नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 अगस्त 2023

********************************

विधायक निधि स्वीकृत करने पर यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर व कार्यकारिणी ने विधायक का किया अभिनंदन
बीते लंबे समय से यादव समाज जन मूलचंद मार्ग स्थित यादव व्यामशाला की छत निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील कर रहे थे, मामले को गंभीरता से लेते हुए यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा सहित कार्यकारिणी के सदस्य बीते दिनों विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिले और आरसीसी छत निर्माण के लिए स्वीकृति जल्द करने हेतु निवेदन किया। यादव महासभा की कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार कर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आज विधायक निधि से यादव व्यायाम शाला की आरसीसी छत निर्माण हेतु 5 लाख की स्वीकृति देते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने हेतु अनुशंसा करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया।
विधायक के प्रयास से हर्षित होकर यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर व कार्यकारिणी ने विधायक दिलीप सिंह परिहार का अभिनंदन किया। अभिनंदन के तहत विधायक दिलीप सिंह परिहार  व समाज के वरिष्ठ हेमंत हरित का साफा पहनाकर दुपट्टा व  माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव कम्युनिटी सेंटर अध्यक्ष चंदन सिंह हरित, समाज से युवा नेता रवि गोयल, पुष्कर सिंह चौहान, प्रताप प्लास, अशोक तोमर, कालू सिकोदा, सुधीर सागर, विशाल प्लास, प्रीतम सागर सहित बड़ी संख्या में यादव युवा जन मौजूद रहे।

 

==============================

मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है प्रचार रथ
मतदाता जागरूकता रथों का जिले में भ्रमण

नीमच 16 अगस्‍त 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन
में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता
रथ 3 अगस्‍त 2023 से चलाए जा रहे है। यह मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव में प्रति दिन
भ्रमण कर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं
को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर, एलईडी के
माध्‍यम से मतदान एवं मताधिकार से संबंधित फिल्‍मों का प्रदर्शन,आदि गतिविधियॉ रथ के
माध्‍यम से की जा रही है।
इस रथ के साथ संबंधित बीएलओ द्वारा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत
नवीन मतदाताओं के नाम जुडवाने, पलायन कर गए या आजीविका के लिए अन्यत्र
स्‍थानान्‍तरित मतदाता के नाम मतदाता सूची से हटाकर मतदाता सूची को अद्यतन करने की
जानकारी दी जा रही है

============================

नीमच में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ध्वजारोहण कर] भव्‍य परेड की सलामी ली

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वंतत्रता दिवस

नीमच 15 अगस्त 2023 देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा
एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय
कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला
मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री
शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच पर आयोजित समारोह में
मुख्‍य अतिथि मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री
अमित कुमार तोलानी के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित परेड का निरीक्षण किया तथा
परेड कमॉण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ.के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए
गए तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह भदोरिया] एवं उप कमाण्‍डर श्री सुबेदार धर्मेन्‍द सिह
गौर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर श्री रोहित
चौरडिया के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. की टुकडी चल रही थी। उसके बाद क्रमशःउप निरीक्षक श्री बालाराम
सोनार्थी के नेतृत्व में एस.ए.एफ. की प्‍लाटून उपनिरीक्षक सुश्री रचना डाबर के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल
पुरूष] उपनिरीक्षक सुश्री हर्षिता सावरिया के नेतृत्‍व में जिला महिला पुलिस बल] प्‍लाटून कण्‍माडर श्री
जयदीप राठौर के नेतृत्‍व में नगर सेना की प्‍लाटून, वनरक्षक श्री अशोक बैरागी के नेतृत्‍व में वन विभाग
के प्‍लाटून एवं श्री उज्‍जवल वर्मा के नेतृत्‍व में एन.सी.सी. सीनियर के प्‍लाटून ने उप‍निरीक्षक श्री
राजेन्‍द्र कुमार सिंह के नेतृत्‍व में सी.आर.पी.एफ. के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम
से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस परेड में स्‍काउट दल] गाइड दल] रेडक्रास दल] स्‍टूडेंट पुलिस
केडेट एवं शौर्या दल की प्‍लाटून ने भी आकर्षक परेड की।
स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भव्‍य आकर्षक परेड के लिए प्रथम समूह में एस.ए.एफ. की प्‍लाटून को
प्रथम] सीआरपीएफ नीमच की प्‍लाटून को व्दितीय एवं जिला पुलिस बल नीमच की प्‍लाटून को तृतीय तथा
व्दितीय समूह में शौर्या दल को प्रथम] शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2के रेडक्रास दल को व्दितीय एवं सीएम राईज
स्‍कूल के स्‍टूडेंट पुलिस के प्‍लाटून को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया और पुरस्‍कार स्‍वरूप शील्‍ड व
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।
समारोह में सीएम राईज स्‍कूल नीमच केंट] की प्रस्‍तुति स्‍वर्ण भारत युग की ओर अग्रसर थीम पर
नया ओझ नया तेज] शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच की चंद्रयान के सफल परीक्षण की थीम पर छू ले सीतारों
को नये कल …. एमएलबी कन्‍या उ.मा.वि. नीमच सिटी की प्रस्‍तुति की देश की वीरता का गौरवगान ये
देश है वीर जवानों का … कार्मल कान्‍वेट स्‍कूल नीमच की वीर रस से ओत प्रोत देशभक्ति पूर्ण प्रस्‍तुति
आरंभ है प्रचंड ….. को भी उपस्थितजनों ने खुब सराहा । उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति को
प्रथम] कार्मल कन्‍वेंट की प्रस्‍तुति को व्दितीय एवं सीएम राईज स्‍कूल की प्रस्‍तुति को तृतीय पुरस्‍कार
प्रदान किया गया।

