समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 अगस्त 2023

=====================================
ईश्वर के लिए सब समान है, ना कोई प्रिय, ना कोई अप्रिय है
गांव-गांव में आयोजित की जा रही है स्नेह यात्राएं
नीमच 18 अगस्त 2023, म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
म.प्र. शासन) द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा तृतीय दिवस में ग्राम सुवासराखुर्द प्रारंभ हुई।
मुख्य अतिथि इस्कॉन के स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभुजी, यात्रा के प्रमुख संत इस्कॉन के श्री
सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभु जी एवं अन्य
विशिष्ट संतजनों द्वारा विभिन्न ग्रामों में यात्रा कर रक्षासूत्र बांधकर अपने आर्शीवचन प्रदान
किये एवं संकीर्तन, सत्संग आयोजित किया गया। संतजी ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर
के लिए सब समान है, ना कोई प्रिय, ना कोई अप्रिय है।
समाज को जोड़ने के लिए स्नेह यात्रा निकाली जा रही हैजिसमे संत और समाज एक साथ
गांव के सर्व पूजनीय धर्म स्थल पर सबके साथ बैठकर सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे है।
श्री सीतानाथ प्रभुजी ने कहा कि अध्यात्मिक व सांस्कृतिक उन्नति के लिए समाज में भाई-चारे
की भावना व प्रेम का होना अनिवार्य है। दया, धर्म, सहिष्णुता, सहनशीलता, शान्ति, करूणा,दान
आदि प्रवृत्तियां ही समाज को समृद्ध बनाती हैं। अध्यात्म शब्द आत्मा परमात्मा का ही स्वरूप है,
और स्नेह यात्रा इसी उदेश्य को पूरा कर रही है।
स्नेह यात्रा में विशेष रूप से समाज की बस्तियों में स्वामी जी ने स्वंय जाकर रक्षा
सूत्र बांध रहें एवं प्रसाद वितरण किया तथा समाज प्रमुखों को भगवत गीता भी भेंट की। प्रथम
खंड में यात्रा भदाना, बिलवास, पगारा, टामोटी होते हुए ग्राम बेसदा पहुंची। जहां संत्संग एवं
कीर्तन कर दोपहर सहभोज एवं विश्राम किया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम पालरी, वाराहजी,
गोठडा, नयागांवपहुंची जहां जनसंवाद, शांतिपाठ एवं रात्री सहभोज व रात्री विश्राम हुआ। यात्रा में
गायत्री परिवार से दिनेश खाबिया,विवेक अडावदीया,सत्यनारायण शर्मा,सत्यनारायण
जटिया,मदनलाल रावत,मांगीलाल चौधरी,विनोद कुशवाह का विशेष सहयोग रहा साथ ही
इस्कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस
संस्थान, नवांकुर एवं प्रस्फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्टूडेंटस, सामाजिक
कार्यकर्ता सहित प्रत्येक ग्राम में बडी संख्या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं
ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवाद लिया।
========================
कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में जिले के सम्पादगणों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
नीमच 18 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीअमित कुमार तोलानी की उपस्थिति में नीमच जिले से नियमित रूप से प्रकाशित समाचार पत्रोंके सम्पादगणों की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्पन्न हुई।
बैठक में सम्पादगणों ने नीमच में पत्रकार कालोनी के लिए आवासीय भूखण्ड आवंटन कीलंबित नस्ती का निराकरण करवाकर प्रस्ताव शासन को भिजवाने का सुझाव दिया। बैठक मेंसम्पादकगणों ने जिले से नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे समाचार पत्रों को सभी विभागों मेंरोस्टर बनाकर बारी-बारी से स्थानीय स्तर पर प्रकाशित की जाने वाली विज्ञप्ति, टेण्डर,निविदा, विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रदान करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। साथ हीअधिमान्यता समिति की बैठक समय पर करवाने एवं लंबित अधिमान्यता आवेदनों कानिराकरण करने लिए भी शासन को पत्र लिखने का सुझाव दिया।कलेक्टर ने बैठक में प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
सम्पादकगणों ने प्रतिदिन के घटनाक्रम की नियमित प्रेस ब्रीफिंग के लिए एक समय निश्चितकरने का सुझाव दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने कहा कि नियमित रूप सेप्रतिदिन पुलिस प्रेसनोट जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक के प्रांरभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान महाअभियान में प्रेस एवं मीडियाजगत व्दारा किए गए सकारात्मक सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अंत मेंजिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
====================
