समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अगस्त 2023

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पंचप्रण (संकल्प) कराये

मन्दसौर। नगरपालिका परिषद् मंदसौर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत मंदसौर नगर लगभग 15 धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी के कलश की शोभायात्रा मंदसौर में निकाली गई। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा नेता मदनलाल राठौर, समाजसेवी अमरकांत गर्ग, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, नपा सभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण श्रीमती सुनीता भावसार, गोवर्धन कुमावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, गरिमा भाटी, कमलेश सिसौदिया, माया भावसार, दीपक गाजवा, विनय दुबेला, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, भारती पाटीदार, रमेश ग्वाला, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, समाजसेवी पं. रविन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्रसिंह सोम, बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण धर्मपालसिंह देवड़ा, के.सी. सोलंकी, शिक्षकगण गोपाल सुनार्थी, विजयसिंह पुरावत, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, कैलाशचन्द्र पाण्डेय, रेणुका आचार्य, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एन.सी.सी. कैडेट आदि कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। यह शोभायात्रा गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय से प्रारंभ हुई तथा नगर के मुख्य मार्गों से होकर तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट पहुंची। यहां अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में नपा के जनप्रतिनिधियों ने शिलाफलम (शिला पट्टिका) का अनावरण किया। इस पट्टिका में मंदसौर नगर के 13 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम म.प्र. शासन के नियमों के अनुसार अंकित किया गया। तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट पर ली सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा के सामने नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने पंचप्रण (पांच संकल्प) कराये। यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नगर के 15 स्थानों से जो मिट्टी एकत्रित की गई है उसे दिल्ली भेजा जाएगा वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के नगरों व महानगरों की मिट्टी का पूजन करेंगे।
तेलिया तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गर्ग के पुत्र अमरकांत गर्ग का नपा परिषद की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने का काम किया हैं देश की आजादी के लिये उन्होंने भी अपने प्राण दिये है उनके परिवार को सम्मान मिलना चाहिये।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों जातियों का योगदान है हमें इसे समझना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि 15 अगस्त को मंदसौर नपा ने नगर के 15 स्थानों से माटी एकत्रित की। मंदसौर की माटी में जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए है नपा आज उनके परिवार को सम्मानित कर रही है। कार्यक्रम का संचालन नपा सभापति निलेश जैन व विनय दुबेला ने किया तथा आभार क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी ने माना।
मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने – प्रेक्षक श्री जैन
मतदाताओं को जोड़ने का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें
मंदसौर 17 अगस्त 23/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार
फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए रोल
प्रेक्षक श्री जैन द्वारा एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में आरओ के साथ ली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए
मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य तत्परता के साथ करें नाम जोड़ने का शत-प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। इसके लिये
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ बैठकर फार्म नंबर 6,7, एवं 8 भरवाये। मतदाता सूची मतदाता सूची शत-प्रतिशत
शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने, इसके लिये विशेष कैम्पों की तिथियों में बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क करें। इस अवसर पर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर
कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौहान, सभी आरओ मौजूद थे।
रोल प्रेक्षक ने कहा कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम के
तहत 31 अगस्त तक बीएलओ को मतदान केन्द्र पर बैठकर एवं विशेष कैम्प की तिथियों में डोर-टू-डोर संपर्क
कर ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने है, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। प्रत्येक बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क
करें, एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिये। प्रत्येक आरओ, एआरओ यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ के मतदान
केन्द्र की परिधि में कुल कितनी जनसंख्या है। प्रत्येक रिटर्निंग ऑफीसर से उनके विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत
अभी तक फॉर्म नंबर 6,7 और 8 की जानकारी प्राप्त की, कि कितने-कितने फॉर्म प्राप्त कर चुके है और कितने
फॉर्म अपलोड कर चुके है। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर संपर्क। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले
ऐसे कितने मतदाता है, उनसे संपर्क कर भौतिक सत्यापन कर लें।
====================
रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने 2 मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
कम ईपी रेशो वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करें
मंदसौर 17 अगस्त 23 /रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के 2 मतदान केन्द्र मतदान
केंद्र सुरखेड़ा एवं मतदान केंद्र शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लू से विस्तार से जानकारी ली बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन
मतदान केदो पर ईपी रेशो कम है। उन मतदान केदो को चिन्हित करें। स्थाई रूप से अन्य जगह शिफ्ट होने
वाले व्यक्तियों का मतदाता सूची से नाम हटाए। साथ ही बीएलओ के कार्य का अवलोकन किया। भ्रमण के
दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री विशाल चौहान, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, अन्य
कर्मचारी मौजूद थे।
उन्होंने कुल घरों, कुल जनसंख्या की जानकारी ली। सभी बीएलओ अपने पास एक रजिस्टर संधारित करें,
जिसमें स्वयं का पेपरवर्क करें। अभी तक कितने घरों का संपर्क कर लिया है और आगे की प्लानिंग किस प्रकार
की जानी है। वह सभी रजिस्टर में अंकित होनी चाहिये। पिछले दिनों में दाखिल किये गये फार्म अपलोड किये
जायें। 80 वर्ष से अधिक की सूची निकालकर उसका भौतिक सत्यापन करें और पीडब्ल्यूडी वोटरों की भी सूची
निकालें।


एकात्म भाव के जागरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी स्नेह यात्रा – महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु
मल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव गांव में निकली स्नेह यात्रा
मंदसौर 17 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकीय विभाग द्वारा समाज
के प्रत्येक वर्ग को धर्म से जोड़ने एवं सामाजिक सद्भाव की स्थापना हेतु संपूर्ण प्रदेश में हर जिले में स्नेह यात्रा का
आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जीडीडी सम्राटमुख्य महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु, मनोरम श्री
चैतन्य दास, श्री हार्दिक पांड्या प्रभु श्री मोहनलाल जोशी, अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला समन्वयक एवं
ग्रामीण जन उपस्थित थे।
जीडीडी सम्राटमुख्य महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु ने जनता के बीच पहुंचकर धर्म की अलख जगाया।
साधु संतों के सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने और सामाजिक समरसता के उद्देश्य
को लेकर प्रदेश व्यापी स्नेह यात्रा का प्रारंभ बढ़ पिपलिया से हुआ । यह यात्रा ने बोरखेड़ी, हरमाला, फतेहपुर,
नापाखेड़ा, रतन पिपलिया, सुतार बोलियां, देवाखेड़ा, कालियाखेड़ी खुर्द, अरनिया जटिया एवं कालिया खेड़ी
कला गांव में भ्रमण किया।
स्नेह यात्रा आज मल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव में भ्रमण करेगी
स्नेह यात्रा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 अगस्त को कालिया खेड़ी कला से प्रारंभ होकर