इस मौके पर शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 एवं मॉडल उ.मा.वि.नीमच के विद्यार्थियों ने सामुहिक पीटी प्रदर्शन तथा हेमंत
मूक बधिर विद्यालय रेडक्रास नीमच के विद्यार्थियों ने कराटे का प्रदर्शन किया। जिन्‍हें सांत्वना पुरस्‍कार प्रदान
किया गया।
उत्‍कृष्‍ट प्रतिभाएं हुई सम्मानित-समारोह में मुख्य अतिथि श्री सखलेचा] कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन] पुलिस अधीक्षक
श्री अमित कुमार तोलानी विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान,
न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने जिला प्रशासन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों को
शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए 86 अधिकारी-कर्मचारियों] स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के
प्रतिनिधियों तथा पुलिस विभाग की ओर से 35 अधिकारी-कर्मचारियों] जवानों और छात्र-छात्राओं खिलाडियों को
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों का भी शाल एवं
श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया गया।
मुख्य समारोह में मंत्री श्री सखलेचा] विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार], जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री
सज्‍जनसिह चौहान] कलेक्टर श्री दिनेश जैन] पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने जिला प्रशासन की ओर
से अधिकारी-कर्मचारियों परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में मंत्री श्री
सखलेचा] कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर
पुष्प च्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजूला
धीर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जन-प्रतिनिधिगण] मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू] व अन्‍य जनप्रतिनिधि] अपर कलेक्टर
सुश्री नेहा मीना] अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया] एसडीएम श्री डा.ममता खेडे, जिला
अधिकारी,कर्मचारी, पत्रकारगण] पार्षदगण] गणमान्य नागरिक सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण
उपस्थित थे।

====================
कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्टर श्री जैन ने ध्वजारोहण किया

नीमच 15 अगस्त 2023, जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरीगरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्‍यालय स्थित
विभिन्न विभागो के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्‍थाओं के प्रमुखों के द्वारा ध्‍वजरोहण कार्यक्रम आयोजित
किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्‍यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक
भवनों एवं राष्‍ट्रीय स्‍मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई। जिला कलेक्‍टोरेट भवन नीमच त‍था कलेक्‍टर
आवास पर 15 अगस्त 2023 को आयोजित समारोह में जिला कलेक्‍टर श्री दिेनेश जैन ने ध्‍वजारेाहण किया।
उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो ने सामुहिक राष्‍ट्रगॉन गाया तथा पुलिस की टुकडी ने गॉन ऑफ ऑनर
दिया।
इस मौके पर अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे] संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती
संघवी] डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना] श्री राजेश साहू एवं संजीव शाह सहित विभिन्‍न विभागों के जिला
अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में तहसील, जनपद स्‍तर एवं नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतो में
भी ध्‍वजारेाहण के समाचार मिलें है।

