धारइंदौर संभाग

धार वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी सहित वाहन जप्त

धार वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी सहित वाहन जप्त

 

धार -वन विभाग की टीम ने मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त किया है।

वनमंडलाधिकारी धार विजय नेयम टी.आर. के मार्गदर्शन में, वन परिक्षेत्राधिकारी माण्डव सचिन समदे के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम पीथमपुर सेक्टर क्रमांक-2 सागर कम्पनी के समीप यह कार्रवाई की।

टीम ने ग्राम कुसनरी, जिला बड़वानी से अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी भरकर ला रहे संदिग्ध वाहन क्रमांक MP09 DT 8527 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में नीम, खेजड़ी और बबूल प्रजाति की लकड़ी भरी मिली।

वाहन चालक दशरथ पिता उदयसिंह (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मांगरोल) से जब लकड़ी के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर वन विभाग की टीम ने वाहन सहित लकड़ी को जप्त कर लिया।

विभाग ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42, 52 तथा मध्यप्रदेश वन अपराध अधिनियम 2000 की धारा 14, 20(3)(क)(ख) के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 255/13 दिनांक 28/10/2025 कायम कर वाहन और लकड़ी को जप्त कर नालछा डिपो लाया गया है। विभाग ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है तथा आगे की कार्यवाही जारी है।

इस दौरान परिक्षेत्र सहायक संतोष उपाध्याय, वनरक्षक जितेंद्र चौधरी और रितेश त्रिवेदी मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}