**********************************
उज्जैन कमिश्नर डॉ. संजय गोयल ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया
रतलाम 16 अगस्त 2023/ रतलाम के प्रवास पर आए उज्जैन कमिश्नर डॉक्टर संजय गोयल ने बुधवार को जिले के मतदान केदो पर पहुंचकर मतदाता सूची परीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. गोयल रतलाम, बाजनखेड़ा तथा जड़वासाकला के मतदान केदो पर पहुंचे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव उपस्थित थे।
कमिश्नर डा. गोयल ने रतलाम की सिंचाई कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 152 पर पहुंचकर वहां मौजूद बीएलओ से नवीन मतदाताओं की संख्या जोड़े गए, घटाए गए आंकड़ों की जानकारी पूछी। अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आई नवीन मतदाता सुश्री शाहीन से भी चर्चा की। उसके कैरियर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामना भी दी। इसके पश्चात ग्राम बाजनखेड़ा में मतदान केंद्र क्रमांक 146 में बीएलओ श्री विष्णु शर्मा से चर्चा करके नवीन मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की। गांव की सूची में हुए संशोधनों की भी जानकारी प्राप्त की, निर्देशित किया कि मतदाता सूची में कोई भी मृत व्यक्ति का नाम नहीं रहे। वहां मौजूद स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए उनके मध्यान भोजन, गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि उनको मध्यान भोजन मिलता है, पाठ्यपुस्तक भी मिल रही है। कमिश्नर डॉक्टर गोयल ने ग्राम जड़वासाकला में भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की। बीएलओ रजिस्टर के बारे में भी पूछताछ की।
==========================
कमिश्नर उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने फोटो निर्वाचक नामावली के
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की ,जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से सुझाव भी प्राप्त किए
रतलाम 16 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले की मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित रहे, कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश उज्जैन कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ. संजय गोयल ने रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता, अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों से चर्चा की, सुझाव प्राप्त किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री महेंद्र कटारिया, श्री पीयूष गोयल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मण्डलोई, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।
कमिश्नर डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता के दृष्टिगत आवश्यक है कि जिले में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वाह करें। जिले में विशेष रूप से उन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता पर ध्यान दिया जाए जहां ज्यादा विवाद होते हैं। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में देरी नहीं करें। जिले के जनगणना डाटा के आधार पर नामावली शुद्धता पर कार्य किया जाए। बूथ लेवल अधिकारी लगातार अपने मतदान केंद्र पर तैनात रहे, आने वाले व्यक्तियों का मार्गदर्शन करें। पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडे़ घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने का कार्य समय सीमा में संपन्न करें। आगामी 19 एवं 20 अगस्त को विशेष अभियान है, इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाएं। कमिश्नर डॉ. गोयल ने पत्रकारगणों से अनुरोध किया कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता हेतु प्रचार प्रसार में सहयोग करें, वोटर हेल्पलाइन 1950 का भी प्रचार प्रसार करें।
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्रवाई संतोषप्रद है। जिले में बीएलओ तथा बूथ लेवल एजेंट में सामंजस्य है। जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाता सूची के निर्माण में विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग घर-घर संपर्क अभियान में लिया जा सकता है।
श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों की मतदाता सूची में यदि विसंगति है तो उसको समय सीमा में दूर कर लिया जाए। सभी के तालमेल से मतदाता सूची की शुद्धता पर कार्य किया जाना चाहिए। पूर्व से ही मतदाता सूची को चिन्हित कर लिया जाए। शहर के कई मतदान केंद्रों में जगह कम हैं वहां प्रकाश व्यवस्था भी उचित नहीं है इसे ठीक किया जाए। मतदान केंद्रों का वोटर जनसंख्या के अनुसार युक्तियुक्तकरण करना होगा। एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाना नहीं पड़े यह सुनिश्चित करें। श्री काश्यप ने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए योजनाबद्ध के ढंग से कार्य किया जाए।
विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना ने भी मतदाता सूची की शुद्धता पर अपना सुझाव दिया। श्री महेंद्र कटारिया ने कहा कि रतलाम शहर में जनसंख्या के मान से मतदाता संख्या में वृद्धि हो सकती है। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास किया जाए। श्री कटारिया ने निर्वाचन के दृष्टिगत विवाद रहित आम सभा स्थलों का चयन करने पर जोर दिया।
===============
मतदाता जागरुकता रथ कर रहा है मतदाताओं को जागरुक