==================

अजा अजजा एवं पिछडा वर्ग को शपथ पत्र पर स्‍टाम्‍प शुल्‍क में छूट

नीमच 15 अगस्त 2023] जिला पंजीयक श्री दुष्‍यंत शर्मा ने बताया कि शासन व्‍दारा अनुसूचित जाति] जनुसूचित
जनजाति एवं अन्‍य पिछडा वर्ग के किसी सदस्‍य व्‍दारा प्रतिज्ञात किए गए शपथ पत्र पर स्‍टाम्‍प शुल्‍क से
छूट प्रदान की गई है। उक्‍त वर्ग के हितग्राही सादे कागज पर लिखे गए शपथ पत्र को नोटराईज्‍ड करा सकते है]

जो कि सभी विभागों में शासकीय कार्य हेतु स्‍वीकार्य है। इनके लिए किसी भी मूल्‍य वर्ग के नॉन ज्‍यूडिशियल
स्‍टाम्‍प की आवश्‍यकता नहीं है।

===============

जिले में आज 16 अगस्‍त से 26 अगस्‍त 2023 तक स्‍नेह यात्राओं का आयोजन
संतगणों की उपस्थि‍ति में गांव-गांव में स्‍नेह यात्रा आयोजित होगी

नीमच 15 अगस्त 2023 मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभि‍यान परिषद (योजना
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) व्‍दारा स्‍नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नीमच जिले में 16 से 26
अगस्‍त 2023 तक स्‍नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में विशिष्‍ट संत जन प्रतिनिधिगण एवं यात्रा
दल के सदस्‍य सहित जन समुदाय उपस्थि‍त रहेगे। स्‍नेह यात्रा के समुचित संचालन, विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं
के लिए विभिन्‍न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर स्‍थानीय स्‍तर पर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्तिच करने
के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा दायित्‍व सौंपे गए है। संपूर्ण स्‍नेह यात्रा के प्रभारी जिला पंचायत सीईओ
रहेगे। यात्रा से संबंधित विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का दायित्‍व जिला समन्‍वयक जन अभि‍यान परिषद के
समन्‍वय से किया जाएगा।
मनासा से आज प्रारंभ होगी स्‍नेह यात्रा:– नीमच जिले में 16 अगस्‍त 2023 को मनासा क्षेत्र में स्‍नेह यात्रा का
आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 16 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे रामदेव मंदिर भाटखेडी नाका मनासा से प्रांरभ
होकर जालीनेर, बर्डिया, हाडी पिपलिया, हासपुर डांगडी, बरखेडा, मोया, भदवा, कंडीआंत्री, देवरीआंत्री होते हुए शाम 7
बजे चिकली ब्‍लॉक पहुचेगी। जहां भोजन एवं रात्रि विश्राम होगा। यात्रा में महामण्‍डलेश्‍वर श्री सुरेशानन्‍दजी
शास्‍त्री, संत लक्षानन्‍द जी महाराज, पंडित मथूरालाल जी पंडा, श्री राजनाथ जी महाराज, श्री गणेशदास जी
महाराज, श्री कालीदास जी महाराज, श्री गोविंद उपाध्‍याय, श्री रमेश तिवारी, पं.महेश पाराशर, पं.नरेन्‍द्र शर्मा,
पं.अतुल पाराशर, पं.गिरीराज जी, पं. जुगनु गुरू महाराज, पं.घनश्‍याम महाराज आदि संत विशेष रूप से स्‍नेह
यात्रा में भाग लेंगे। स्‍नेह यात्रा के दौरान विभिन्‍न गावों में रक्षासुत्र बंधन समाजजनों से भेट, जनसंवाद एवं शांति
पाठ की गतिविधियां आयोजित की जावेगी।
स्‍नेह यात्रा 17 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे चिकली ब्‍लाक से प्रारंभ होकर नाली, रामपुरा, मजिरीया, बारवडिया,
अमरपुरा, चंद्रपुरा, भदाना, पगारा बुजुर्ग होते हुए शाम 7.40 बजे कुंडालिया खुर्द पहुच कर, भोजन एवं रात्रि विश्राम
होगा। स्‍नेह यात्रा 18 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे कुण्‍डालिया बुजुर्ग, से प्रारंभ होकर गुगलकुआ, दंतलई, बिलवास,
गोठडा, बंजारी खुर्द, गफार्डा, खेडा बाराजी, धाकडखेडी, होते हुए शाम 7.40 बजे सुवासरा खुर्द एवं रात्रि 8 बजे
नरवाली पहुचंकर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 19 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे नरवाली से प्रारंभ होकर
तिलसावरा, पालरी, चमलेश्‍वर, कोटडी खुर्द, ढोढर, गोपालपुरा, बुरावन, बासनिया, पलासिया होते हुवे शाम 7.30
बजे कंजार्डा एवं रात्रि 8 बजे डीकेन पहुंचकर , रात्रि विश्राम करेगी।
जावद क्षेत्र में स्‍नेह यात्रा का रूट:- जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में 20 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे डीकेन से
स्‍नेह यात्रा प्रांरभ होकर जेतपुरा, पाडलिया, रतनगढ, उमर, जेतलिया, बाणदा, डाबी, जगपुर से रात्रि 7.40 बजे
बोराकुडी होते हुए रात्रि 8 बजे सुजानपुरा पहुचकर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 21 अगस्‍त को प्रात:9 बजे
सुजानपुरा से प्रारंभ होकर कनकपुरा, नया पराना, पांडुपुडी, डूंगरिया, ताल, प्रेमपुरा, परलाई, डूंगरपुर, से 7.40 बजे
टिमरिया होते हुए रात्रि 8 बजे दौलतपुरा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 22 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे
दौलतपुरा से प्रारंभ होकर आंबा, माता का खेडा, मनोहरपुरा, देवपुरिया, माना, कानौड, नयागाव, कौज्‍या, होते हुए
शाम 7.40 बजे रूपपुरिया व रात्रि 8 बजे रामपुरिया पहुचं कर रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा 23 अगस्‍त को प्रात: 9
बजे रामपुरिया से प्रारंभ होकर परिछा, डोराई, सांडा, जाट, अरतिया, दौलतपुरा किरता, बाघपुरा, माहुपुरा होते हुए

