शामगढ़मंदसौर जिला
पोरवाल महिला मंडल द्वारा रामद्वारा धलपट में भंडारे का आयोजन

=====================
शामगढ़-पोरवाल महिला मंडल शामगढ द्वारा आज रामद्वारा धलपट आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राधा दानगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक मास के अंतिम दिन श्रावणी अमावस्या के पावन पर्व पर आज राम स्नेही संप्रदाय के भेक भंडारीजी परम पूज्य संत श्री शंभूराम जी महाराज के आशीर्वाद के पश्चात महिला मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया एवं उपस्थित सभी साधु संतों को दर्शनार्थियों सहित महिला मंडल के सदस्यों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई परम पूज्य संत शंभू राम जी महाराज का आशीर्वचन एवं आशीर्वाद सभी मातृशक्ति को प्राप्त हुआ