मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 23 मार्च 2023

सक्षम संस्था ने तिलक लगाकर व नीम मिश्री का प्रसाद देकर दी नागरिकों को शुभकामनाएं
दिव्यांग बंधुओं के साथ हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर्व मनाया
मन्दसौर। दिव्यांगों के विकास के लिए एवं उनकी सेवा में तत्पर ‘‘समद दृष्टि समता विकास एवं अनुसंधान मंडल‘‘ (सक्षम)  मंदसौर इकाई के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा बीपीएल पर हिन्दू नववर्ष की पावन बेला प्रातःकाल 8 बजे से वहां से गुजरने वाले जन मानस को तिलक लगाकर एवं नीम मिश्री का प्रसाद वितरण कर शुभकामनाएं दी तथा दिव्यांग बंधुओं के साथ नववर्ष बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया गया।
सक्षम मालवा प्रांत के सचिव श्री रविंद्र पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि ईश्वर यह नूतन वर्ष  सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाये।
इस अवसर पर सक्षम मालवा प्रांत के सचिव श्री रविंद्र पाण्डेय, मंदसौर जिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल श्रीमती निवेदिता नाहर, डॉ अलका अग्रवाल, शीतल बरोठ, विमलवाणी दुबे, सोनिया नाहर, नीलेश नाहर, अजय जैन, मिलिंद जिल्हेवार सहित दिव्यांग बंधु राहुल, सूरज, नारायण, देवेन्द्र झाला, नीलेश, खुशी, पायल आदि उपस्थित रहे।
निवेदिता नाहर
सक्षम मंदसौर जिला उपाध्यक्ष

=================================

मॉ नालछा के दरबार में लायंस क्लब डायनामिक ने मनाया हिन्दू नववर्ष
नीम, मिश्री व काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा हिन्दू परम्परानुसार आज नव वर्ष और नवरात्रि के प्रथम दिन के अवसर पर मां नालछा माता मंदिर में जाकर सभी सदस्यों ने सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और नीम, मिश्री और काली मिर्ची का वहां पर वितरण किया ताकि लोग इसे खाकर स्वस्थ रहें और सभी अपनी प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहें।
क्लब अध्क्षया पुष्पा चेलावत ने सभी को नव वर्ष ओर नवरात्री की बधाई देते हुए कहा की चैत्र की एकम से शुरू होता, नव वर्ष गुड़ी पड़वा त्योहार से खिलता, नव वर्षकोयल की मल्हार से सजता, नव वर्षप्रकृति में बहार से उर्जित नव वर्ष सबके लिए शुभ लाभ लेकर आए ये नव वर्ष। भारतीय नववर्ष 2080 की आपको  बधाई व शुभकामनाएं।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ,सुषमा नाहटा ,सुशीला नाहटा, चित्रा मंडलोई, ललिता मेहता चंदा कोठारी, मधुरम पोरवाल, सुमित्रा चौधरी, नीलम जेसवानी ,रीमा  सैनी, नीता छापरवाल आदि सदस्याएं उपस्थित थे ।
मनीषा मण्डवारिया
================================

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र का ईकेवाईसी होना बहुत जरूरी : कलेक्टर

