष्ठजन से वन तु वन चर्चा की ओर जानकारी ली ।