बादपुर, बांसखेड़ी, बेलारा, हरिपुरा, देवरी मे जनसंवाद, चीताखेड़ी, चावली, अंबाव, खोखरा, रूपी, एवं बरदल
में जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
स्नेह यात्रा अध्यात्म के प्रभाव के साथ-साथ समाजिक समरसता के लिए अनूठी पहल है। विश्व बंधुत्व के
भाव के साथ देश के अलग-अलग स्थानों से पधारे संत-गण प्रदेश के हर जिले में यात्राएँ करेंगे। यात्रा के दौरान
समरसता को बढ़ाने वाली अनेक तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाना है। यह यात्रा समाज में एकात्मक
भाव के जागरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। गांव में बस्ती में सम्पर्क कर रक्षा सूत्र बांधे गए । संतो
द्वारा भजन कीर्तन किए गए । साथ ही ग्रामीणों के साथ स्नेह भोज किया जा गया है ।
=====================
ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को दी गई जानकारी
मंदसौर 17 अगस्त 23/ मतदान में शत-प्रतिशत लोग मतदान करें। इसके लिये जिले में ईवीएम वीवीपैट
मशीन प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को
दी जा रही है। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं
को ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और
चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम चुनाव चिन्ह
के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक,
नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसे बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप
बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट
पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। ईव्हीएम
मशीन में बटन दबाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को मत डाला है। स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इससे अब
मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मेने जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। वीवीपैट मशीन
के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शकांओ का समाधान हो रहा है वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता
बढ रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से दी जा रही
है।
===================सद्भावना दिवस की शपथ आज दिलाई जायेगी
मंदसौर 17 अगस्त 23/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया कि प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना
दिवस मनाया जाता है। 19 एवं 20 अगस्त 2023 को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार
सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा 18 अगस्त 2023 को दिलाई जायेगी। 18 अगस्त 2023 को प्रात: 11 बजे
कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस शपथ दिलाई जायेगी।
===================
जिले में अब तक 381.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 17 अगस्त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 381.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0.6 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0
मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 362 मि.मी., सीतामऊ में 497.2 मि.मी. सुवासरा
में 500.5 मि.मी., गरोठ में 199.6 मि.मी., भानपुरा में 240.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 409 मि.मी., धुधंड़का
में 432 मि.मी., शामगढ़ में 326.8 मि.मी., संजीत में 521 मि.मी., कयामपुर में 390.8 मि.मी. एवं भावगढ़
में 315 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.69 फीट है।
मुद्रा योजना के उद्यमी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में ब्याज अनुदान के पात्र होंगे
मंदसौर 17 अगस्त 23/ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में स्थापित मौजूदा ऐसी इकाइयों, जिनका 1
सितंबर 2022 के बाद नवीनीकरण हुआ है, को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लाभांवित किए जाने के
लिए नवीन उद्यम होने संबंधी प्रावधान से छूट रहेगी और ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा। गत 7 अगस्त
को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
मुद्रा योजना में स्थापित इकाइयों में आवेदक द्वारा प्राय: नवीनीकरण के माध्यम से और अधिक
ऋण राशि लेकर योजना का विस्तार किया जाता है जिससे पुन: नई पूँजी का निवेश होता है। साथ ही