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने अमृत यात्रा के अंतर्गत नीमच दक्षिण मंडल के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। सांसद गुप्ता ने पिराना, सोकडी, बमोरी, पावटी, पिपलिया गुर्जर, भिमाखेड़ी काल्याखेड़ी, बमोरा, आसपुरा, महुडिया, धामनिया आदि ग्रामों का दौरा किया। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणजन व कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भविष्य की सोच और दूरदर्शिता के साथ कई बड़े निर्णय लिए गए। इस दौरान जनहित की कई योजनाएं शुरू की गई। मोदी सरकार ने अपनी कार्यशैली से लोगों को बता दिया कि सूझ-बूझ और गंभीरता से योजनाओं को क्रियान्वित कर देश में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है। सरकार ने अपनी योजनाओं के केंद्र में सवा सौ करोड़ देशवासियों को रखा है। उसकी सोच दूरदर्शी रही है जिसमें आगे की कई पीढ़ियों का ख्याल रखा गया है। गरीब और किसानों के लिए कई क्रांतिकारी योजनाओं पर अमल, कौशल विकास की योजनाओं के साथ युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के कदमों पर भी जोर रहा है। डिजिटल इंडिया पर फोकस करने के साथ विकास की तमाम योजनाओं में अत्याधुनिक तकनीक के सहारे सरकार की कोशिश भारत को पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने की है, जो विश्वशक्ति के रूप में भारत की पहचान को स्थापित करने वाला साबित होगा और एक नए भारत का उदय होगा। सांसद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व शिवराज सरकार आवास, जल जीवन मिशन योजनांतर्गत घरों में शुद्ध जल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास उनके लिए सर्वोपरि है। सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। ग्राम बमोरा में बाबा भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम पिराना में अग्निवीर में चयन होने पर जितेन्द्र गुर्जर को बधाई शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, बूथ अध्यक्ष भंवर सिंह झाला, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पाटीदार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदभावना दिवस पर सामुहिक शपथ ली गई
कलेक्टोरेट में संयुक्त कलेक्टर श्री शाह ने दिलाई शपथ
नीमच 18 अगस्त 2023,भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सदभावना
दिवस की प्रतिज्ञा सभी शासकीय कार्यालयों में शुक्रवार को सभी अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई गई।
शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय संयुक्त भवन नीमच में संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह ने
कलेक्टोरेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी सहित
कलेक्टोरेट, राजस्व, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, भू-अभिलेख, खाद्य, कोषालय, आबकारी सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने सदभावना दिवस की सामुहिक प्रतिज्ञा ली।
======================
किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे- प्रेक्षक श्री जैन
आयोग के प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने किया भरभडिया में मतदान केंद्र का निरीक्षण
नीमच 18 अगस्त 2023,मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस में बीएलओ
मतदाताओं के घर-घर जाकर, मतदाता सूची का सत्यापन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी मृत
मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। साथ ही एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु
पूर्ण करने वाले सभी नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने, फार्म 6 अनिवार्य रूप से
भरवाये। प्रतिदिन प्राप्त फार्मो को पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड करें। यह निर्देश निर्वाचन आयोग के
नीमच जिले के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री शोभित जैन ने शुक्रवार को
नीमच जिले के ग्राम भरभडिया में मतदान केंद्र क्रमांक 134 व 135 का निरीक्षण कर मतदाता सूची
पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेते हुए दिए।
प्रेक्षक श्री जैन ने बीएलओ से बीएलओ पंजी प्राप्त कर, उसका अवलोकन किया और निर्देश
दिए कि मृतक मतदाताओं के नाम की सूची पंचायत सचिव से प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची से
हटाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही स्कूल कॉलेज के प्राचार्य से नवीन संभावित मतदाताओं की सूची
प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए फार्म 6 भरवाकर कार्यवाही की जाये। किसी भी
मतदाता का नाम मतदाता सूचीमें शामिल होने से छूटे नहीं। इसका विशेष ध्यान रखे।
प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने ग्रामीणों व ग्राम के मतदाताओं से चर्चा कर गांव में बीएलओ की
उपस्थिति, घर-घर सर्वे, मृत हुए लोगों के नाम, नये मतदाताओं के नाम, मतदाता सूची में जोडने के