स्कूल, कॉलेज एवं बैंकर्स को दिया गया ईकेवाईसी का प्रशिक्षण

मंदसौर 22 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राही को समग्र कार्ड को आधार से लिंक कराना बहुत जरूरी है। संपूर्ण जिले में सभी पात्र हितग्राहियों का ईकेवाईसी कार्य हो इसके लिए आज कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में स्कूल के प्राचार्य, अध्यापक,  कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, सभी बैंक के ऑपरेटर को ईकेवाईसी का प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही बैंक खाता डीबीटी होना बहुत जरूरी है। सभी प्रशिक्षण सुनने वालों को कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग स्कूल के बच्चों, बच्चों के परिवारों का ईकेवाईसी करें। ईकेवाईसी का कार्य पोर्टल, मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केंद्र सभी जगह से आसानी से किया जा सकता है। ई केवाईसी करने से शासन की योजनाओं के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि सीधे खाते में आएगी। उसके रिजेक्ट होने का संभावना नहीं रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 25 मार्च से फार्म भरना शुरू करेंगे। उससे पहले ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी है। स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर बच्चों के पेरेंट्स की मीटिंग बुलाए। उन्हें ईकेवाईसी के बारे में बताएं तथा ईकेवाईसी प्रक्रिया समझाए। स्कूलों के द्वारा की गई ईकेवाईसी के कार्य की प्रगति की रिपोर्ट की रेंडमली जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, मध्य प्रदेश से बाहर अन्य राज्य से आने वाले लोगों का समग्र से ईकेवाईसी न करें। अगर कोई महिला मध्य प्रदेश की निवासी से शादी करती हैं। शादी करके मध्यप्रदेश में आई है, तो उसका समग्र ईकेवाईसी करें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा चल रही है। ईकेवाईसी से बच्चों पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े। इसका ध्यान रखें। परीक्षा के पश्चात उनका भी ईकेवाईसी करवाएं। प्रशिक्षण डॉक्टर जे के जैन, श्री वैभव बैरागी द्वारा प्रदान किया गया। 

ईकेवाईसी मोबाइल से भी किया जा सकता है

ईकेवाईसी मोबाइल से किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। सबसे पहले मोबाइल के क्रोम/ गूगल एप्लिकेशन में जाकर है SSSMID लिखे और सर्च करें। उसके पश्चात समग्र पोर्टल पर क्लिक करें। समग्र पोर्टल करने के पश्चात ईकेवाईसी पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के पश्चात आपको संबंधित की समग्र आईडी डालनी है। उसके पश्चात मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। वह ओटीपी डालना पड़ेगा। इसके पश्चात संबंधित की जानकारी खुल जाएगी। उसके पश्चात आधार नंबर डालकर ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आधार नंबर पर जो नंबर दिया गया होगा। उस नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालना है। ओटीपी के डालने के पश्चात आपका फोटो दिखाई देगा। उसके पश्चात आप चेक बॉक्स में क्लिक करके। ओके बटन पर क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

=================================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 22 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ में कुल 2 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम बरखेड़ीमिठ्ठु एवं सेमलीरूपा पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गरोठ से प्राप्‍त की जा सकती है। 

=================================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 22 मार्च 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय केंद्रो से उचित मूल्‍य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं। 

आवेदन करते समय मूल दस्तावेज

आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, न्‍यूनतम आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो। 

=================================

समग्र आईडी की ईकेवासी नि:शुल्‍क करवाएं

मंदसौर 22 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवासी कराने के लिए राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्‍क एवं स्‍वयं के द्वारा समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर ईकेवासी कर सकते है। ईकेवासी के लिए निम्‍म दस्‍तावेज समग्र नंबर, आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जावे। किसी प्रकार की सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें। समग्र ईकेवासी पूर्णत: नि:शुल्‍क है। 

=================================

राष्‍ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन हेतु आवेदन 24 मार्च तक करें 

          मंदसौर 22 मार्च 23/ नेहरू युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन हेतु आवेदन  आमंत्रित किए गए है। आवेदन 24 मार्च 2023 तक कर सकते है नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पद पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम10वीं पास होना चाहिए साथ ही आवेदक 01 अप्रैल 2023 की स्थिती में 18 से  29 वर्ष के बीच का होना चाहिए। आवेदन करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र  संगठन की वेबसाइट nyks.nic.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 07422-223576 या 9827068508 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=================================

