
********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:- नगर में आज हिंदू महासभा के तत्वाधान में शाम को 4:00 बजे पटवा मांगलिक भवन से बैंड बाजा डीजे के साथ हाथों में भगवा झंडे लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता महिला पुरुष एवं बच्चे जुलूस में पधारे एवं इंदौर से पधारे राष्ट्रीय कवि श्री मुकेश जी मोलवा इंदौर व प्रसिद्ध कथा वाचक शामगढ़ से पधारी सुश्री अर्पणा नागदा रथ मैं सवार होकर बस स्टैंड होते हुए सदर बाजार नीम चौक रंगारा लोहार मोहल्ला मालवीय मोहल्ला ब्राह्मण मोहल्ले होत हुए बस स्टैंड पर पहुंची जहां नगर में हिंदू महासभा के प्रचारक मुकेश मोलवा एवं अर्पणा नागदा का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद भव्य सभा पटवा मांगलिक पर आयोजित की गई जहां पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं एवं महासभा में हिंदुओं को जागृत करने के लिए वह सभी धर्म के लोगों को एकजुट होने के लिए प्रवचन दिए गए एवं कहां की भारत का हर नागरिक भारतीय हैं। वह हिंदू को हर जगह जागृत रहना चाहिए ,क्योंकि भारत पर पहले अन्य शासको द्वारा कई वर्षों से राज्य किया गया जो आज दिन तक भुगतना पड़ रहा है इसीलिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए ना की जाति धर्म के चक्कर में करना चाहिए। एवं हिंदू समाज के हर कार्यकर्ताओं को समय-समय पर धार्मिक कार्य करना चाहिए क्योंकि समाज के हर व्यक्ति को हिंदू के प्रति जागृत रहे कार्यक्रम हिंदू महा पंचायत कुकड़ेश्वर द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है कार्यक्रम के पश्चात सभी हिंदू कार्यकर्ताओं का भोजन पटवा मांगलिक भवन में रखा गया था।