नीमचमध्यप्रदेश
बजरंग दल की राष्ट्रीय साहसिक श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा के लिए नीमच से हुआ जत्था रवाना

**************************
नीमच जिले से बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली बजरंग दल राष्ट्रीय साहसिक यात्रा में मालवा प्रांत के जत्थे के साथ नीमच से श्री बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा के लिए एक जत्था रवाना हुआ, बजरंग जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा धार्मिक के साथ राष्ट्रीय यात्रा है! सीमा पर प्रहरी के रूप में खड़े सेना के जवानों के प्रति सम्मान और गौरव के दर्शन की भी यात्रा है! इस यात्रा के परिणाम स्वरूप यात्रा मार्ग में आने वाले सभी हिंदू धर्म स्थलों का संरक्षण हुआ है तथा पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं में पलायन नहीं पराक्रम का भाव जागृत हुआ .
इस यात्रा का शुभारंभ समारोह 17 अगस्त को 4 बजे हुआ, समापन 27 अगस्त को होगा!
उक्त यात्रा में नीमच से 9 यात्रियों को दुपट्टा पहनाकर व श्रीफल देकर रवाना किए ।
इस अवसर पर प्रांत अर्चक पुरोहित निर्मल देव नरेला, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला संयोजक दुर्गेश धनगर, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख राहुल कुशवाह उपस्थित रहे ।