समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 अगस्त 2025 सोमवार

/////////////////////////////////////
आयुष्मान वय वंदना कार्ड शुभारंभ 25 अगस्त को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
रतलाम 24 अगस्त 2025/प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल फाऊंडेशन संस्था जबलपुर में 25 अगस्त 2025 को दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा।
रतलाम जिले में जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग हॉस्टल पर दोपहर 2:30 बजे से राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि 08 लाख आयुष्मान वय वंदना पी.वी.सी. कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, स्मार्ट चैट बोट (आयुष्मान सखी) का शुभारंभ, स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत एक करोड़ स्क्रीनिंग की पूर्णता की उपलब्धि की घोषणा, आशाओं से सीधा संवाद” पहल का शुभारंभ, गर्भावस्था पोषण पर आधारित प्रचार प्रसार सामग्री पोस्टर एवं नवीन एनसीपी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड का शुभारंभ आदि गतिविधियां राज्य स्तर से की जाएगी।
============
रेडक्रास सोसायटी के सभापति, उपसभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को
रतलाम 24 अगस्त 2025/शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा रतलाम के जिला शाखा कार्यकारिणी समिति में सभापति, उपसभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 को सम्पन्न होगी।
निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों से नामांकन पत्र 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किए जाऐगें। प्राप्त नामांकन पत्रो की संवीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 12:15 बजे तक की जाएगी। नाम वापसी हेतु आवेदन दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक दिया जा सकता है। मतदान दोपहर 01:30 बजे से 04:00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के पश्चात की जाएगी। तत्पश्चात मतगणना परिणाम घोषित किए जाएगें।
सभी मतदाताओं/रेडक्रॉस सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना पहचान परिचय पत्र/आधार कार्ड के साथ आमसभा की बैठक में उपस्थित रहें।
=============
फोटो खिंचवाने के दौरान नदी में गिरी युवती की सर्चिंग जारी

रतलाम 24 अगस्त 2025/ गांव अंगेठी स्थित मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाने के दौरान 17 साल की काजल परिहार नदी में गिरी थी। युवती की सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एसपी श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर बद्री मंडलोई के साथ अभिषेक बैरागी, यश तोमर, दिनेश डाबी, रमन गुप्ता, धीरन मईडा, मनीष रजक, देवाराम चौधरी, जियाउर्रहमान, राहुल रायकवार, जितेंद्र, बापूसिंह, श्याम चौधरी,पप्पूलाल राव, रामसुख एसडीईआरएफ के 7 जवान एवं डी. आर. सी. जावरा से 8 जवान, कुल 16 जवानों को 4 टीम में विभाजित कर 2 बोट एवं 2 पैदल टीम द्वारा सर्चिंग कार्य किया जा रहा है।
चूंकि नदी के तट पर अन्य छोटे नालों का बहाव होता है, इसलिए पैदल चल कर भी सर्चिंग किया जा रहा है।
अभी तक सर्च किया गया क्षेत्र- अंगीठी कुशलगढ़ से बडौदा ग्राम तक सर्चिंग दोनों साइड में पैदल एवं ग्रामीणों के द्वारा जगह बताई गई वहां पर भी बोट के माध्यम से की गई थी आज नयागांव के स्टाफ डेम से बड़ौदा तक बोट के माध्यम से दोनों साइड में सर्चिंग की गई एवं स्टाफ डेम नया गांव से हसन पालिया तक दोनों साइड में सर्चिंग की गई घटना स्थल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर का एरिया नदी के दोनों साइड में सर्चिंग की गई । सर्चिंग कार्य निरंतर जारी है।
============
पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 22.13 मि.मी. वर्षा दर्ज
रतलाम 24 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 22.13 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 14 मि.मी., जावरा में 6 मि.मी., ताल में 5 मि.मी., पिपलोदा में 13 मि.मी, बाजना में 27 मि.मी., रतलाम में 14 मि.मी., रावटी में 51 मि.मी और सैलाना में 47 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 812.75 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।
==============
पैरालीगल वालेंटियर्स का ओरियेंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रतलाम 24 अगस्त 2025/प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2025 को पैरालीगल वालेंटियर्स की प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से ए. डी. आर. सेंटर जिला न्यायालय परिसर रतलाम में किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अध्यक्ष एवं विशेष न्यायाधीश श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष एवं विशेष न्यायाधीश को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी नवीन चयनित पैरालीगल वालेंटियर को उनके नये नाम अधिकार मित्र होने से चयनित होने की शुभकामनाएं दी एवं सभी को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि पीएलव्ही न्याय को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करने में अहम भूमिका निभाते है। अधिकार मित्र के बारे में बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग के अधिकारों का हनन होने से बचाने वाला अधिकार मित्र कहलाता है।
न्यायाधीश श्री चुण्डावत द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि पीएलव्ही प्रत्येक ग्राम से लेकर शहरी क्षेत्र तक न्यायालयीन प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार करते है और नालसा एवं सालसा के मंशानुसार कार्य भी करने में मदद करते हैं।
नीरज पवैया सचिव/न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समस्त पीएलव्ही के लिए निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी जावे जिससे कि आमजन लोक अदालत में अपने- अपने प्रकरणों को राजीनामा हेतु पेश कर सके और समय एवं पैसा की बचत कर लाभ उठा सके।
साथ ही बताया कि लोक अदालत में जो प्रकरण निराकृत होता है तो उसकी कोई अपील नहीं होती और कोर्ट फीस भी वापिस मिल जाती है। उक्त ओरियेंटेशन प्रशिक्षण में पुराने पीएलव्ही द्वारा सचिव महोदय को अपनी समस्याओं के बारे में बताया, जिनका निराकरण किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा माननीय राज्य प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के बारे में बताया कि उक्त कार्यक्रम 15 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक जारी है, जिसमें समस्त पीएलव्ही अपनी-अपनी भागीदारी निभा सकते हैं और शासकीय स्थल पर पौधा रोपण कार्यक्रम करवा सकते हैं। सभी रोपित किये गये पौधों को निसर्ग एप में अपलोड जरूर करे। उक्त प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय के पीएलव्ही भौतिक रूप से ए. डी. आर. सेंटर एवं तहसील न्यायालय एवं तीनों जेल पैरालीगल वालेंटियर्स संबंधित जेल एवं तहसील न्यायालय जावरा, आलोट एवं सैलाना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।