लिए भरे गये फार्म आदि की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा
मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव शाहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
म.प्र. खाद्य आयोग के सदस्य, सचिव श्री शोभित जैन ने किया उ.मू.दुकान का निरीक्षण
नीमच 18 अगस्त 2023, म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री शोभित जैन ने शुक्रवार को
ग्राम भरभडिया में संचालित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को पीडीएस का
खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। उन्होने पीओएस मशीन से पर्ची निकालकर दुकान पर उपलब्ध
खाद्यान्न के स्टाक का मिलान करवाया। इस दौरान उपलब्ध निर्धारित स्टाक से अधिक खाद्यान्न की
उपलब्धता पाये जाने पर अंसतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि स्टाक में उपलब्ध अधिक खाद्यान्न
का आगामी माह के आवंटन में समायोजन किया जावे। श्री जैन ने उपभोक्ताओं से चर्चा कर नियमित रूप
से खाद्यान्न गेहूं, चावल, नमक आदि वितरण की जानकारी ली। उन्होने शा.उ.मू.दुकान पर गठित निगरानी
समिति के सदस्यों के बारे में पूंछा और समिति की नियमित रूप से बैठक आयोजित करवाकर उसका
कार्यवाही वितरण पंजी में दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन,
एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
======================
मतदाता सूची शतप्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाई जाए- प्रेक्षक श्री जैन
मतदाता सूची में शतप्रतिशत मतदाताओं के नाम जोडे जाए- रोल प्रेक्षक
रोल प्रेक्षक श्री जैन ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
नीमच 18 अगस्त 2023, जिले की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों से मृतकों की सूची प्राप्त कर
बीएलओ को प्रदान की जाये। बीएलओं इसी सूची के आधार पर घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची का सत्यापन
कर मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी
भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। यह निर्देश निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक श्री
शोभित जैन ने शुक्रवार को नीमच जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम की विस्तार से
समीक्षा करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव शाहू, सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य
की प्रगति से विस्तार से अवगत कराया। बैठक में रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने जिले में मतदान केंद्रों की
कुल संख्या, शासकीय भवनों व निजी भवनों स्थित मतदान केंद्रों की संख्या मतदाताओं की संख्या,
जेण्डर रेश्यो, ईपी रेश्यो, की विधानसभा वार जानकारी ली। उन्होने ईपिक कार्ड वितरण की स्थिति की भी
समीक्षा की और निर्देश दिए कि मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरण में विलम्ब ना हो। रोल प्रेक्षक ने
निर्देश दिए कि बडे संस्थानो में कार्यरत कर्मचारी जो स्थानांतरित होकर अन्यत्र चले गये है। उनके नाम
मतदाता सूची से हटाने और नये कर्मचारी जो आए है उनके नाम जोडने की कार्यवाही भी निर्धारित प्रक्रिया
अनुसार की जावे।रोल प्रेक्षक श्री जैन ने नीमच जिले के अन्य राज्य से सटे मतदान केंद्रों की जानकारी ली और निर्देशदिए कि सीमावर्ती मतदान केंद्रों का भ्रमण कर, ऐसे मतदाता जो स्थाई रूप से अन्यत्र चले गये है। उनके
नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि ऐसे मतदाता जो वर्षो से अन्यत्र चलेगये है और क्षेत्र में निवास नही कर रहे है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही सत्यापन
करवाकर की जावे।
====================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 18 अगस्त 2023,एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र
भाग 6/4 के अन्तर्गत रूपपुरा निवासी मोहित पिता गोवर्धनलाल नायक की सांप के काटने से
मृत्यु होने पर मृतक की वारिस माता अनीताबाई पति गोवर्धनलाल को 4 लाख रूपये की
आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=====================
पशुधन क्षति पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 18 अगस्त 2023, एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा राजस्व पुस्तक
परिपत्र भाग 6/4 के अन्तर्गत कशमारिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसो की मृत्यु हो
जाने पर, पशु स्वामी गोपीचंद पिता मोहनलाल माली को राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के
तहत 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
===========================