लूट की नियत से आए बदमाशो ने बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर फरार हो गए

=============
जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी में लूट की नियत से आए बदमाशो ने बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर फरार हो गए खबर की सूचना मिलते ही मंदसौर एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी और मल्हारगढ़ एसडीओपी श्री नरेंद्र सोलंकी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव लसुड़िया राठौर गांव में में बीती रात गांव के बाहर बने मकान को बदमाशो ने निशाना बनाया और घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की हत्या कर अफीम लूटने की सूचना.घटना की जानकारी के बाद पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी श्री कपिल सौराष्ट्रीय मय बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना से अवगत करवाया जिसके बाद एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह और एसडी ओपी श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी भी घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे और पुलिस का यह भी दावा है। कि बदमाश हत्यारे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच चल रही है।