जी-20 के वित्त मंत्री एवं और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा मंे किया प्रश्न
मंदसौर – सांसद गुप्ता ने वित्त मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या जी-20 के वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक हाल ही में देश में आयोजित की हुई थी; में हुई। बैठक का उदेश्य क्या है और और इसके क्या परिणाम निकले और उक्त बैठक चर्चाओं का ब्योरा क्या है। क्या उक्त बैठक में क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के संबंध में प्रतिभागी सदस्यों द्वारा कोई निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में क्रिप्टो करेंसी के विनियमन क्या दृष्टिकोण है। उक्त बैठक में भारत और जी 20 केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए और  क्या वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) ने ग्लोबल स्टेबलकॉइन, क्रिप्टो परिसंपत्ति बाजार और कार्यकलापों के विनियमन, पर्यवेक्षण और निरीक्षण पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दे दिया। है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
प्रश्न के जवाब मंे वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी ने बताया कि  भारत की अध्यक्षता में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक 24-25 फरवरी, 2023 के दौरान बेंगलुरु में आयोजित की गई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना, सतत वित्त, अवसंरचना, वित्तीय क्षेत्र, वित्तीय समावेशन, वैश्विक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय कराधान जैसे विषय शामिल थे। बैठक का निष्कर्ष जी-20 अध्यक्ष के मंतव्यों के संक्षिप्त विवरण और निष्कर्ष दस्तावेज में था, जिसमें 17 पैराग्राफ और 2 अनुबंध शामिल थे। उन्होने बताया कि क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के संबंध में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के बीच चर्चा का विवरण जी20 अध्यक्ष के मंतव्यों के संक्षिप्त विवरण और निष्कर्ष दस्तावेज़ पैरा 15 में दर्ज किया गया है,।   जी-20 की नियमित परंपरा का पालन करते हुए, केंद्रीय बैंक के गवर्नर जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठकों के दायरे में नियमित रूप से एक वर्ष में तीन से चार बार मिलते हैं। यह मंच जी-20 केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों के बीच एक समन्वय तंत्र के रूप में कार्य करता है। हाल ही में संपन्न हुई एफएमसीबीजी बैठक में चर्चा हेतु वतावरण तैयार करने के लिए, आरबीआई के गवर्नर की अध्यक्षता में केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की एक अनौपचारिक बैठक 24 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों ने विकास की संभावनाओं, मुद्रास्फीति, वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों और वैश्विक नीति सहकारिता पर चर्चा की थी।
=================================
सेवा प्रकल्पों के माध्यम से वैश्य समाज प्रत्येक वर्ग से जुड़ने का कार्य कर रहा है, श्री अग्रवाल
वैश्य दिवस पर गौ माता को हरे चारे का आहार करवाया गया
मंदसौर.I वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई मंदसौर द्वारा नववर्ष गुड़ी पड़वा का पर्व  वैश्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं गोपाल कृष्ण गौशाला में गौ माता को हरे चारे एवं गुड कपासिया के लड्डू का आहार करवाकर मनाया गया I
 वैश्य दिवस पर  आयोजित सेवा प्रकल्प समारोह वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोमानी, श्री सूरजमल गर्ग चाचा जी ,श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री विमल पामेचा, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री महेश बनकट सोमानी, श्री प्रहलाद काबरा , जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल,गौशाला के संचालक श्री संजय लोढा एवं श्रीमती चंदा कोठारी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ I समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री जगदीशचन्द चौधरी ने की I समारोह में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के संभाग प्रभारी डॉ आशीष अग्रवाल ,जिला प्रभारी जगदीश काला, जिलाध्यक्ष श्री राकेश दुग्गड ,जिला महामंत्री श्री दिलीप सेठिया, महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल,एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे I
इस अवसर पर प्रदेश महामन्त्री श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन की स्थापना मध्यप्रदेश में गुड़ी पड़वा को हुई थी इसलिए आज का दिन सम्पूर्ण प्रदेश मे वैश्य दिवस के रूप मे मनाते हुए सेवा प्रकल्पों  के माध्यम से परमार्थ के कार्य किए जाते हैं मंदसौर शाखा द्वारा गौशाला में गौ माता को गो ग्रास के रूप में हरे चारे एवं  गुड कपासिया के  लड्डू का आहार करवाया गया I  वैश्य समाज एक सशक्त एवं संपन्न समाज है हम निरंतर सेवा प्रकल्प के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़ने का प्रयास करते हैं.I
समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य बंधु किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है आज देश भर में जो सेवा प्रकल्प के आयोजन किए जा रहे हैं उनमें 85 फ़ीसदी सेवा प्रकल्प  वैश्य समाज द्वारा किए जाते हैं.I आपने अपनी पूज्य मातुश्री की स्मृति में वैश्य दिवस के अवसर पर ₹11000 की राशि गोपाल कृष्ण गौशाला में गौमाता की सेवा हेतु प्रदान की ,I
वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल ने कहां कि वैश्य दिवस पर गौ माता की सेवा से वैश्य समाज ने सेवा प्रकल्प आरंभ किए हैं जो वर्ष भर निरंतर चलेंगे I अप्रैल माह में मंदसौर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन किया जाएगा जिसमें दवाइयां एवं उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी I गौशाला  के संचालक वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय लोढा ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का सौभाग्य  मंदसौर की गोपाल कृष्ण गौशाला को प्राप्त है, इस गौशाला में वर्तमान में 2800 गोवंश  है जिनकी निरंतर सेवा होती है  I
 जिलाध्यक्ष श्री जगदीशचंद्र चौधरी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि अपने परिवार में खुशी का प्रसंग या पूर्वजों की पुण्यतिथि  के अवसर पर गौ माता की सेवा करना चाहिए I वैश्य समाज एक संगठित समाज है राष्ट्र रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र व्यवस्था संचालन में अतुल्य सहयोग कर रहा हैं.I
आरंभ में गांधी चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर वैश्य बंधुओं एवं मातृशक्ति ने माल्यार्पण कर नव वर्ष  का आगाज एक दूसरे को कुमकुम तिलक एवं नीम, काली मिर्ची, मिश्री का प्रसाद वितरित कर किया.I तत्पश्चात गांधी चौराहा से वाहन रैली के रूप में सभी वैश्य बंधु परिवार सहित गोपाल कृष्ण गौशाला पहुंचे जहां पर समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा एवं वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष  श्री जगदीश चन्द्र चौधरी के सहयोग से गौ माता को हरे चारे एवं गुड  कपासिया के लड्डू का आहार करवाया गया I इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ ने गौशाला में वर्ष भर के लिए एक गोपालन के लिए ₹3000 की सहयोग राशि भेंट की,I वैश्य महासम्मेलन की नवीन सदस्यता लेने वाले डॉक्टर कमलेश धनोतिया एवं श्री संतोष गुप्ता सक्सेस कोचिंग प्वाइंट का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया I
 सेवा प्रकल्प समारोह में वैश्य सर्व श्री राजेंद्र अग्रवाल, प्रेम कुमार रत्नावत , रामगोपाल घाटिया ,प्रोफ़ेसर अशोक अग्रवाल, रमेश चंद्र काबरा, डॉ दीपक अग्रवाल, राजेश कासट ,गोपालदास पसारी, दिलीप अग्रवाल, संजय पोरवाल दिलीप सोमानी, पंकज मित्तल, रखबचंद  जैन, भरत कोठारी, प्रकाश चंद सेठिया, अजय पोरवाल ,महेश मोदी, गौरव रतनावत एडवोकेट , कृष्णकांत मोदी, राधेश्याम गुप्ता, डॉक्टर कमलेश धनोतिया, योगेश गुप्ता , रामगोपाल गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सुनील पालीवाल, सुभाष खंडेलवाल, दिनेश गर्ग ,सचिन पाटनी, अप्रेश भंडारी, संजय नीमा, संतोष गुप्ता ,शेखर धींग, परमानंद अग्रवाल, ऋषभ पोरवाल, विनोद मेहता, अशोक फरक्या ,श्रीमती सुमित्रा चौधरी, श्रीमती रेखा पोरवाल, श्रीमती संतोष फरक्या, रंजना जैन, शिल्पा दुग्गड ,सीमा गुप्ता ,नीतू पाटनी ,अनीता काला ,मानवी दानगढ़ सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित थे.I
कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार श्री प्रहलाद  काबरा ने माना, I
=================================
नौ दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा निकली
मंदसौर। नरसिंहपुरा स्थित श्री चाजभुजा कुमावत धर्मशाला में समस्त कुमावत समाज के द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को समंगल कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय भगवान श्री राम दिव्य कथा का शुभारंभ हुआ। नगर की आम जनता ९ दिनों तक कथा वाचक राष्ट्रीय संत पंडित मिथिलेशजी नागर के मुखारबिन्द से राम चरित मानस का श्रवण पान करेंगे।
समाज के उपाध्यक्ष वरदीचंद कुमावत ने जानकरी देते हुए बताया कि नौ दिवसीय रामकथा की स्थापना का श्रीगणेश भविष्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई। मंगल कलश यात्रा नरसिंहपुरा स्थित श्री रामजानकी मंदिर से नगर भ्रमण कर श्री चारभुजा कुमावत धर्मशाला प्रांगण में विधि विधान के साथ पहुंची। श्रीराम कथा के मुख्य यजमान राजु मुंडेल कुमावत और ओमप्रकाश बारोदिया कुमावत ने राम कथा ग्रंथ का पूजन किया। कलश यात्रा के साथ रामकथा ग्रंथों को कथा स्थल लाया गया। व्यासपीठ पर विधि विधान से ग्रंथों को सम्मान के साथ स्थापित किया गया। मंगल कलश यात्रा में दस रामायण मानस गण मंडली के साथ श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने प्रभु श्री राम की भजन स्तुति के साथ प्रदेश के विकास और उन्न्ति की कामना की।
=================================
बाबा साहब के जन्मोत्सव पर होगा सम्मान समारोह
तैयारियों को लेकर अजाक्स की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। अजाक्स द्वारा बाबा साहब का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जावेगा। इस हेतु अजाक्स की एक बैठक 22 मई को अजाक्स कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल मालवीय (डायमंड) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया कि पूर्व वर्षों की भांति सभी सामाजिक-संगठनों के सहयोग से एक मंच पर भव्य रूप से  बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया जाएगा व अनुसूचित जाति,जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा, साथ ही वर्ग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा।
बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सूर्यवंशी, जिला सचिव मनोज कुमार धानिया ,जिला महासचिव गोपाल सूर्यवंशी, जिला कोषाध्यक्ष पवन परिहार ,मंदसौर तहसील अध्यक्ष शैलेश गोयल, दलोदा तहसील अध्यक्ष राकेश डांगी, राधेश्याम बसेर, गोवर्धनलाल परमार, आनंदीलाल सूर्यवंशी आदि अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
पवन परिहार
================================
ईसर-गौरी व मंगल कलश की झेल गाजे-बाजे के साथ निकली
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल ने गणगौर पर्व मनाया

मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर ने गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में परम्पराओं व धार्मिक मान्यताओं के साथ बड़े ही उत्साह व उमंग से ईसर-गौरी व मंगल कलश की झेल गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए निकाली।
सर्वप्रथम ईसर-गौरी व मंगल कलश की पूजा के साथ नई आबादी से झेल प्रारंभ हुई। झेल में विशेष श्रृंगार कर दुल्हा-दुल्हन व महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। गोल चौराहे पर पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार के साथ पोरवाल बंधुओं ने झेल का स्वागत किया। दशपुर कुंज पर आकर झेल का विसर्जन हुआ। यहां पर महिलाओं ने परम्परागत गणगौर गीत ‘‘गोर ए गणगौर माता खोल किवाड़‘‘, ‘‘खेलन दो गणगौर’’, ‘‘गणगौरया रे मेला पेला, म्हारी पियर में बोई गणगौर रे’’ गाए झाले लिए पलडा नृत्य किया और गरबे व फुंदी खेली ।
महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि गणगौर मुख्यतः निमाड़ व राजस्थान का पर्व है जिसे सभी वर्ग की महिलाएं बड़े उल्लास के साथ मनाती हैं यह पर्व  होली के दूसरे दिन से लेकर गणगौर तीज तक चलता है । कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने कहा कि अविवाहित कन्या अच्छे वर की कामना के लिए व विवाहित महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए इस व्रत को करती है।
मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि इस अवसर पर सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें 40 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़ भागीदारी की । निर्णायक मंडल कविता गुप्ता व निधि गुप्ता ने प्रथम कामना पोरवाल, द्वितीय पल्लवी फरक्या, तृतीय निर्मला मांदलिया व सांत्वना पुरस्कार संतोष फरक्या, रानी रत्नावत, माला मोदी, मनीषा गुप्ता, मंजू गुप्ता, रेखा गुप्ता को घोषित किया। विजेताओं को श्रीमती शांतिदेवी बंशीलालजी गुप्ता (चित्तौड़ वाले) परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया । दूल्हा-दुल्हन ज्योति रत्नावत व कामना पोरवाल को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर सुजाता सेठिया, ममता मांदलिया,  सुनीता सेठिया, ममता रत्नावत, मीता गुप्ता ,संगीता गुप्ता, किरण गुप्ता, साधना गुप्ता, टीना गुप्ता, सरोज रत्नावत, संतोष मांदलिया, संतोष काला, अनिता काला, रीना उदिया, शांति फरक्या, शकुन्तला मोदी, सुनीता मंडवारिया, मोनिका सेठिया, गायत्री पोरवाल,जागृति सेठिया, सीमा उदिया,  उषा रत्नावत, सरिता गुप्ता, सीमा पोरवाल, हेमलता गुप्ता, अर्चना मुजावदिया, ममता मुजावदिया वंदना धनोतिया, प्रीतिबाला गुप्ता, शालु गुप्ता, पल्लवी मेहता, ज्योति रत्नावत, पुष्पा मरच्या, गीता धनोतिया, कलावती रत्नावत, शोभा गुप्ता, कल्पना रत्नावत, सारिका रत्नावत, चेतना भूत, गुणमाला धनोतिया, ममता मोदी, मधुरम पोरवाल, हंसा डबकरा,सुधा फरक्या, साधना मांदलिया, अलका मुजावदिया, गायत्री मुजावदिया  के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ममता मांदलिया ने किया व आभार रानी रत्नावत में माना ।
प्रिया फरक्या

