समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 अगस्त 2023

====================
डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर विज्ञान प्रतिभा खोज- मंत्री श्री सखलेचा
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के लिए 15 सितम्बर तक पंजीयन करवाए
नीमच 17 अगस्त 2023, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र कार्यरत संस्था, एनसीईआरटी,एनसीएसएम,
एमपीसीएसटी (NCERT ,NCSM, MPCST) और विज्ञान भारती का संयुक्त आयोजन विद्यार्थी विज्ञान मंथन
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है। इसमें कक्षा 6 से 11 तक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न गौरवशाली भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान ,और बीरबल साहनी जी
का जीवन परिचय ,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान से 40 प्रतिशत, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से 50
प्रतिशत एवं तार्किक शक्ति से 10 प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे । परीक्षा 29 व 30 नवंबर 2023 को ऑनलाइन
आयोजित की जाएगी ।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा कुल तीन स्तर में आयोजित की जाती है, प्रथम चरण (विद्यालय स्तर) में
द्वितीय स्तर में चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे और तृतीय चरण में राज्य
स्तर परीक्षा में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो देश के उत्कृष्ट संस्थाओं में
आयोजित की जाती है।
प्रत्येक बच्चे को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर(जिन कक्षाओं में 10 या
अधिक बच्चे होंगे) व जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को मेरिट प्रमाणपत्र
भी मिलेगा।इसी प्रकार राज्य व क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार स्वरूप
निश्चित प्रोत्साहन राशि मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले
विद्यार्थियों को भास्कर अवॉर्ड छात्रवृत्ति 2000 (दो हजार रुपये प्रति माह एक वर्ष तक)मिलेगी। 90 विद्यार्थियों
को राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में इन्टर्नशिप का अवसर मिलेगा। यह जानकारी डॉ राकेश पांडेय
प्रदेश संयोजक द्वारा दी गई।
विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन अपने विद्यालय के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते
हैं। मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा विभाग, विद्या भारती,केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, जनजातीय कार्य
विभाग, सहोदय,प्रदेश के समस्त निजी एवं शासकीय विद्यालय के संचालक ,अभिभावक ,शिक्षक, विद्यार्थी, एवं
समाज कें उन तमाम विज्ञान चिंतक विचारको का सहयोग मिल रहा है। जो प्रदेश के विद्यार्थियों को भारती
ज्ञान विज्ञान ,परंपरा, संस्कृति, अविष्कार ,की जानकारियों से अवगत कराने के लिए संकल्पित है।
नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का शुल्क नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा दिया जाएगा । इसके अलावा 2
हजार विद्यार्थियों के शुल्क की व्यवस्था एमपी सीएसटी(MPCST) व्दारा की जाएगी। यह संस्था
सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग करेंगी। आवेदन हेतु वेबसाइट www.vvm.org.in पर पंजीयन कर सकते
है।
मंत्री श्री सखलेचा ने किया विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रोसर का विमोचन:- विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023-24
के ब्रोसर का विमोचन श्री ओमप्रकाश सखलेचा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा भोपाल में किया गया। इस
मौके पर प्रो अनिल कोठरी महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, डॉ राकेश कुमार पाण्डेय प्रदेश
संयोजक ,डॉ निपुन जी उपस्थित थे।
=======================
स्नेह यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
नीमच 17 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा नीमच जिले में 16 से 26 अगस्त
2023 तक आयोजित की जा रही स्नेह यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय
समिति गठित की गई है।
कलेक्टर जिला नीमच इस समिति के अध्यक्ष है। गायत्री परिवार नीमच श्री गिरीराज सिह
चौहान, पतंजलि योग समिति नीमच श्री बालकृष्ण सोलंकी, रामचंद्र मिशन नीमच सुश्री दिपाली
अरोरा, जिला योग प्रभारी योग आयोग नीमच सुश्री शबनम खान इस समिति के सदस्य एवं
जिला समन्वयक, म.प्र.जन अभियान परिषद नीमच को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय आयोजन समिति व्दारा जिले में यात्रा हेतु राज्य स्तरीय आयोजन समिति
एवं कार्यकारिणी समिति से समन्वय तथा यात्रा दलों को मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया
जावेगा।
========================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
बीएलओ, सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
नीमच 17 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच जिले में चल रहे मतदाता
सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के लिए मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री
दिनेश जैन ने नीमच शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 47, 48, 49 प्राथमिक विद्यालय ग्वाल टोली एवं
मतदान केंद्र क्रमांक 34, 35, 36 एवं 37 यादवमंडी स्कूल का निरीक्षण कर बीएलओ की मतदान केंद्रों पर
उपस्थिति, बीएलओ व्दारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, मतदाता सूची में नाम जोडने व
हटाने के संबंध में प्राप्त आवेदन फार्मो का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बीएलओ से जेण्डर रेश्यो,
ईपी रेश्यो की जानकारी ली। उन्होने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्राप्त होने वाले
विभिन्न फार्मो को प्रतिदिन ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करें।
कलेक्टर श्री जैन ने बीएलओ, सुपरवाईजर व्दारा मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए फार्म व
अन्य फार्मो का घर-घर जाकर सत्यापन करने के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने मतदान केंद्र
क्रमांक 47, 48, एवं 49 के बीएलओ सुपरवाईजर का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उसे कारण
बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने मतदान केंद्र क्रमांक 47 पर पहुंचकर, वहां मौजूद बीएलओ से नवीन
मतदाताओं की संख्या, जोड़े गए, घटाए गए आंकड़ों की जानकारी पूछी। अपना नाम मतदाता सूची में
जुड़वाने के लिए आये नवीन मतदाता से भी चर्चा की। कलेक्टर ने मतदान केंद्र की सूची में हुए
संशोधनों की भी जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया, कि मतदाता सूची में कोई भी मृत व्यक्ति
का नाम नहीं रहे। बीएलओ रजिस्टर के बारे में भी जानकारी ली और बीएलओ रजिस्टर का
अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने बीएलओ से कहा कि नवविवाहित युवतियां जो विवाह के पश्चात
क्षेत्र में आई है। उनके नाम जोडने की कार्यवाही घर-घर सम्पर्क कर की जावे तथा जो युवतियां
विवाह के पश्चात अन्यत्र चली गई है, उनके नाम क्षेत्र की मतदाता सूची से शिफ्ट करने की
कार्यवाही की जावे।इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार नीमच श्री राजेश कुमार
सोनी भी उपस्थित थे।
=================
मनासा एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नीमच 17 अगस्त 2023, मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के मतदान केंद्र
127, 128, 129, एवं 130 महागढ का निरीक्षण कर, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।
उन्होने बीएलओ से चर्चा कर, 2 अगस्त से आज दिनांक तक प्राप्त दावे आपत्ति पर प्रारूप 6, 7, 8 का
अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। एसडीएम श्री बारिया ने मतदान केंद्रों पर
उपलब्ध ए.एम.एफ. न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने बरडिया के मतदान केन्द्र का
निरीक्षण कर, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया, और बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
=============================
राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर रखे
स्नेह यात्रा का गांव-गांव में हो रहा भव्य स्वागत, सत्संग कीतर्न में बडी संख्या में लोग हो रहे शामिल
नीमच 17 अगस्त 2023,म.प्र.जन अभियान परिषद(योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
म.प्र.शासन) द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा द्वितीय दिवस में ग्राम देवरी आंत्री से प्रारंभ हुई।
मुख्य अतिथि इस्कॉन के स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभुजी, यात्रा के प्रमुख संत इस्कॉन के श्री
सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभु जी एवं अन्य
विशिष्ट संतजनों द्वारा विभिन्न ग्रामों में यात्रा कर जन सामान्य से भेंट कर तथा रक्षासूत्र
बांधकर अपने आर्शीवचन प्रदान किये। संकीर्तन, सत्संग आयोजित किये गये। संत श्री ने अपने
प्रवचन में कहा, कि हमें हमारी सामाजिक सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखना आवश्यक
है। हमारे शास्त्र अनुसार हमारी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, परंपराओं एवं मान्यताओं को
मानते हुए हमें समाज में सदभाव बनायें रखना है।
स्नेह यात्रा में विशेष रूप से समाज की बस्तियों में स्वामी जी ने स्वंय जाकर रक्षासूत्र
बांधे एवं प्रसाद वितरण किया। समाज प्रमुखों को भगवत गीता भी भेंट की । प्रथम खंड में यात्रा
मनासा के ग्राम देवरी आंत्री, चिकली ब्लॉक, नाली, बुरावन होते हुए ग्राम मजिरीया पहुंची जहां
संत्संग एवं कीर्तन कर दोपहर सहभोज एवं विश्राम किया गया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम
मजिरीया, अमरपुरा, गोपालपुरा, नरवाली, चंद्रपुरा, होते हुए ग्राम भदाना में पहुंची जहां जनसंवाद,
शांतिपाठ एवं रात्री सहभोज व रात्री विश्राम हुआ। यात्रा में भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी
नीमच श्री मनोहर लाल भारद्वाज, श्री गौरीशंकर सेन पतंजलि योग समिति मनासा के साथ
इस्कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस
संस्थान, नवांकुर एवं प्रस्फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसी एलडीपी स्टूडेंटस, सामाजिक
कार्यकर्ता सहित प्रत्येक ग्राम में बडी संख्या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं
ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर पूज्य संतो का आर्शीवाद लिया।
=======================
सदभावना की शपथ आज 18 अगस्त को
नीमच 17 अगस्त 2023, प्रतिवर्षानुसार 20 अगस्त को सदभावना दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष 19 एवं 20 अगस्त 2023 को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार
सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा आज 18 अगस्त 2023 को दिलाई जावेगी। 18 अगस्त 2023
को प्रात:11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी शासकीय कार्यालयों में सदभावना दिवस
की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।
==========================
राष्ट्रीय युवा शक्ति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर
नीमच के युवा मनीष बैरागी(धामनियाँ) की नियुक्ति
नीमच। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय युवा शक्ति कांग्रेस का गठन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ.फैसल खान को बनाया गया। श्री खान द्वारा राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की सहमति से राष्ट्रीय समन्वयक रामेश्वर विजय एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की एवं नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं प्रभारी नूरी खान की अनुशंसा से तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल और सेवादल के जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह बबली तंवर की सहमति से मनीष बैरागी (धामनियाँ) को राष्ट्रीय युवा शक्ति का नीमच जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया।
मनीष बैरागी लगातार सक्रिय समर्पित सेवादल के राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प कर्नाटक में प्रशिक्षित है तथा 35 दिनों तक राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं। मनीष बैरागी वर्तमान में जावद सेवादल प्रभारी भी हैं और जावद विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष पद पर कार्यरत है। उनकी नियुक्ति पर युवाओं में हर्ष की लहर है। मनीष बैरागी ने अपनी नियुक्ति पर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार माना।