
************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– मध्य प्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार विधायक का आयोजन आलोट विधानसभा अंतर्गत कृषि उपज मंडी खारवाकला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई।
जिला खेल अधिकारी श्री रुचि शर्मा ने बताया कि विधायक ट्रॉफी बालक -बालिका वर्ग में आयोजित की गई बालक वर्ग 32 टीम अर्थात 350 बालिका वर्ग में 10 टीमें अर्थात 103 कुल 553 खिलाड़ियों अधीकारी ने भाग लेकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्रो आलोट के तत्वधान में विधायक कप विधानसभा क्षेत्र 223 आल़ोट विधानसभा अंतर्गत कृषि उपज मंडी खारवाकला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज चावला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विशेष अतिथि-सतोष पालीवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खारवाकला जगदीश जी पाटीदार सरपंच मंडावल जितेंद्र जी सिग , संरपच पिपलीया कालूराम जी खेताखेडी सरपंच शातीलाल जी सुरेशजी राठौर, अरुण जी परमार, जुवान सिंह दांगी, बलवंन सिंह उपस्थित रहे प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किय अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया मुख्य अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया विधायक मनोज चावल द्वारा बताया गया कि खेल व्यक्ति के जीवन में एक नवीन ऊर्जा का संचार करता है खेल हमे कड़ी मेहनत और अनुशासन सीखाता है खेल हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है एवं खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल विभाग श्री दुर्गा शकर मोयल ब्लॉक समन्वयक आलोट ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा बालक वर्ग प्रथम – सरसी द्वितीय- साईं क्लब मंडावल तृतीय- बिलावली बालिका वर्ग – प्रथम-शा.मा. विधालय लुनी, द्वितीय- मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवाकला , तृतीय- आलोट रही उपस्थित अतिथिगण द्वरा विजयी टीमो को मैडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया निर्णायक दल मे – नंदकिशोर खटोलीया , मुकेश जाट, जी,सावरीया निनामा, नरेन्द्र चोधरी ,ओमप्रकाश परमार ,मनीष शर्मा, बद्रीलाल बसेर ,ममता सिंह, प्रीति चरपोटा, गोकुल सिंह चौहान, राजकुमार , ज्योति लाल मईडा, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा, बाबूलाल राठोर, सदिप मोर्य राज कुमार द्वरा किया गया कार्यक्रम संचालन ममता सिंह ने किया आभार युवा समन्वयक आलोट दुर्गाशंकर मोयल ने माना।