================================
जिले के अन्नदाता आपदा ग्रस्त, सहकारी समितियो में ऋण वसुली की तारिख  प्रदेश सरकार आगे बढाये-श्री जैन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने शिवराजसिंह चैहान सरकार से की मांग

मंदसौर। लगातार रबी सीजन की फसलो पर प्रकृति की मार पडी है। पुरी अवधि के दौरान अंचल की प्रमुख रबी फसले गेहूं, चना, अलसी इत्यादि फसलो के अलावा अफीम फसल ओलावृष्टी के कारण बर्बाद हुई है। पिछले दिनों फिर से हुई बारिश एवं ओलावृष्टी के चलते लगभग अंचल के किसानो की आर्थिक कमर टूट चुकी है, इस स्थिति में किसान हित में प्रदेश सरकार तत्काल सहकारी समितियो की ऋण वसुली की अंतिम तारिख 28 मार्च है जिसे आगे बढाया जाना चाहिये।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कही। उन्होनेें अंचल कि अन्नदाता किसानो की फसलो पर प्रकृति की मार को गभीर बताते हुये कहा कि पूर्व में दो बार फसलो पर आफत की बारिश हुई किन्तु सरकार ने सिर्फ राजस्व अमले को खानापूर्ति करके नाममात्र की नुकसानी अंकित की। इस बार पुनः सरकार और उनके जनप्रतिनिधियो ने किसानो के रोष से बचने के लिये सर्वे तो शुरू किया किन्तु राहत की आस किसानो को नही है। श्री जैन ने मंदसौर जिले के अन्नदाता किसानो विशेषकर छोटे किसानो की ओलावृष्टी के कारण आर्थिक कमर टूटने का हवाला देते हुये कहा कि किसान इस स्थिति में नही है कि सहकारी समितियो की ऋण समय पर अदायेगी कर सके। शासन ने 28 मार्च निर्धारित कर रखी है जिसके चलते अधिकांश किसानो का डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है। श्री जैन ने मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि तत्काल सहकारी समितियो में ऋण वसुली की तारिख आगे बढाते हुये पर्याप्त समय मंदसौर जिले के किसानो को दिया जाये।
सुरेश भाटी
================================
सीटू की आज रैली व आमसभा