शाम 7 बजे ग्‍यालियर खुर्द 8 बजे पानोली पहुच कर रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा 24 अगस्‍त को प्रात 9 बजे
पानोली से प्रारंभ होकर महेन्‍द्री, जनकपुर, परवणी, मोरवन, निपानिया, नेवड, सरवानिया बोर, जावी, थडोली होते
हुए शाम 7.30 बजे भादवामाता पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी।

नीमच क्षेत्र में स्‍नेह यात्रा का रूट:- नीमच क्षेत्र में 25 अगस्‍त को प्रात 9 बजे भादवामाता से प्रारंभ होकर सावन,
आमलीखेडा, जवासा, बोरखेडी, गिरदौडा, जमुनिया खुर्द, जमुनिया कलां, पिपलिया बाग, झांझरवाडा होते हुए शाम
7.45 बजे धामनिया एवं रात्रि 8 बजे सोनियाना पहुच कर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 26 अगस्‍त को प्रात:
9 बजे सोनियाना से प्रारंभ होकर बमोरा, पावटी, कराडिया , हरनावदा, चीताखेडा, दलपतपुरा होते हुए 5 बजे
अरनिया बोराना एवं शाम 5.30 बजे जीरन पहुंच कर स्‍नेह यात्रा का बाबा रामदेव मंदिर जीरन पर रक्षा सुत्र बंधन
जनसंवाद, सहभोज, शांति पाठ के साथ यात्रा का समापन होगा।

==========================

समाज उत्थान में सभी वर्गो की सहभागिता जरूरी है- स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभु

नीमच जिले के मनासा से स्‍नेह यात्रा का हुआ शुभारंभ

नीमच 16 अगस्त 2023] समाज उत्थान में सभी वर्गो की सहभागिता बहुत जरूरी है, हमें राष्ट्र को परम वैभव
पर ले जाना है तो हर समाज और संगठन की सहभागिता जरूरी है। हम संत सत्संग और कीर्तन से समाज
की मुख्य धारा से जुड़ सकते है। उक्‍त आर्शीवचन इस्‍कॉन उज्‍जैन के स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभु जी ने
बुधवार को नीमच जिले में स्‍नेह यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दिये। म.प्र.जन अभियान परिषद (योजना,
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) द्वारा 16 से 26 अगस्‍त 2023 तक संस्‍कृति विभाग, जनसंपर्क
विभाग, पर्यटन विभाग तथा आचार्य शंकर सांस्‍कृतिक एकता न्‍यास के सहयोग से आयोजित स्‍नेह यात्रा का
शुभारंभ नीमच जिले में रामदेव मंदिर भाटखेडी नाका मनासा से मुख्‍य अतिथि इस्‍कॉन के स्वामी श्री मुरारी
हरीदास प्रभु, यात्रा के प्रमुख संत इस्‍कॉन के श्री सीतानाथ प्रभु द्वारा एवं अन्‍य वि‍शिष्‍ट संतजनों द्वारा
किया गया।
इस स्‍नेह यात्रा में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थि‍त स्वामी श्री मुरारी हरीदास प्रभु ने भोपाल के
सर्वश्रेष्‍ठ कॉलेज एन आई टी से बीटेक डिग्री प्राप्‍त की है एवं ओरेकल जैसी बहुराष्‍ट्रीय कंपनी में कार्य
किया है, इन्‍होने एनआईटी भोपाल, आईआईआईटी भोपाल, कानपुर, पटना में प्रचार-प्रसार किया। साथ ही
इस्‍कॉन उज्‍जैन में मिडिया में सेवारत है तथा इनका पूरा परिवार कृष्‍ण भक्ति में लीन है। यात्रा में संतो
द्वारा ग्राम, क्षेत्र में पदयात्रा कर जन सामान्‍य से भेंट की तथा रक्षासूत्र बांधकर अपने आर्शीवचन प्रदान किये
एवं संकीर्तन, सत्‍संग कर जीवन को अध्‍यात्‍म से जोडकर प्रभु भक्ति में लीन होकर सफल बनाने के लिए
अपने आर्शीवचन दिये। प्रथम खंड में यात्रा मनासा से शुरू होकर जालीनेर, बर्डिया, हासंपुर, हाडीपिपल्‍या होते
हुए डांगडी पहुंची जहां संत्‍संग एवं कीर्तन कर दोपहर सहभोज एवं विश्राम किया गया। द्वितीय खंड में यात्रा
बरखेडा, मोया, भदवा, कडी आंत्री होते हुए यात्रा देवरी आंत्री में पहुंची जहां जनसंवाद, शांतिपाठ एवं रात्री सहभोज
व रात्री विश्राम हुआ।
यात्रा में मनासा तहसीलदार श्री बी.के. मकवाना, सीएमओ श्री के.एल. सूर्यवंशी, थाना प्रभारी श्री निलेश
सोलंकी, पंडित श्री गोविंद जी उपाध्याय, श्री रजनीश जी शर्मा अधिवक्ता, इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग
समिति, योग आयोग, योग परिवार, हार्टफुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधि‍, परामर्शदाता,
सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं
ग्रामवासियों, ने उपस्थित होकर पूज्‍य संतो का आर्शीवाद लिया।

========================
जिला कम्युनिटी मोबिलाईज़र श्री चंद्रपाल सिह राठौर सम्‍मानित
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन संचालक सुश्री प्रियंका दास ने किया सम्‍मान

नीमच 16 अगस्‍त 2023, मिशन संचालक म.प्र.राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन म.प्र. सुश्री प्रियंका दास द्वारा
नीमच जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर के पद पर कार्यरत श्री चन्‍द्रपालसिंह
राठौर को स्‍वंतत्रता दिवस पर भोपाल में उत्‍कृष्‍ट कार्यो, सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर
सम्‍मानित किया गया है। श्री राठौर को यह सम्‍मान वर्ष 2022-23 में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन
कार्यक्रम के तहत आशा कार्यक्रम में किये गये उत्‍कृष्‍ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए प्रदान किया गया है।

