शासकीय माध्यमिक विद्यालय गांव खूंटी का मूलभूत सुविधाओं से वंचित, स्कूली छात्र खुले में शौच करने पर मजबूर.!

=====================
मल्हारगढ़। (कमलेश शर्मा) जिले के मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खूंटी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर हर घर शौचालय को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावा कर रही है। लेकिन धरातल पर इन सब दावे की हवा निकल रही हैं। ऐसा ही एक मामला है मिडिल स्कूल गांव खूंटी का जहां पर हाल बेहाल हो रहे हैं। शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को खुले में शौच करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्कूल के शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई दफा अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस पड़ी है। फिर भी जिम्मेदारों के सिर से झू तक नहीं रेंगी, स्कूल में पढ़ने वाले 45 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं बावजूद शौचालय नहीं होने पर खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ रहा है। तो वहीं खेत खलिहान जाड़ियों का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने पुर्व में भी शौचालय एवं बाउंड्री नहीं होने पर विभागीय डाइज भरकर समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों ने आज दिन तक सुध नहीं ली। ग्रामीण मुन्ना दास बैरागी, किशनलाल, बंसीलाल, शिवनारायण, राकेश, परमानंद सहित ग्रामीणों ने मांग कि है कि स्कूल में शौचालय नहीं होने पर बच्चों को खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ रहा है। जो की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।