मन्दसौर। सीटू जिला समिति की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि आज 23 मार्च ाके शहीदे आजम भगतसिंह की शहादत को याद करने तथा भगतसिंह के कथन ‘‘लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर’’ पर अमल को कारगर रूप से कामयाब बनाने के लिये सीटू से जुड़े सभी संगठनों की रैली व आमसभा होगी।
यह रैली आज 23 मार्च की शाम शाम 7 बजे दशपुर कुंज से चलकर गांधी चोराहे पर आयेगी जहां एक आमसभा आयोजित होगी।
सीटू के साथी बालूसिंह, मुनव्वर अली, अजय उटवाल तथा आंगनवाड़ी से संगीता जैन व आशा उषा सहयोगिनी यूनियन से माधुरी सौलंकी तथा जनवादी नौजवान सभा से नन्दू मोर्य ने सभी साथियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
गोपालकृष्ण मोड़
जिला महासचिव
================================
हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में कांग्रेस परिवार ने शहर वासियो शुभकामनाये देकर नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरित किया
मंदसौर।  जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेस परिवार द्वारा बुधवार को गांधी चैराहा पर नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाये दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ने नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरित कर नगरवासियो को शुभकामनाये दी। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने इस दौरान मिडीया से चर्चा करते हुये कहा कि हिन्दु नववर्ष गुडी पडवा सभी के लिये मंगलमय हो, हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आने वाला समय अन्नदाता किसानो एवं व्यापारी वर्ग सहित सभी के लिये मंगलमय हो।
इस अवसर पर जिलाा संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, एनएसुयआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, प्रदेश प्रतिनिधि श्री मनजीतसिंह मनी, युवा इंटक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमावत, जिला प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, मंडलम अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी लाला, महिला नेत्री सुश्री इष्टा भाचावत, श्रीमती बबीतासिंह तोमर, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसूम विश्वकर्मा, कांग्रेस ंिसधी समाज कल्याण समिति अध्यक्ष श्री कैलाश मनवानी, श्री अशांशु संचेती, श्री राजेश फरक्या, श्री तरूण खिची, श्री राजेश सोलंकी, श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री विकास दशोरा, श्री विश्वास दुबे, श्री संजय नाहर, श्री शेलेद्रगिरी गोस्वामी, श्री ऋषि धाकड, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र गौड, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री वसीम इंजिनयर, श्री आदित्य पाटील, श्री राजनारायण लाड, श्री शुभम जैन, रजक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अंबालाल हिंगोरिया, सुश्री कुमकुम सिसोदिया, श्री भंवरलाल कुमावत, श्री रविन्द्र पाटीदार, श्री प्रवीण मांगरिया, श्री दुर्गेश चंदेल, श्री रमेश सिंगार, श्री महेश गुप्ता, श्री अजय सोनी, निर्मल बसेर, श्री वहीद जैदी, श्री मुर्तजा घडियाली सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सुरेश भाटी
================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}