कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा के दलौदा आगमन पर स्वागत कर दिया ज्ञापन

************************
दलोदा (राजकुमार जैन) ।कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रमेश चंद्र शर्मा के दलौदा आगमन पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा एवं विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ दिनेश धनोतिया के नेतृत्व में स्वागत कर श्री शर्मा को कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन देकर विस्तृत जानकारी दी।स्थाई कर्मियों को सातवां वेतन मान ,सेवा में रहते कर्मी की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति देने बाबत, उद्यानिकी महाविद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मी की मांगों का निराकरण, जुलाई माह में 36 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को शासन द्वारा की घोषणा चौथा समय मान वेतनमान के आदेश शीघ्र कराने बाबत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय में वृद्धि की गई बह कार्य को देखते हुए बहुत कम है अतः मानदेय 15000 रूपए प्रति माह करने संबधी ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री बैरागी ने दिया, मैत्री / गोसेवक संघ के जिला अध्यक्ष के किशोर प्रजापत ने संघ की मांगों का ज्ञापन दिया ।जिसमें प्रमुख मांग पंचायत स्तर प्रशिक्षित किए गए सभी मैत्री कार्यकर्ता को शासन की ओर से निश्चित मानदेय का प्रावधान किया जावे। सातवें वेतन मान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे।कर्मचारी संघ के कार्यालयीन सचिव दिनेश परमार ,रमेश चंद्र सांसरी, डॉक्टर अंकित पांडेय उद्यानिकी महाविद्यालय,भाटी जी ,मोतीलाल चौहान, कारूसिंह पंवार ,प्रह्लाद पाटीदार,रमेश चौहान थे।