रतलाम 16 अगस्त 2023/ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरुकता रथ भेजे गए हैं जो अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं। बुधवार को जिले की जनपद पंचायत विक्रमगढ आलोट, सांगाखेडा, खारवाखुर्द, ताल, लसुडियाखेडी, कल्याणपुरा, भूतिया, मनुनिया, रतलाम ग्रामीण के ग्राम सूराखेडी, तीतरी, आलनिया, कुआंझागर, मूंदडी, उमरन, पीपलखूंटा, सेमलिया, केलकच्छ तथा पिपलौदी, जनपद पंचायत जावरा के जावरा, सरसौदा, भूताखेडी, ढोढर सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथों ने प्रचार प्रसार किया।
=====================
समय सीमा में कार्य पूर्ण हो कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
रतलाम 16 अगस्त 2023/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया। विकासखंड आलोट के ग्राम खामरिया, रीछा, पीपलिया सिसोदिया, शीशाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, मोरिया, खेड़ा-काराडिया ग्रामों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान श्री भूरिया ने ग्रामीणजनों से चर्चा की एवं जल जीवन मिशन के बारे में कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य है कि ग्राम के हर घर को शुद्ध गुणवत्तायुक्त पर्याप्त मात्रा में घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध हो। यह आपकी अपनी योजना है, इसका कार्य व्यवस्थित रूप से हो जिसकी निगरानी भी आप लोग करें।
भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांश दुबे, उपयंत्री श्री कमल कुमावत भी उपस्थित रहे। योजना का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कार्यपालन यंत्री पीएचई ने कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासियों को नल से जल का लाभ जल्दी से जल्दी मिल सके।
======================
एक जिला एक उत्पाद के तहत स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया
रतलाम 16 अगस्त 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य खाद्य उत्पाद के तहत जिले के स्वसहायता समूहों का 11 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उपसंचालक उद्यान श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य खाद्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग जैसे लहसुन पेस्ट, पावडर, लहसुन अदरक आधारित चटनी, नमकीन सेव, मसाला पावडर, तेल, चोकलेट, चिप्स, बेकरी, मावा, आटा दाल मिल एवं अन्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्यम स्थापना पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए एवं स्वसहायता समूह हेतु प्रति सदस्य 40 हजार रुपए सीड केपिटल के रुप में अनुदान सहायता की विस्तृत जानकारी जिले के स्वसहायता समूहों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दी गई।
======================
स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 18 अगस्त को
रतलाम 16 अगस्त 2023/ स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत कौशल प्रदर्शनी (स्किल एक्सपो) का शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में 18 अगस्त को सुबह 10.00 बजे आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में जिले के सभी विकासखण्डों के 23 नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के 150 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि कौशल आधारित प्रदर्शनी में वर्किंग माडल, नान वर्किंग माडल, कौशल प्रदर्शनी के पोस्टर, चार्ट एवं व्यावसायिक शिक्षा पर आधारित लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति होगी। 15 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता के सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। वर्किंग माडल में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए का रहेगा। इसी प्रकार चार्ट और लघु नाटिकाओं में भी नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
वर्किंग माडल, नान वर्किंग माडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी को 17 सितम्बर (विश्वकर्मा जयन्ती) पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सम्मिलित होंगे।
====================
स्नेह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
रतलाम 16 अगस्त 2023/ ग्राम बिरमावल में ढोल धमाके एवं एवं पटाखों के द्वारा स्नेह यात्रा की अगवानी ग्रामवासियों द्वारा की गई। महिला पुरुष एवं बच्चों की सहभागिता के साथ यात्रा में समरसता का संकल्प ग्रामवासियों द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर पूज्य संत स्वामी श्री परमानंदा सरस्वतीजी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को चौपाल के माध्यम से प्रदेश में किए जा रहे सामाजिक समरसता के कार्यों में बारे में जानकारी दी एवं सार्वभौमिकता एवं देश धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि हम सबको सनातन संस्कृति को अपनाते रहना है। पूज्य स्वामी नीलकंठेश्वरजी महाराज द्वारा सभी उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को संकल्प दिलाते हुए समरसता के भाव को लाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरत बैरागी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्रसिंह सोलंकी, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश पाटीदार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धनलाल पाटीदार सहित ग्रामवासी, परामर्शदाता, छात्र-छात्राएं, प्रस्फुटन समितियां एवं सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।