नये रोजगार का सृजन भी होता है। मंत्रि-परिषद के निर्णय और सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग द्वारा
जारी किए गए आदेश अनुसार अब इस योजना के पुराने प्रकरणों में भी नवीनीकरण होने पर आवेदक
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर ब्याज अनुदान सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
====================
प्रदेश में मदरसा से संबंधित 4 सेवाएँ लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित
बोर्ड से मान्यता प्राप्त 1755 मदरसे संचालित
मंदसौर 17 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड से संबंधित 4 सेवाओं को लोक सेवा गारंटी
अधिनियम में अधिसूचित किया गया है। इन सेवाओं में मदरसा पंजीयन एवं मदरसा के लिये बोर्ड से
मान्यता, मदरसा मान्यता का नवीनीकरण, मदरसा संचालन समिति का पंजीयन और मदरसा संचालन
समिति का नवीनीकरण सेवा शामिल है। प्रदेश में बोर्ड से मान्यता प्राप्त 1755 मदरसे संचालित हो रहे
है। इनमें 6 हजार 155 शिक्षक कार्यरत है। इन मदरसों में 1 लाख 1 हजार 454 बच्चे अध्यनरत है। इनमें
52 हजार 12 बालक और 49 हजार 442 बालिकाएँ है। मदरसों में अध्यनरत बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य
पुस्तके और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंदसौर। लायनेन्स क्लब मंदसौर द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लॉयन डेन परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधा का रोपण कर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया। लायनेन्स क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस संघर्ष के बाद हमनें आजादी मिली है। आज प्रकृति को भी पर्यावरण के प्रदूषण से मुक्त करना है। इसके लिए वृक्षों का होना पर्यावरण के लिए आवश्यक है। इस महत्व को विकास के दौर में समझना होगा। विभिन्न प्रजातियों का पौधों का रोपण का परिसर में हरियाली हो पौधों की रक्षा हां सकें सिर्फ वृक्षारोपण औपचारिकता नहीं हो। सभी क्लब सदस्यों ने वृक्षो की रक्षा करने का संकल्प दौहराया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर लायनेन्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने ध्वजारोहण भी किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललिता मेहता, नीता छपरवाल, चित्रा मंडलोई, रीमा सोनी, रेणु अग्रवाल, श्रीमती नीलम जैसवानी, श्रीमती सोनी, डॉ ज्योति शुक्ला, श्रीमती बग्गा, श्रीमती श्रीमाल आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर ध्वजारोहण किया गया।

समरसता के साथ,नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी और पुरस्कार वितरण हुआ
मंदसौर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश स्वतंत्रता का महापर्व मनाता है जिसमे ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन होता है और कई सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न होते है इसी श्रृंखला में जनकूपुरा गणपति चौक मे भी समाजसेवी,नपा वार्ड 19 पार्षद सुनील बंसल में गणपति चोक मे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन संपन्न हुआ समरसता के साथ सभी ने सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गान किया,जिसके बाद ध्वजारोहण के अवसर पर पधारे सभी अतिथियों जिसमे पूर्व थाना प्रभारी एम पी सिंह परिहार,हरिशंकर शर्मा,सत्येंद्र सोम, डॉ घनश्याम बटवाल, प.अरुण शर्मा,राजाराम तंवर,नटवर भाई पारिख,योग गुरु बंशीलाल टांक,राजेश डोसी,नरेंद्र व्यास,रमेशचंद्र परवाल, नवीन कोठारी,मिश्रा सा.,खान सा.,प्रकाश अग्रवाल,अजय मित्तल का जनकूपुरा क्षेत्र वासियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया,जिसके मंचासीन अतिथियों ने देशभक्ति से सम्बन्धित अपने अपने विचार रखे जिसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र भक्ति पर आधारित गीतों और कविताओं का श्रवण करवाया,साथ ही भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे भी लगाए,जिसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चो को पुरस्कार वितरण किए गए,इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासी,गोपाल मंडोवरा,संजय डोसी,राकेश मारोठिया, सज्जनलाल खमेसरा,सचिन पाटनी,गौरव बाकलीवाल,मंगल सोमानी, नाहरू भाई ,सहित अन्य क्षेत्र वासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन और संचालन समजसेवी,पार्षद सुनील बंसल ने किया।आभार गोपाल मंडोवरा ने माना