==============================

जिले में संतगणों की उपस्थि‍ति में गांव-गांव में स्‍नेह यात्रा का आयोजन
नीमच 16 अगस्त 2023] मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के निर्देशानुसार म.प्र.जनअभि‍यान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) व्‍दारा स्‍नेह यात्रा का आयोजनकिया जा रहा है। नीमच जिले में 16 से 26 अगस्‍त 2023 तक स्‍नेह यात्रा का आयोजनकिया जा रहा है। यात्रा में विशिष्‍ट संत जन प्रतिनिधिगण एवं यात्रा दल के सदस्‍य सहित जनसमुदाय उपस्थि‍त रहेगे। स्‍नेह यात्रा के समुचित संचालन, विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं के लिएविभिन्‍न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त कर स्‍थानीय स्‍तर पर व्‍यवस्‍थाएंसुनिश्चित करने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा दायित्‍व सौंपे गए है। संपूर्ण स्‍नेहयात्रा के प्रभारी जिला पंचायत सीईओ रहेगे। यात्रा से संबंधित विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं कादायित्‍व जिला समन्‍वयक जन अभि‍यान परिषद के समन्‍वय से किया जाएगा।
इस स्‍नेह यात्रा में महामण्‍डलेश्‍वर श्री सुरेशानन्‍दजी शास्‍त्री, संत लक्षानन्‍द जीमहाराज, पंडित मथूरालाल जी पंडा, श्री राजनाथ जी महाराज, श्री गणेशदास जी महाराज, श्रीकालीदास जी महाराज, श्री गोविंद उपाध्‍याय, श्री रमेश तिवारी, पं.महेश पाराशर, पं.नरेन्‍द्रशर्मा, पं.अतुल पाराशर, पं.गिरीराज जी, पं. जुगनु गुरू महाराज, पं.घनश्‍याम महाराज आदि संतविशेष रूप से स्‍नेह यात्रा में भाग लें रहे है। स्‍नेह यात्रा के दौरान विभिन्‍न गावों में रक्षासुत्रबंधन, समाजजनों से भेट, जनसंवाद एवं शांति पाठ की गतिविधियां आयोजित की जावेगी।स्‍नेह यात्रा आज 17 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे चिकली ब्‍लाक से प्रारंभ होकर नाली,रामपुरा, मजिरीया, बारवडिया, अमरपुरा, चंद्रपुरा, भदाना, पगारा बुजुर्ग होते हुए शाम 7.40 बजेकुंडालिया खुर्द पहुच कर, भोजन एवं रात्रि विश्राम होगा। स्‍नेह यात्रा 18 अगस्‍त को प्रात: 9
बजे कुण्‍डालिया बुजुर्ग, से प्रारंभ होकर गुगलकुआ, दंतलई, बिलवास, गोठडा, बंजारी खुर्द,गफार्डा, खेडा बाराजी, धाकडखेडी, होते हुए शाम 7.40 बजे सुवासरा खुर्द एवं रात्रि 8 बजेनरवाली पहुचंकर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 19 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे नरवाली सेप्रारंभ होकर तिलसावरा, पालरी, चमलेश्‍वर, कोटडी खुर्द, ढोढर, गोपालपुरा, बुरावन, बासनिया,पलासिया होते हुवे शाम 7.30 बजे कंजार्डा एवं रात्रि 8 बजे डीकेन पहुंचकर , रात्रि विश्राम
करेगी।
जावद क्षेत्र में स्‍नेह यात्रा का रूट:- जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में 20 अगस्‍त को प्रात: 9बजे डीकेन से स्‍नेह यात्रा प्रांरभ होकर जेतपुरा, पाडलिया, रतनगढ, उमर, जेतलिया, बाणदा,डाबी, जगपुर से रात्रि 7.40 बजे बोराकुडी होते हुए रात्रि 8 बजे सुजानपुरा पहुचकर रात्रि विश्रामकरेगी।

स्‍नेह यात्रा 21 अगस्‍त को प्रात:9 बजे सुजानपुरा से प्रारंभ होकर कनकपुरा, नया पराना, पांडुपुडी, डूंगरिया,ताल, प्रेमपुरा, परलाई, डूंगरपुर, से 7.40 बजे टिमरिया होते हुए रात्रि 8 बजे दौलतपुरा पहुंच कर रात्रि विश्रामकरेगी। स्‍नेह यात्रा 22 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे दौलतपुरा से प्रारंभ होकर आंबा, माता का खेडा, मनोहरपुरा,देवपुरिया, माना, कानौड, नयागाव, कौज्‍या, होते हुए शाम 7.40 बजे रूपपुरिया व रात्रि 8 बजे रामपुरियापहुचं कर रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा 23 अगस्‍त को प्रात: 9 बजे रामपुरिया से प्रारंभ होकर परिछा, डोराई,
सांडा, जाट, अरतिया, दौलतपुरा किरता, बाघपुरा, माहुपुरा होते हुए शाम 7 बजे ग्‍यालियर खुर्द 8 बजे पानोली
पहुच कर रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा 24 अगस्‍त को प्रात 9 बजे पानोली से प्रारंभ होकर महेन्‍द्री,जनकपुर, परवणी, मोरवन, निपानिया, नेवड, सरवानिया बोर, जावी, थडोली होते हुए शाम 7.30 बजेभादवामाता पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी।नीमच क्षेत्र में स्‍नेह यात्रा का रूट:- नीमच क्षेत्र में 25 अगस्‍त को प्रात 9 बजे भादवामाता से प्रारंभ होकर
सावन, आमलीखेडा, जवासा, बोरखेडी, गिरदौडा, जमुनिया खुर्द, जमुनिया कलां, पिपलिया बाग, झांझरवाडा होते
हुए शाम 7.45 बजे धामनिया एवं रात्रि 8 बजे सोनियाना पहुच कर रात्रि विश्राम करेगी। स्‍नेह यात्रा 26अगस्‍त को प्रात: 9 बजे सोनियाना से प्रारंभ होकर बमोरा, पावटी, कराडिया, हरनावदा, चीताखेडा, दलपतपुराहोते हुए 5 बजे अरनिया बोराना एवं शाम 5.30 बजे जीरन पहुंच कर स्‍नेह यात्रा का बाबा रामदेव मंदिरजीरन पर रक्षा सुत्र बंधन जनसंवाद, सहभोज, शांति पाठ के साथ यात्रा का समापन होगा।

