श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गरोठ भारत विकास परिषद व बीआरसी में आजादी पर्व धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया

************************
भाविप अध्यक्ष डाक्टर संजय पंजाबी ने किया ध्वजारोहण
गरोठ– 77 वा स्वतंत्रता दिवस श्री साईं विद्या निकेतन हाई स्कूल गरोठ में धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
भारत विकास परिषद शाखा गरोठ के सभी सम्मानीय सदस्य ध्वजारोहण हेतु उपस्थित रहे ,परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर संजय पंजाबी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य नरेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी अभिनव ,आर एस सेठिया, अरुण गुप्ते महेश चौधरी महेंद्र जैन, कैलाश चौधरी, राजेश चौधरी, शरद चौधरी ,राधेश्याम विश्वकर्मा , सुरेश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल महेंद्र शर्मा, पवन मोदी , महेंद्र चौधरी, कैलाश घड़ियां, सुरेश मान्दलिया प्रेम नारायण दानगढ़, डॉ दीपक राय के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस अवसर संचालक प्रवीण गुप्ते प्राचार्य श्रीमती जया गुप्ते, व्यवस्थापक नितेश मालवीय , सईद मंसूरी, अनिल पाटीदार , कृष्ण गोपाल धनोतिया, श्रीमती पूर्णिमा द्विवेदी, चेतना मोदी, सरिता तिवारी, रुचिता साठे, हेमलता ग्वाला, आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, तथा भारत विकास परिषद द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बीआरसी कार्यालय में बीआरसी शेखर वधवा ने किया झंडावंदन किया
वही आजादी पर्व के पावन अवसर पर बीआरसी गरोठ में बीआरसी शेखर वधवा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर नेपाल सिंह तोमर बीएससी, बीएससी संगीता शर्मा, जन शिक्षक अशोक व्यास ज्ञानचंद व्यास बाबूलाल प्रजापति, बालूराम जी रामगोपाल राठौर कमलेश अलावा, दिनेश कोटवाल आदि उपस्थित रहे।