निपट गई MTFE कंपनी, दो सो करोड़ का घोटाला कर हुजेफा जमाली ने किया खुद को किया दिवालिया घोषित

******************************
मंदसौर। जालसाज कंपनी का मास्टर माइंड सीईओ “हुजैफा जमाली” लगभग पिछले छः महीने से नीमच जिले में कर रहा था अनलीगल सेमिनार, 200 करोड़ के निवेशक होने के बाद कर दिया उसने खुद को दिवालिया घोषित। PlayStore पर 10 लाख+ लोग ने किया एप डाउनलोड। मतलब नीमच जिले के अलावा भी कई जिले जालसाजी के शिकार हुए। परंतु अभी भी निवेशकों को दिया जा रहा है 22 अगस्त तक का लोलीपाप।
पिछले कुछ समय से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित हो रही जालसाज कंपनी “mtfe” आखिर निवेशकों का सैकड़ो करोड़ रुपये डकार कर धड़ाम हो ही गई* पिछले कुछ दिनों से कंपनी का सम्पूर्ण सिस्टम ठप्प सा हो चुका है, जिसके चलते अनगिनत निवेशक दहशत में आ गए है, जिनकी जीवन भर की कमाई “mtfe” में दांव पर लगी है। शुरुआती दौर में मोटा फायदा देकर ट्रेडिंग सेक्टर में अपनी पैठ जमाने वाली “mtfe” आज निवेशकों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर फुर्र हो चुकी है, वहीं ठगी की आशंकाओं को लेकर आक्रोशित और दहशत में आये लोग।
जानकारी के अनुसार लोगो ने बाजार से 10% ब्याज दर पे लाखो रूपये ले रखे थे।अब देखना यह हे की प्रशासन इनके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है? कितने घर उजड़ते है? कितने बच्चे अनाथ होते है, कितनी पतनिया विधवा होती है? और प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है ।