=================

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली मदद सेंट्रीग कार्य कर आत्‍मनिर्भर बना राजेश

नीमच 16 अगस्‍त 2023, म.प्र.शासन व्‍दारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने
के लिए संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद, नीमच जिले के गांव सरवानिया
महाराज निवासी राजेश पिता भेरूलाल को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस
योजना का लाभ लेकर राजेश ने अपना स्‍वयं का सेंट्रींग कार्य स्‍थापित किया है और वह आर्थिक रूप से
अब आत्‍मनिर्भर भी बन गया है। सेंट्रींग कार्य का सफलतापूर्वक संचालन कर राजेश प्रतिमाह लगभग 20 से
25 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रहा है।
नीमच जिले के सरवानिया महाराज निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के राजेश को जब संत रविदास
स्‍वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय नीमच जाकर सेंटीग कार्य
व्‍यवसाय के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत किया। राजेश को संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत यूकों
बैंक सरवानिया महाराज से सेंट्रींग कार्य के लिए तीन लाख रूपये का ऋण मिला। इससे राजेश ने सेंट्रींग कार्य
प्रारंभ किया। उसका सेंट्रींग कार्य चल निकला और उसे प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये की आमदनी होने लगी
है। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। इस योजना से मिली मदद के लिए राजेश,प्रदेश सरकार
व मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्‍यवाद दे रहा है।

=======================

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने न्यायिक अधिकारीगणों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 16 अगस्‍त 2023,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक
सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 9 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक
अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित
समस्त श्रेणी के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। लोक अदालत को सफल
बनाने के लिए 16 अगस्त को प्रधान जिला न्यायाधीश, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री सुशात हुद्दार एवं सचिव जिला प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा जिले के
समस्त न्यायाधीशगणों के साथ ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से अध्यक्ष के विश्राम कक्ष में
बैठक आयोजित की गई। जिले के समस्त न्यायालयों द्वारा उक्त नेशनल लोक अदालत में
निराकरण हेतु विभिन्न प्रकृति के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये।
इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों से चर्चा में बताया, कि
लंबित प्रकरणों में समझौते की सम्भावना को देखते हुये पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किया
जावे। समझौता योग्य प्रकरणों में पेशी पर आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से
प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराये। संबंधित प्रकरणों में यदि
आवश्यक हो, तो तो प्रीसिटिंग मीटिंगो का आयोजन किया जावें। पक्षकारों के हितों को
प्राथमिकता दी जायें।
बैठक में जिला एवं तहसील मुख्यालय से समस्त न्यायाधीशगणों ने सहभागिता की।
उल्लेखनीय है, कि 9 सितम्बर 2003 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला
मुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद ए रामपुरा में भी किया जा रहा है।

====================

भारत रत्न अटल जी को विधायक श्री परिहार ने अर्पित की पुष्पांजलि
नीमच । 16 अगस्त / भाजपा के वरिष्ठ नेता देशपूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेई की 5 वी पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा भाजपा पदाधिकारीयो के साथ अपने निवास स्व अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह  राणावत, महामंत्री दारा सिंह यादव, संदीप पंवार,किशन  शर्मा, नवीन  खारोल, लोकेश चांगल, राजेश कसेरा रहे उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}