श्री नानाभाई जन सेवा समिति द्वारा खेताखेड़ा में नेत्र शिविर का आयोजित किया गया, शिविर में 500 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

***********************
खेताखेड़ा।श्री नानाभाई जन सेवा समिति द्वारा ग्राम खेताखेड़ा में छठवां निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रघुनाथ सिंह काचरिया डॉ अजय पाटीदार बीएमओ सुवासरा भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी जनपद सदस्य प्रकाश सोलंकी भगवती लाल सुरावत भीमा कच्छावा भंवर सिंह परिहार युवा मोर्चा जिला मंत्री श्री देवेंद्र सिंह हरि सिंह जाट मंडल उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान आदि के अतिथि में मां सरस्वती की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में डॉ अरुण नायक दीपक दमानी दीपिका शर्मा संजू प्रजापत उर्मिला पाटीदार राहुल दांगी डॉक्टर लाल जी पाटीदार विष्णु जोशी की टीम द्वारा नेत्र रोगीयों की जांच पंजीयन आदि की सेवाएं दी गई जिसमें 500 से अधिक नेत्र रोगियो का पंजीयन किया गया जिसमें 450 मरीजों को चश्मा वितरण तथा 60 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिनके ऑपरेशन एवं आना-जाना भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क रहेंगी।
इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष अमृतपुरी गोस्वामी गोपाल सिंह चिमनगढ़ राकेश पोरवाल पवन वेद कमलेश सूर्यवंशी राम रतन शर्मा गोविंद परिहार प्रवीण शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।