मल्हारगढ़मंदसौर जिला

संजीत बालिका छात्रावास के सामने अवैध दुकानों का हो रहा निर्माण

 

प्रसासन निर्माण रुकवाने की बोलते फिर भी रात्रि मे होता निर्माण

ग्रामीणों ने लगाए पटवारी पर मिलीभगत का आरोप

टकरावद (पंकज जैन )बालिका छात्रावास संजीत के सामने अवैध दुकानों के निर्माण का काम चल रहा है प्रसासन निर्माण रुकवाने की कह रहे जबकि रात्रि मे निर्माण कार्य हो रहा है

मल्हारगढ़ तहसील के फोसरी पंचायत अंतर्गत के फोसरी माता गेट से लगे रोड के पास से ही शासकीय भूमि सर्वे नंबर (6) जो की 1हेक्टेयर 39 आरी शासकीय भूमि है जिसके अंतर्गत पुराना तहसील टप्पा, शासकीय बालिका छात्रावास, सरकारी सोसायटी जैसे अनेको शासकीय भवन बने है वही नवीन बालिका छात्रावास भवन के सामने फोसरी माताजी रोड पर अवैध दुकानों का निर्माण कई समय से चल रहा है शिकायत की बाद नायब तहसीलदार काम रुकवाने की बात कर रहे लेकिन निर्माण रात्रि मे हो रहा है वही एक महीने से काम चल रहा था लेकिन पटवारी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे लगता है की यह अवैध निर्माण पटवारी की मिलिभगत से चल रहा था व नायब तहसीलदार से शिकायत करने के बाद काम रुकवाया फिर भी रात मे काम चलता है इस विषय मे पटवारी विमल परिहार से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया

इनका कहना-

छात्रावास के सामने सर्वें नंबर 6 मे जो निर्माण हो रहा उसका पंचायत मे कोई रिकॉर्ड नहीं है अभी वर्तमान मे सारी भूमि शासकीय है

 -राधेश्याम गेहलोत सचिव

 

_भूमि सर्वे नंबर 6 मे अवैध निर्माण अतिक्रमण की जानकारी मिली थी जिसका अतिक्रमण मकान का निर्माण कार्य रुकवाया गया है हल्का पटवारी से अतिक्रमण जाँच रिपोर्ट मांगकर अतिक्रमणकर्ता को नोटिस भेजा जायेगा अतिक्रमण भूमि के दस्तावेज मंगवाये जायेंगे उसके बाद ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

-अभिषेक चोरसिया -नायब तहसीलदार टप्पा संजीत

 

अवैध निर्माण की शिकायत मिली है जांच करवा रहे व जो निर्माण हुआ उनको भी नोटिस देकर कारवाही करेगे

-रविंद्र परमार

अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}