रक्त सेवा हिंदुस्तान का नाम बदलकर रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रखा गया

*****************************
मंदसौर- सामाजिक संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प जो की विगत 3 वर्षो से रक्त दान व अन्य सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रही थी शुरु से ही बिना रजिस्ट्रेशन के सभी मित्र मिलकर कार्य कर रहे थे देखते देखते संस्था बहुत बडी हो गई मंदसौर जिले से शुरु हुई संस्था रतलाम,नीमच,उज्जैन,देवास,इंदौर,शाजापुर,झाबुआ,गुजरात के दाहोद तक संस्था की शाखाये फ़ेल गई संस्था के कार्य मे विस्तार किया गया। रक्तदान, गौ सेवा,पशु पक्षी सेवा,पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रो मे कार्य करती गई फिर संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाने की सोचकर मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री, सुवासरा विधानसभा के विधायक माननीय हरदिप सिंह डंग व संस्था के दान दाता यशपाल सिंह पंवार,योगेश रावत निवासी लदूना के पास गये व चर्चा की तो मंत्री जी व संस्था के दानदाता ने तुरंत सहयोग किया व रजिस्ट्रेशन करवाया
जब रजिस्ट्रेशन नही था तो उस समय संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के नाम से संचालित कर रहे थे अब संस्था का रजिस्ट्रेशन हो गया है रजिस्टार से संस्था का नाम चेंज होकर संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन कल्याण समिति नाम आया अब आज से संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान को रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के नाम से जाना जाएगा।
अगर आपसे कोई संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान का नाम लेकर से कुछ भी मांग करता है या ऐसा कोई अपराध करता है या ब्लड के पेसा लेता हो तो उस व्यक्ती की सूचना संस्था के पदाधिकारिको सुचित करे या 8827958153 पर संपर्क कर बताये
संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के संस्थापक नागेश्वर मालवीय,प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह,प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटी दार, प्रदेश सचिव संजय कुशवाह,प्रदेश सदस्य निलेश परमार व विकास मालवीय आदी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार,उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाटीदार आदी आप इनसे संपर्क कर सकते है