गरोठमंदसौर जिला
ग्राम पावटी में नाग पंचमी पर्व पर ढोल धमाके डीजे के साथ कालेश्वर देव ने गांव में किया भ्रमण

********”***************
गरोठ। तहसील के ग्राम पावटी में नाग पंचमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गांव के धर्म प्रेमी व माता बहनों ने कालेश्वर मंदिर पर एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर ढोल धमाके डीजे के साथ गांव में कालेश्वर देव ने गांव में भ्रमण किया । महिलाओं द्वारा कालेश्वर देव के भजन के साथ नृत्य कर इस पावन पर्व का बहुत आनंद लिया कालेश्वर सेवा समिति के सदस्य कवर लाल गुर्जर विक्रम सिंह गुर्जर दिनेश प्रजापत मुकेश प्रजापत विक्रम सिंह भगवान सिंह रघु गिरी और भी कालेश्वर मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गांव भ्रमण करने के पश्चात कालेश्वर मंदिर पर भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई