स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

********”””************”
सीतामऊ। आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर व्यवस्थाओ कि प्रारंभिक तैयारियां विकासखंड स्तरीय आयोजन स्थल श्री राम विद्यालय मैदान परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले द्वारा व्यवस्थाओं का अवलोकन कर पुख्ता किया गया।, व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम की गतिविधियों के विषय मे सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा भी सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग से आवश्यक विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव भी दिए,
इस अवसर पर नायब तहसीलदार नीलेश पटेल सीतामऊ मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन राय माथुर, वरिष्ठ शिक्षक नारायण हरगोड़, श्री राम विद्यालय प्राचार्य रंजन पांडे, शा कन्या वि. प्राचार्य राजीव त्रिपाठी ,नप लेखापाल भुवानी राम मालवीय प्रशासनिक अमला तथा नपं दरोगा व स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।