त्रिलोक पाटीदार समर्थकों ने विशाल रेली निकालकर दावेदारी पेश कि

****************************
गरोठ–जिला काग्रेसं कमेटी मन्दसोर के तत्वाधान में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यक्रताओ का एक सम्मेलन भानपुरा में 18 अगस्त को आयोजित किया गया ,पुर्व मत्रीं कमलेश्वर पाटीदार पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे ,सम्मेलन के पुर्व प्रदेश काग्रेस महासचिव व क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक पाटीदार के समर्थन में उनके सेकडो समर्थकों ने एक विशाल बाइक रैली भेसोदा से लेकर भानपुरा तक निकाली गई ।
भानपुरा में रैली हनुमान मंदिर चोराहा से नया बस स्टैण्ड,पुराना बस स्टैण्ड,नीमथुर गेट तक निकाली गई, जगह जगह पाटीदार का स्वागत किया गया।
रैली का समापन हनुमान मंदिर चोराहा पर हुआ जहां त्रिलोक पाटीदार समर्थकों द्वारा बनाये गये स्वागत मंच पर कमलेश्वर पटेल ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पुर्व मत्रीं का स्वागत त्रिलोक पाटीदार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीष जोशी,जगदीश चतुर्वेदी,जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश मादंलिया,जिला सचिव हाजी अल्लानुर,पुर्व सरपचं राजेन्द्र जैन,मण्डलम अध्यक्ष राहुल गामी,जिला युवक काग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पटेल ,पुर्व जनपद प्रतिनिधी बद्रीलाल विश्वकर्मा,बालाराम गायरी,हीरालाल पाटीदार,छोटु भाना,पुर्व सरपचं अमित चौधरी,रामकिशन घोड़ा,रविन्द्र पाटीदार,मुकेश पाटीदार,सरपचं शिवलाल लोहिया,जिला सचिव अनिल शर्मा,पंकज बैरागी,पार्षद सुमित पाटीदार,किशोर बोस,जुझारसिहं,सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए त्रिलोक पाटीदार के समर्थन में नारे लगाते हुए, गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने कि मांग कि, ओर कहा कि लगातार तीन बार से हार रही कांग्रेस को भारी मतों से जीत मिलेगी।
पुर्व मत्रीं कमलेश्वर पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी कि भावनाओं को में हाईकमान तक पहुंचाऊंगा ,आप सभी कांग्रेस को मजबुत बनाने के लिए लग जाए, आम मतदाता परिवर्तन चाहता है, इसको हम सबको मुर्त रुप देना है।
,वर्षों बाद भानपुरा में कांग्रेस कि प्रभावी रैली निकली,ओर त्रिलोक पाटीदार कि सम्भावित उम्मीदवारी को मजबूती मिली।
इसके बाद अरुण रिसोर्ट में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जहां जमकर नारेबाजी हुई इस पर पुर्व मत्रीं ने कहा कि यह जोश कार्यक्रताओं का है ,जो यह बता रहा है ,कांग्रेस कि जीत तय है ।पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाए सब मतभेद भुलाकर कांग्रेस को जिताए,त्रिलोक पाटीदार ने समर्थकों के साथ दमदारी व प्रभावशाली तरीके से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कि और सभी समर्थकों का आभार माना ।