================
उज्जैन कमिश्नर डॉक्टर संजय गोयल ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में बैठक लेकर समीक्षा की, अस्पताल का निरीक्षण किया
रतलाम 16 अगस्त 2023/ उज्जैन कमिश्नर डॉक्टर संजय गोयल बुधवार को रतलाम प्रवास पर आए। उन्होंने स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं मेडिकल कॉलेज जितेंद्र गुप्ता के साथ बैठक ली। मेडिकल कॉलेज एवं परिसर में संचालित चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अन्य अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित था।
बैठक में कमिश्नर डॉ. गोयल द्वारा मेडिकल कॉलेज की परिसर में संचालित चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार चिकित्सालय में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, कोई कमी नहीं रहे। मरीज को कहीं कोई दिक्कत नहीं हो, मरीज को कोई भी सामग्री दवाइयां इत्यादि बाहर से खरीदकर नहीं लाना पड़े। मेडिकल कॉलेज का संचालन शासन के नियमानुसार किया जाए जो भी खरीदी की जाए वह शासन के नियमों के अधीन हो।
चिकित्सालय का निरीक्षण
कमीशन डॉक्टर संजय गोयल ने मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी एवं फार्मेसी विभाग में जाकर प्रक्रियाओं का जायजा लिया। आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया से अवगत हुए। सर्जिकल वार्ड में पहुंचकर मरीजों से चर्चा की। ग्राम बिलपांक के मरीज वर्दीचंद एवं बड़ोदिया के मरीज श्री गोपाल से चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों से पूछा कि उनको खाना, दवाइयां वगैरह समय पर मिल रही है अथवा नहीं। मरीजों ने बताया कि उनको समस्त सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, खाना समय पर मिल रहा है दवाइयां भी मिल रही हैं। मरीज वर्दीचंद का मेडिकल प्रिसक्रिप्शन देखा तो कमिश्नर ने पाया कि मरीज को पूर्व संध्या को इंजेक्शन नहीं लग पाया है, उन्होंने सबसे नाराजगी व्यक्ति की। मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देशित किया कि मरीज को यदि शाम को इंजेक्शन लगना है तो उसकी व्यवस्था सुबह से कर ली जाए। मरीज वर्दीचंद के बेड पर तकिया नहीं पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
मेडिकल कॉलेज के डीन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए कोई कमी नहीं रहना चाहिए। शासन द्वारा दी जा रही समस्त सुविधाएं मरीजों को मिलना चाहिए। ओपीडी में भी लाइन में लगे मरीजों से चर्चा की, उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। फार्मेसी विभाग में पहुंचकर एवं स्टॉक का जायजा लिया।
===================
स्नेहा समरसता को लेकर हुआ यात्रा का शुभारंभ
रतलाम 16 अगस्त 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में निकाली जा रही स्नेह यात्रा का शुभारंभ ग्राम बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर परिसर से हुआ।
इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर उज्जैन के नीलकंठजी महाराज द्वारा स्नेहा समरसता के बारे में बताते हुए कहा कि हमें सामाजिक समरसता के भाव को लाते हुए प्रत्येक व्यक्ति में स्नेह और समरसता बनी रहे, इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है । हम सब मिलकर को एक अच्छा प्रदेश बनाने का संकल्प ले और उसने समरसता के माध्यम से गांव में सामाजिक एकता को बनाए रखें ।
इस अवसर पर श्री संजय दवे ने रुद्राक्ष वितरण किया एवं गांव में नागरिकों को संकल्प दिया कि धर्म के प्रति हमारी आस्था बनी रहे और आध्यात्मिक क्षेत्र में हम लोग आगे बढ़ते रहें । जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने यात्रा के स्वरूप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा पूरे मध्यप्रदेश के 52 जिलों में इसी प्रकार यात्रा निकाली जा रही है। 11 दिनों तक रतलाम के विभिन्न विकासखंडों में होते हुए यात्रा अंत में रतलाम के ग्राम बांगरोद में 26 अगस्त को समाप्त होगी। रतलाम विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि विकासखंड के विरुपाक्ष महादेव से यात्रा का शुभारंभ आज ग्राम बिलपांक से दंतोडिया, सातरूंडा, बिरमावल, पीपलखुटा, उमरन, ऊनी,मुंदरी होते हुए पलाश में रात्रि विश्राम करेगी।
यात्रा में सामाजिक संगठन रामकृष्ण मिशन, पतंजलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सरपंच, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकों, विद्यार्थियों ने स्वागत किया ।जगह-जगह पर संतों का स्वागत करते हुए यात्रा ग्रामीणजनो का उत्सव देखते ही बन रहा था। सामाजिक एकता के रूप में निकाली जा रही स्नेह यात्रा का शुभारंभ बिलपांक विरूपाक्ष महादेव मंदिर से हुआ । अतिथियों ने भगवान विरुपाक्ष महादेव की पूजा-अर्चना कर तथा परस्पर रक्षा सूत्र बांधकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विशिष्ट अतिथि पंडित श्री विजय शंकर शर्मा, महर्षि पतंजलि संस्थान के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री भरतदास बैरागी, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, हार्ट फुलनेस संस्थान श्री निलेश शुक्ला, योग संस्थान रतलाम आशा दुबे, समाजसेवी श्री अशोक पाटीदार, जनगायत्री परिवार के से श्री दामोदर प्रसाद शर्मा नवांकुर, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, परामर्शदाता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
==================