मंदसौर। संसार के सभी मनुष्य कर्म बंधन के साथ जुड़े है कोई भी प्राणी जिन्होनंे संसार में जनम लिया है वह कर्म बंधन से मुक्त नहीं है। केवल सिद्ध गति वाली आत्मा है कर्म बंधन से मुक्त हैं कर्मों को श्रेणी की दृष्टि से आगमों में 8 भागों में बाटा है, मोह कर्म भी उन्हें में से एक है। मनुष्य अपने जीवन में मोह कर्म से निकलने का प्रयास करें क्योंकि यही मोह कर्म मनुष्य की दुर्गति का कारण बन सकता है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने पर्युषण महापर्व के चतुर्थ दिवस शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के पर्युषण पर्व के चतुर्थ दिवस धर्मसभा में कहा कि मोह कर्म भी दर्शन व चरित्र दो भागों में बाटा जा सकता है। मोह कर्म के कारण प्राणी की ईश्वर के प्रति श्रद्धा सम्यक नहीं रहती है और वह अंधकार में भटकता रहता है। आपने का कि संसार के अधिकांश मानव ईश्वर में विश्वास करत है। शास्त्र को सुनते व पढ़ते है और समझने का प्रयास करते है लेकिन मोहकर्म के कारण उसे आचरण में नहीं ला पाते है। जिनका मोह अपने घर परिवार, धन संपत्ति, यश अपयश में बना रहता है वे सम्यक ज्ञान दर्शन व चरित्र को जीवन में पुरी तरह आत्मसात नहीं कर पाते है। आपने कहा कि जब भी आपको संतों का सानिध्य व उनका सत्संग सुनने को मिले वहां जरूर जाओ इससे मनुष्य में मोह का बंधन कम होता है तथा उसे सच्चे ज्ञान की प्राप्ति भी होती है। आपने कहा किक जिनवाणी के प्रति अपनी श्रद्धा व भक्ति बनाये रखो और उसे आत्मसात करने का प्रयास करे। धर्मसभा में संत श्री अभिनव मुनिजी ने अंतगढ़ सूत्र का वचन करते हुए द्वारिका नगरी में कृष्णजी के शासन में हुए संतों के तप तपस्या एवं उनके मोक्ष के विषय में विस्तार से वर्णन किया।
—————
आहार गृहण करने में विवेक रखे, अभक्ष पदार्थों का ग्रहण नहीं करें- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मंदसौर। अधिकांश लोग शाकाहारी भोजन ग्रहण करने के बाद यह समझते है कि वे जीव हिंसा के पाप से मुक्त है लेकिन ऐसा नहीं है। कई बार हम जाने अंजाने में ऐसे पदार्थ ग्रहण करते है जो कि हमें ग्रहण नहीं करने चाहिये। दो-तीन दिवस से अधिक समय तक मावा, पनीर, दही, अचार रहे तो उनमें जीव उत्पत्ति होती ही है ऐसे जीवन हमें आंखों से दिखाई नहीं देते है लेकिन यदि इन पदार्थों का हम ग्रहण करते है तो उन असंख्य जीवों की हिंसा का पाप हमें लगता है इसलिये मावा, पनीर, दही, अचार का उपयोग बनने के 24 घण्टे के भीतर हो तो ठीक अन्यथा उस पदार्थ को ग्रहण नहीं करे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने गुरुवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि अधिकांश लोग एक वर्ष के लिये अचार बनाते है, उसे पूरे वर्ष ग्रहण करते है। अचार में असंख्य जीव उत्पत्ति एक वर्ष में हो जाती हैं। हमें ऐसे अचार को ग्रहण करने से बचना चाहिये। जैन आगमों में अचार को नरक का द्वार भी कहा गया है बिना गर्म किये यदि हम दही का उपयोग करते ह तो वह भी अभक्ष है दही का उपयोग गर्म करके ही करना चाहिये। जलेबी बनाने में जिस मैदा का उपयोग होता है वह भी तीन चार दिन पुराना होता है हमें ऐसी जलेबी खाने से भी बचना चाहिये। ब्रेड-पाव आदि भी मैदा में तीन उत्पत्ति कराकर बनाये जाते है हम इसे भी खाने से बचे। प्रभावना शरद कुमार सालेचा परिवार की ओर से वितरित की गई।
मंदसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही हर्षाेल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय ट्रस्ट की अध्यक्ष मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल जी गुर्जर के द्वारा हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, महाविद्यालय के ट्रस्ट सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत ट्रस्टी डॉ. क्षितिज पुरोहित एवं नगर पालिका परिषद के सभापतिगणों, पार्षदगणों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थीगण व महाविद्यालय स्टॉफ भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष व ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझे। अपने जीवन में जरूरतमंद लोगों की मदद करें और अपने विद्यार्थी जीवन में जो कर्त्तव्य है उनका पालन करें। आपने इस अवसर पर महाविद्यालय के विकास के संबंध में कहा कि महाविद्यालय परिसर में चार नए कक्ष व एक बड़ा हाल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू होने जा रहा है। इस कार्य की टेण्डर प्रक्रिया चल रही है आगामी समय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इसकी सौगात मिलेगी। आपने इस अवसर पर कम्प्यूटर लेब प्रारंभ करने के संबंध में भी अपने विचार रखे और कहा कि महाविद्यालय में कम्प्यूटर लेब प्रारंभ हो इसका प्रयास किया जायेगा।
भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि देश की आजादी के लिये जिन वीर जवानों ने बलिदान दिया है हम उनके बलिदान का नमन करें और अपनी स्वतंत्रता का महत्व समझे। हमें स्वतंत्रता व स्वछंदता के भेद को भी समझना चाहिये और उसके अनुरूप अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिये। आपने इस अवसर पर सुभाषचन्द्र बोस व अन्य स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत एवं भाषण प्रस्तुत किये गए।
================
शिवसेना के तहसील प्रमुख श्री देवड़ा ने श्री चन्द्रवंशी को सेक्टर प्रमुख बनाया
मन्दसौर। शिवसेना से लोगों को जोड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा द्वारा मंदसौर नगर में शिवसेना के सदस्यता अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में श्री देवड़ा ने शिवसेना में गांव व सेक्टर स्तर पर नियुक्तिया की जा रही है यह नियुक्तियां शिवसेना के संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार के निर्देश पर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू व राजेश गोस्वामी की अनुशंसा पर की।
शिवसेना तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि नवीन नियुक्तियों में ग्राम गुर्जरबर्डिया सेक्टर प्रमुख राहुल चन्द्रवंशी को नियुक्त किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू व राजेश गोस्वामी, मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा, शामगढ़ तहसील प्रमुख कमलेश गोयल, संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार सहित सुवासरा तहसील उपप्रमुख मदनलाल, दीपक शर्मा, दीपक सूर्यवंशी, अजय चन्द्रवंशी, अर्जुन, चन्द्रवंशी, पंकज, संजय, कमल, अजय, राजेश, इश्वरलाल, लालुनाथ, अनवरनाथ, नानालाल, चांदमल, शिवम, नवल, विष्णु गोपाल उपस्थित थे। सभी ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने दी।
==========
20 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक संवर्ग भोपाल पहुंचे
अध्यापक/शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न
बैठक में उपस्थित सर्व श्री भगवती शर्मा राज्य शिक्षक संघ, श्याम मीणा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ,रोहित सिंह चौहान शासकीय अध्यापक संघ, श्रीमती लष्मी पाटीदार महिला मोर्चा,श्री दिनेश शुक्ला प्रांतीय महासचिव राज्य शिक्षक संघ एवं श्री गजराज सिह सिसोदिया, श्री अनिल सांखला, श्री चन्द्र प्रकाश जैन,श्री नेपाल सिंह राणावत,श्री हेमंत सुथार,श्री विनोद चौहान, श्री छविराज सिंह, श्री मेघराज सिंह ने जिले के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों से अपील की है कि हम सब एक है और एकता से ही लड़ाई लड़ी जाती है आप लोग इस बार कोई भी बहाना न बनाये और 20 अगस्त 2023 रविवार को भोपाल पहुँचे।
===========
जिला भाजपा ने समाजसेवी गोपाल पारवानी का सम्मान किया
मन्दसौर। बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर युवा समाजसेवी गोपाल पारवानी का जिला भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।
‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, रेडक्रॉस के अध्यक्ष प्रितेश चावला, संजय मुरडिया, राजेश पालीवाल, अरविंद सारस्वत, पारस मावर, जिला मीडिया प्रभारी नीलेश जैन आदि ने शहर के युवा समाजसेवी गोपाल पारवानी को उनकी सराहनीय सेवा कार्यों का सम्मान किया गया। इस सम्मान से जिलेवासियों समाजजनों मित्रगणों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
========================
साहित्यकारों ने कवि हृदय अटलजी का पुण्य स्मरण किया
अ.भा. साहित्य परिषद ने अटल काव्य गोष्ठी आयोजित की

