
*********************
मनासा/-नगर के शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी एवं प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ ने झंडा वंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। एवं देशभक्ति गीतों पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात मनासा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डा. पूरन जी सहगल की पुस्तिका “संभूति” का विमोचन किया गया।
सामाजिक क्षेत्रों एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर के शिविरो में सहभागिता करने वाले, “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटस का प्रमाण प्रत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.जी. के. कुमावत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़, जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी, वरिष्ठ साहित्यकार डा. पूरन सहगल, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल, विधायक प्रतिनिधि आयुष विजयवर्गीय, सहित जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी, महाविद्यालय स्टाफ एवं एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।