भदाना में 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया!

भदाना:- (विनोद धनोतिया) आज ग्राम भदाना के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम प्रभात फेरी ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंची वहा ग्राम पंचायत में सरपंच मानसिंह रावत ने एवम् शाला भवन पर कक्षा 10 वी उत्कृष्ट छात्रा प्रियल मजावदीया धोजारोहण किया! कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती जी महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकम प्रारंभ किया! स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों रंगारंग प्रस्तुतियां दी, आजादी में शहीद हुए देश के जवानों को याद किया! कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया, गत वर्ष कक्षा 10 में 82.80% अंक प्राप्त करने पर कुमारी प्रियल अशोक मजावदीया को ग्राम पंचायत सरपंच अतिथियों द्वारा चांदी का सिक्का व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर सरपंच मान सिंह रावत पत्रकार विनोद धनोतिया समाजसेवी सुरेश मारू मानसिंह रावत दिनेश गरासिया पंचायत सचिव मुकेश गंगवाल पप्पूलाल रावत कवरलाल रावत शिक्षक युवराज सिंह चौहान रामनिवास मेहरा अर्जुन गोगलिया दिलीप मीणा नागेश कुमार हजारीलाल रावत श्रीमती रवीना बैरागी एवम् अनेक गणमान्य नागरिक ग्रामवासी उपस्थित थे!