नगर की सुख समृद्धि अच्छी वर्षा की कामना को लेकर बगलामुखी माताजी में शामगढ़ अध्यक्ष करेंगे हवन

*******************************************
शामगढ़-लगातार वर्षा की खेच की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है किसानों के चेहरे पर मायूसी की लकीरें खींच रही है उज्जैनी करने के बाद भी वर्षा नहीं होने के कारण बाजार में रौनक भी खत्म होती जा रही हैं व्यापार व्यवसाय भी चौपट हो रहा है
नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव कल शामगढ़ से अपने पार्षदों नपा कर्मचारियो इष्ट जनों परिवारजनों वरिष्ठजनों पत्रकार साथियों मित्रो एवं नगर के प्रबुद्धजनों को सपरिवार चमत्कारिक स्थल बगलामुखी माता जी मंदिर पर एक विशेष यज्ञ हवन के लिए प्रस्थान करेंगे
श्री बगलामुखी माताजी मंदिर पर विशेष हवन पूजन के पश्चात सभी का भोजन वही रखा गया है व्यवस्था का जायजा ले रहे पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सोनी ने जानकारी देते हो बताया कि कल सुबह 9:00 बजे शामगढ़ नगर के अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र जी यादव अपनी टीम के साथ नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध चमत्कारिक स्थल श्री बगलामुखी माता जी मंदिर पर विशेष हवन पूजा अर्चना करेंगे यह हवन क्षेत्र में अच्छी वर्षा नगर एवम् क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किया जाएगा