मन्दसौर। अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर इकाई ने कवि हृदय श्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे के मुख्य आतिथ्य एवं कवि गोपाल बैरागी, नंदकिशोर राठौर, हरिश दवे, विजय अग्निहोत्री, रमेश गंगवानी, हिमांशु शर्मा, नरेन्द्र भावसार, विनोद नाराणिया, नरेन्द्र त्रिवेदी, संजय भारती के सानिध्य में मनाकर अटलजी का पुण्य स्मरण कर अटल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर श्री चन्द्रे ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेई एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। वर्तमान में उत्तरप्रदेश के बटेश्वर नामक छोटे से गांव का यह बालक यमुना नदी मे ंतैरकर स्कूल जाता था और तैरते-तैरते भारतीय राजनीति के महासमन्दर का तैराक बन गया और इस संसार सागर से समन्वय एवं संघर्ष करते-करते सम्मानपूर्वक चला गया और जाते-जाते भारतीय जनता पार्टी को नई दिशा दे गया।
अध्यक्षीय भाषण में गोपाल बैरागी ने कहा कि मेरा यह परम सौभाग्य रहा कि जावद में मुझे वाजपेईजी के सम्मुख कविता पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हरिश दवे ने अटलजी के प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं भारत में नदियों को आपस में जोड़ने की योजना को महत्वपूर्ण बताया। विजय अग्निहोत्री ने ‘‘राष्ट्रहित के लिये मानवता का जो रखवाला’’ कविता सुनाई। रमेश गंगवानी ने ‘‘अटल के बेदाग व्यक्तित्व का बखान करते हुए गीत ‘‘नेकी तेरे साथ चलेगी, साथ यही एक बात चलेगी’’ सुनाया। नरेन्द्र भावसार नारी रक्षा पर कविता ‘‘सुनो सिते राघव अब न आऐंगे‘‘ सुनाई। विनोद नाराणिया ने कविता ‘‘अटलजी तो टल गये’’ सुनाई। सिने स्क्रीप्ट राइटर संजय भारती ने अटलजी से जुड़ा किस्सा सुनाया। नरेन्द्र त्रिवेदी ने कविता ‘‘कदम मिला कर चलना होगा, बाधाएं आए तो आए’’ सुनाई। हिमांश वर्मा ने ‘‘विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया’’ व ‘‘मधुबन खुशबु देता है’’ सुनाया। नंदकिशोर राठौर ने अटलजी की प्रथम कविता ‘‘आओ फिर से दिया जलाए’’ सुनाई।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया एवं आभार नंदकिशोर राठौर ने माना।
=======================
महावीर इंटरनेशनल का ‘‘छतरी अभियान’’
धूप और बरसात से बचाव हेतु फल फ्रूट सब्जी आदि बेचने वालों को बड़ी छतरी वितरित की
जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया इस प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य निर्धन रेहाड़ी (फल फ्रूट सब्जी आदि बेचने) वालों को धूप और बरसात से राहत प्रदान कराना है, उनके व्यवसाय में कोई बाधा ना आए इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह कार्य की शुरुआत की है, आने वाले दिनों में महावीर इंटरनेशनल द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को विस्तारित किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष सुनील मित्तल ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था समाज के छोटे तबके के लोगों की सहायता करने के लिए सदेव तत्पर रहता है, आज इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित रेहड़ी वालों को केनौपी प्रदान कर की गई है।
इस अवसर जॉन सेक्रेटरी राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुराना,राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भागचंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पीसी कुमावत, सह सचिव प्रतीक पोखरना, कार्यकारिणी सदस्यगण अनिल बाफना, अनिल खाबिया, अरविंद कुदार, पवन सोनी, विकास गोदावत, यश चौधरी, कपिल चोरड़िया, नवीन छिंगावत, वीरेंद्र डोसी, अखिलेश धींग, लोकेन्द्र फाफ़रिया, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल, अमन गर्ग, विनय कुमावत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। आभार सचिव सीए आयुष जैन ने माना, छायाकार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने किया।
=====================
डाक तार विभाग वेतन पाने वालों की सहकारी संस्था ने किया भव्य स्वागत
श्री महेश कुमार अहिरवार सेक्रेटरी जनरल आल इंडिया पोस्टल अनु जाति / जनजाति कर्मचारी कर्मचारी कल्याण संघ सी एच क्यू. नई दिल्ली ( मान्यता प्राप्त ) के मंदसौर अल्प प्रवास के दौरान डाक तार विभाग वेतन पाने वालों की सहकारी समिति मर्यादित, मंदसौर के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान, पूर्व सचिव बी एल कोयल, प्रबन्धक एन के शर्मा, पूर्व पोस्ट मास्टर एम एस राजावत, पूर्व जन सम्पर्क निरीक्षक मानसिंह चौहान, डिविजनल सेक्रेटरी शिवकुमार मीना, भेरुलाल नायक, अंकित साल्वी, घनश्याम पोरवाल, सूरजमल दहाना, शांतिलाल मालवीय, सुरेश जांगडे, कारुलाल आदि के द्वारा स्वागत किया गया। अंत में श्री एन के शर्मा प्रबन्धक द्वारा आपके पधारने पर आभार व्यक्त किया गया ।